{"_id":"686cfbdefe309cf30e0175b0","slug":"problems-of-teacher-sister-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"खुद को कर लिया घर में कैद: दहशत में हैं शिक्षिका बहनें, नहीं गईं स्कूल, खुद को कर लिया घर में कैद, यह है मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खुद को कर लिया घर में कैद: दहशत में हैं शिक्षिका बहनें, नहीं गईं स्कूल, खुद को कर लिया घर में कैद, यह है मामला
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 08 Jul 2025 04:37 PM IST
विज्ञापन
सार
7 जुलाई को पीड़ित बहनें दहशत में घर से नहीं निकलीं। उन्हें डर था कि आरोपी युवक कहीं फिर उनके साथ किसी घटना को अंजाम न दे दें। मगर अभी पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई।

छेड़खानी करने वालों को तलाश नहीं कर पाई पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के देहली गेट के संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले हाथी पुल पर 6 जुलाई को मुहर्रम के जुलूस के बीच शिक्षिका बहनों संग छेडख़ानी के आरोपी अभी पकड़े नहीं जा सके। वहीं दोनों बहनें दहशत में हैं। वह 7 जुलाई को स्कूल भी नहीं गईं। दोनों ने खुद को घर में कैद कर लिया है। पुलिस अभी तक छेड़खानी करने वालों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
विज्ञापन

Trending Videos
हाथी पुल के नीचे रहने वाले मुस्लिम परिवार की दो शिक्षिका बहनें 6 जुलाई को अपनी मां के साथ ताजिये का जुलूस देखने के लिए पुल के ऊपर आकर खड़ी थीं। तभी ऊपरकोट के सब्जी वाले का बेटा सलमान व उसके दस-पंद्रह साथी आए। जिन्होंने छेडख़ानी की। जब वे नीचे उतरकर भागीं तो उनका बुर्का तक खींच लिया। इसी बीच बचाव में आए बनियापाड़ा के कपिल यादव को बेरहमी से पीटकर पथराव तक कर दिया। साथ में गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में युवतियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं युवक की तहरीर को इसी मुकदमे में शामिल किया जा रहा है। घटना के बाद 7 जुलाई को पीड़ित बहनें दहशत में घर से नहीं निकलीं। उन्हें डर था कि आरोपी युवक कहीं फिर उनके साथ किसी घटना को अंजाम न दे दें। मगर अभी पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई। इस मामले में एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी के आधार पर कुछ के नाम पते भी उजागर किए जा रहे हैं। जल्द पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।