{"_id":"68c65b90281d44f5000323ca","slug":"meerut-they-took-me-to-a-hotel-in-the-name-of-getting-a-loan-gang-raped-me-the-married-woman-cried-bitter-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: 'मुझे लोन दिलाने के नाम पर एक होटल में ले गए, सामूहिक दुष्कर्म किया', फूट-फूटकर रोई विवाहिता; एक पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: 'मुझे लोन दिलाने के नाम पर एक होटल में ले गए, सामूहिक दुष्कर्म किया', फूट-फूटकर रोई विवाहिता; एक पकड़ा
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:37 AM IST
विज्ञापन
सार
बहसूमा निवासी विवाहिता को किसी काम के लिए पैसे की जरूरत थी। गांव के ही एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे फंसाया और होटल में बुलाकर गलत काम किया। पुलिस दूसरी आरोपी की भी तलाश कर रही है।

सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
बहसूमा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला को मकान पर लोन दिलाने का झांसा देकर दो लोगों ने होटल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। शिकायत पर पुलिस ने दुष्यंत और साकिब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। आरोपी दुष्यंत को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। साकिब को पुलिस तलाश कर रही है।

Trending Videos
क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया उसे किसी काम के लिए ऋण की आवश्यकता थी। इसी बीच उसकी मुलाकात गांव निवासी साकिब ने रामराज निवासी दुष्यंत से कराई। दुष्यंत की रामराज में सुनार की दुकान है। आरोप है कि 31 अगस्त को साकिब और दुष्यंत ने लोन दिलाने के नाम पर उसे बाईपास स्थित होटल में ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों ने घटना के बारे में बताने पर पति को जान से मारने की धमकी दी थी। भयभीत पीड़िता कई दिन तक खामोश रही। शुक्रवार रात हिम्मत कर उसने पति को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दुष्यंत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सीओ मवाना संजय जायसवाल ने बताया कि आरोपी साकिब की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा सभी तथ्यों की जांच गहनता से की जा रही है।