UPSC Recruitment: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! यूपीएससी ने 111 पदों पर निकाली भर्ती; जल्द करें आवेदन
UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने कुल 111 पदों पर भर्तियों की घोषणा की है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 1 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

विस्तार

इनमें असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर, डिप्टी कंट्रोलर ऑफ एक्सप्लोसिव, सिस्टम एनालिस्ट और असिस्टेंट इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं।
पदों का विवरण
- असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर– 66 पद
- डिप्टी कंट्रोलर ऑफ एक्सप्लोसिव– 18 पद
- जॉइंट असिस्टेंट डायरेक्टर– 13 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर– 9 पद
- असिस्टेंट लेजिस्लेटिव काउंसल– 4 पद
- सिस्टम एनालिस्ट– 1 पद
योग्यता और आयु सीमा
हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा निर्धारित की गई है। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं महिला, एससी, एसटी एवं PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है। फीस का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट क्रेडिट कार्ड, यूपीआई से किया जा सकता है।
और भी पढ़ें:- जेईई मेन सत्र 2 की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का आखिरी मौका, अभी करें दर्ज
UPSC Bharti 2025: कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर "UPSC Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉग इन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- फीस जमा करें और आवेदन सबमिट करें।
- फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।