{"_id":"686cd8d03febbf19230c4d2b","slug":"samajwadi-chhatra-sabha-opposed-the-merger-of-schools-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: विद्यालय विलय को लेकर विरोध शुरू, सपा छात्र सभा ने कलेक्ट्रेट मैन गेट पर जड़ा ताला, प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: विद्यालय विलय को लेकर विरोध शुरू, सपा छात्र सभा ने कलेक्ट्रेट मैन गेट पर जड़ा ताला, प्रदर्शन
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 08 Jul 2025 02:07 PM IST
विज्ञापन
सार
अलीगढ़ जिले में 665 विद्यालय ऐसे हैं, जिसमें 50 से कम बच्चे पंजीकृत हैं। पहले चरण में 160, दूसरे चरण में 25 और तीसरे चरण में 280 विद्यालयों का दूसरे विद्यालयों में विलय हो चुका है।

कलेक्ट्रेट मैन गेट पर ताला जड़ते सपा छात्र सभा कार्यकर्ता
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
बेसिक शिक्षा विभाग के अलीगढ़ जिले में विद्यालयों के विलय होने पर अब राजनीतिक विरोध भी शुरू हो गया है। सपा छात्र सभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला मुख्यालय पर विद्यालयों के विलय का जमकर विरोध किया।
विज्ञापन

Trending Videos
सपा छात्र सभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इकट्ठा होकर थाना सिविल लाइन स्थित जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने वहां के मैन गेट पर ताला जड़ने की कोशिश की। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से उनकी नोक-झोंक भी हो गई। बताया जा रहा है कि गेट में ताला जड़ने के दौरान गेट का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने विद्यालयों के विलय का जमकर विरोध किया। गेट में ताला जड़ने के दौरान जमकर नारेबाजी हुई। वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों का प्रयास रहा कि गेट में ताला न लगाया जा सके। अलीगढ़ जिले में 665 विद्यालय ऐसे हैं, जिसमें 50 से कम बच्चे पंजीकृत हैं। पहले चरण में 160, दूसरे चरण में 25 और तीसरे चरण में 280 विद्यालयों का दूसरे विद्यालयों में विलय हो चुका है।