{"_id":"686b747d51f3f6d461049f66","slug":"upsc-nda-na-cds-2025-correction-window-open-edit-your-application-by-july-9-details-here-2025-07-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UPSC NDA CDS 2025: यूपीएससी ने खोली एनडीए, एनए और सीडीएस की करेक्शन विंडो; नौ जुलाई तक सुधारें फॉर्म","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
UPSC NDA CDS 2025: यूपीएससी ने खोली एनडीए, एनए और सीडीएस की करेक्शन विंडो; नौ जुलाई तक सुधारें फॉर्म
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवम गर्ग
Updated Mon, 07 Jul 2025 12:51 PM IST
विज्ञापन
सार
UPSC NDA NA CDS 2025: यूपीएससी ने एनडीए & एनए-II और सीडीएस-II 2025 परीक्षाओं के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार करने की करेक्शन विंडो 7 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक के लिए खोल दी है।

UPSC
- फोटो : Adobe Stock
विस्तार
UPSC NDA NA CDS Correction 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए एवं एनए-II और सीडीएस-II परीक्षा 2025 के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार करने का सुनहरा मौका दे दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे अब 7 जुलाई से 9 जुलाई 2025 रात 11:59 बजे तक अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।
इस सुधार सुविधा (Correction Window) को आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है। अगर आपने आवेदन करते समय किसी भी जानकारी में गलती कर दी है, तो अब उसे सही करने का मौका मिल गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
इस सुधार सुविधा (Correction Window) को आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है। अगर आपने आवेदन करते समय किसी भी जानकारी में गलती कर दी है, तो अब उसे सही करने का मौका मिल गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
NDA, NA II 2025 Vacancy Details: रिक्ति विवरण
एनडीए, एनए II परीक्षा 14 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 406 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। रिक्ति विवरण निम्न प्रकार है:
- आर्मी - 208 (10 महिला पद)
- नेवी - 42 (5 महिला पद)
- एयर फोर्स- फ्लाइंग - 92 (2 महिला पद)
- ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) - 18 (2 महिला पद)
- ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) - 10 (2 महिला पद)
- नेवल अकैडमी (NA) (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) - 36 (4 महिला पद)
UPSC CDS II 2025 Vacancy: 453 पदों पर होगी नियुक्ति
यूपीएससी सीडीएस II परीक्षा 14 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 453 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। रिक्ति विवरण निम्न प्रकार है:
- इंडियन मिलिट्री अकैडमी, देहरादून- 100 पद
- इंडियन नेवल अकैडमी, एझिमाला 26 पद
- एयर फोर्स अकैडमी, हैदराबाद- 32 पद
- ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई (SSC Men) - 276 पद
- ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई (SSC Women) - 19 पद
कैसे करें NDA/CDS 2025 फॉर्म में करेक्शन?
- सबसे पहले upsconline.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर ‘UPSC NDA & NA, CDS Exam II 2025 Correction Window’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म में जहां-जहां जरूरी हो, वहां सुधार करें।
- यदि सुधार के लिए शुल्क मांगा जाए तो ऑनलाइन फीस का भुगतान करें।
- अंत में सुधार सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।