सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Prostitution busted: Used to send photos of girls on WhatsApp, then used to call customers

देह व्यापार का भंडाफोड़: व्हॉट्सएप पर होती थी लड़कियों की नुमाइश, फिर बुलाते थे ग्राहक, लेते थे इतने रुपये

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Sun, 14 Sep 2025 10:44 AM IST
विज्ञापन
सार

Meerut News: गढ़ रोड पर सम्राट शॉपिंग कॉम्पलेक्स में सिविल लाइन सीओ के साथ पुलिस ने छापा मार दिया। यहां से आपत्तिजनक सामग्री मिली। महिलाओं को पूछताछ के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। 

Prostitution busted: Used to send photos of girls on WhatsApp, then used to call customers
आरोपी युवतियों-महिलाओं को थाने लाई पुलिस। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गढ़ रोड पर सम्राट हेवेंस होटल के सामने कॉम्पलेक्स में कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का शनिवार को पुलिस ने भंड़ाफोड़ कर दिया। सीओ सिविल लाइन के साथ नौचंदी और मेडिकल थाना पुलिस ने कार्रवाई के दौरान महिला समेत दो संचालक और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। यहां आठ महिलाओं से देह व्यापार कराया जा रहा था। पूछताछ के बाद इन सभी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री और पांच मोबाइल कब्जे में लिए हैं।
loader
Trending Videos

 

सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि कॉम्पलेक्स में तृतीय तल पर कंप्यूटर सेंटर की आड़ में स्पा सेंटर चलाकर देह व्यापार कराने की सूचना मिली थी। इस पर नौचंदी और मेडिकल थाना पुलिस को साथ लेकर छापा मारा गया। सेंटर में मौजूद लोगों में पुलिस को देखते ही अफरातफरी मच गई। 
पुलिस ने नौ महिलाओं और चार पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया। नौचंदी थाने ले जाकर सभी से पूछताछ की गई। इसमें सामने आया कि पंजाब के फिरोजपुर जिले के टूंडी बाजार निवासी राजवीर सिंह और परतापुर के बिजली बंबा बाईपास निवासी आसमा सचदेवा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करा रहे थे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

यहां से ग्राहक साकलम निवासी मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर, नवाजिश निवासी शास्त्रीनगर थाना नौचंदी और माज निवासी जाकिर कॉलोनी थाना लोहियानगर भी पकड़े गए। पुलिस ने राजवीर, आसमा और तीनों ग्राहकों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम और धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। रविवार को पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
 

व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर उपलब्ध कराते थे महिलाएं
सीओ के मुताबिक जांच में सामने आया है कि ये लोग ऑनलाइन व्हाट्सएप आदि के जरिये महिलाओं के फोटो भेजकर ग्राहकों को सेंटर पर बुलाते थे। ग्राहकों की पसंद के अनुसार 1500 से दो हजार रुपये में महिलाएं उपलब्ध कराई जा रही थीं। इसके अलावा बुकिंग कर भी ग्राहकों के पास उनके ठिकानों पर महिलाओं को भेजा जाता था। इसके लिए चार से पांच हजार रुपये तक वसूले जाते थे।
बृहस्पतिवार को कबाड़ी बाजार में पकड़ा था देह व्यापार
ब्रह्मपुरी क्षेत्र के कबाड़ी बाजार में बृहस्पतिवार को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देश पर 40 सदस्यीय टीम ने देह व्यापार पकड़ा था। चार कोठा संचालिका, चार दलाल और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया था। यहां 17 महिलाओं से देह व्यापार कराया जा रहा था। इस मामले में ब्रह्मपुरी पुलिस की भूमिका संदिग्ध मानते हुए एसएसपी ने विभागीय जांच शुरू कराई है।

 

ब्लैकमेलिंग की भी की जा रही जांच
ग्राहकों की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने की बात भी सामने आई है। हालांकि अभी इस संबंध में किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। इस संबंध में आरोपियों के मोबाइल आदि की जांच की जा रही है। आरोप सही मिले तो पुलिस पीड़ितों को बुलाकर उनके बयान दर्ज करेगी।
 

बचने के लिए स्पा सेंटर का बैनर फाड़ा
बताया जा रहा है कि इन दुकानों में पहले कंप्यूटर सेंटर संचालित होता था। अफेबल डिजाइंस कंपनीज का बैनर सेंटर पर लगा था। पहले इसके ऊपर ही मैजिक टच स्पा सेंटर का बैनर लगाया गया था। बाद में किसी को शक न हो और पकड़े जाने के डर से इस बैनर को फाड़ दिया गया। इससे बाहर से देखने वाले इसे कंप्यूटर सेंटर समझते थे। आसपास के लोगों को संदिग्ध गतिविधियों को लेकर शक होता था। इसी के चलते पुलिस से शिकायत की गई थी।

ये भी देखें...
Meerut News: पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए मेरठ से दूसरी खेप रवाना, 15 मीट्रिक टन राहत सामग्री भेजी गई    
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed