{"_id":"68c664c3b8db01e61506abc6","slug":"illegal-telephone-exchange-5th-7th-educated-people-and-working-engineers-putting-the-country-in-danger-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अवैध टेलीफोन एक्सचेंज: पढ़े-लिखे पांचवीं-सातवीं और काम इंजीनियरों वाले, 200 सिमकार्ड से खतरे में डाला देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अवैध टेलीफोन एक्सचेंज: पढ़े-लिखे पांचवीं-सातवीं और काम इंजीनियरों वाले, 200 सिमकार्ड से खतरे में डाला देश
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:16 PM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: पुलिस ने मवाना में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज पकड़ा और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन लोगों ने गूगल और यूट्यूब पर देखकर ये काम सीखा था। इससे ये लोग राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रहे थे।

गिरफ्तार तीनों आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सर्विलांस टीम और मवाना थाना पुलिस ने शनिवार देर रात अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। 5वीं पास आशिक और उसका भाई 7वीं पास इस्लाम, एमसीए की पढ़ाई कर चुके गुफरान के साथ मिलकर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे थे। इससे राजस्व का नुकसान हो रहा था और देश के लिए भी खतरा था।

Trending Videos
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी तीनों आरोपियों ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज की खबरें पढ़कर गूगल और यूट्यूब की मदद से जानकारी प्राप्त की। फर्जीवाड़ा करने के लिए फर्जी सिमकार्ड, मोबाइल, लैपटॉप और इंटरनेट में अन्य टूल की व्यवस्था की गई। यह सब व्यवस्थाएं टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों से जुड़कर की गई। सिमबॉक्स ऑनलाइन मंगवाया। फर्जी नाम पते पर सिमकार्ड खरीदकर अलग-अलग काम के लिए इंटरनेट का प्रयोग किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी सिमबॉक्स, वाईफाई राउटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन व सैकड़ों सिम कार्ड का प्रयोग कर अंतरराष्ट्रीय वीआईओपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) कॉल्स को लोकल मोबाइल कॉल्स में परिवर्तित कर वास्तविक कॉलर आईडी छिपाते थे। इन फर्जी कॉल्स का उपयोग कर साइबर ठगी से पैसा कमाते थे। एसएसपी के निर्देश पर सर्विलांस टीम इन पर नजर रख रही थी। शनिवार रात आरोपियों को ईदगाह पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चार सिम बॉक्स, 200 से अधिक सिमकार्ड, एक लैपटॉप, एक वाईफाई राउटर और एक मोबाइल बरामद किया है।