UPSSSC: यूपी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 2410 अभ्यर्थी चयनित; 397 पदों पर होगी भर्ती
UPSSSC Homoeopathic Pharmacist Result: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। कुल 2410 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
विस्तार
UPSSSC Recruitment: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट मुख्य परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से अपने परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
इस परीक्षा के आधार पर कुल 2410 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन (DV) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2024 थी और मुख्य परीक्षा 2 फरवरी 2025 को आयोजित हुई थी। यह भर्ती अभियान कुल 397 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
यह अंतिम चयन परिणाम नहीं
आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभी घोषित किया गया परिणाम केवल अर्हता व अभिलेख परीक्षण (Document Verification) के लिए है। यह अंतिम चयन परिणाम नहीं है। इसलिए इस लिस्ट में नाम आने का मतलब यह नहीं है कि अभ्यर्थी को नियुक्ति मिल गई है। अंतिम चयन, दस्तावेज परीक्षण के बाद घोषित किया जाएगा।
16 सितंबर से DV
लिखित परीक्षा के स्कोर के आधार पर कुल 2410 अभ्यर्थियों को अर्हता/अभिलेख परीक्षण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह प्रक्रिया 16 सितंबर 2025 से आयोग कार्यालय में शुरू होगी। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे अपना रिजल्ट और कटऑफ अंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर “Results Segment” में देख सकते हैं।
ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं
- अब होमपेज पर, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट मेन्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- अब अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
- इसके बाद मुख्य परिणाम देखें और डाउनलोड कर लें।
- अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट ले लें।