Meerut: कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहा था स्पा सेंटर, पुलिस छापेमारी में 8 युवतियाें समेत 12 लोग हिरासत में
मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में कंप्यूटर सेंटर की आड़ में अवैध स्पा सेंटर चल रहा था। पुलिस ने छापा मारकर 8 युवतियों समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंचे और जांच की।

विस्तार
मेरठ में नौचंदी थाना क्षेत्र की गढ़ रोड पर स्थित सम्राट हेवेन्स होटल के ठीक सामने बने सम्राट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया। यहां कंप्यूटर सेंटर के नाम पर अवैध स्पा सेंटर संचालित किया जा रहा था। सूचना पर नौचंदी थाना पुलिस और मेडिकल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारते हुए मौके से 12 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें आठ युवतियां और चार युवक शामिल हैं।


सूत्रों के मुताबिक, एफेबल डिजाइन्स कंपनीज़ नाम से संचालित इस कंप्यूटर सेंटर में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। क्षेत्रवासियों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी थी कि यहां अक्सर अज्ञात युवक-युवतियों का आना-जाना रहता है। शुक्रवार को पुलिस ने जब अचानक छापा मारा तो हड़कंप मच गया। मौके से मिले सामान और दस्तावेज़ यह साबित कर रहे थे कि यहां कंप्यूटर ट्रेनिंग के नाम पर धंधा कुछ और ही चल रहा था।
यह भी पढ़ें: Meerut News: 18 माह से कबाड़ी बाजार में चल रहा था देह व्यापार, 9 आरोपी गिरफ्तार; जांच के घेरे में थानेदार

छापेमारी के दौरान सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कॉम्प्लेक्स की अन्य मंजिलों पर जाकर भी तलाशी ली। शुरुआती जांच में सामने आया कि सेंटर में कोई कंप्यूटर संबंधी गतिविधि नहीं हो रही थी, बल्कि कमरे को स्पा और मसाज सेंटर के रूप में तैयार किया गया था।

पुलिस ने सभी युवतियों और युवकों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही कॉम्प्लेक्स के मालिक और किरायेदारों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह नेटवर्क केवल मेरठ तक सीमित नहीं हो सकता, बल्कि इसके तार अन्य शहरों से भी जुड़े हो सकते हैं।

स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई पर राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि कंप्यूटर सेंटर की आड़ में ऐसा धंधा चलना पूरे क्षेत्र की छवि खराब कर रहा था। अब पुलिस की कार्रवाई से यह संदेश जाएगा कि मेरठ में इस तरह के अवैध कारोबार को बख्शा नहीं जाएगा।