UPSSSC: यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट मेडिसिन भर्ती मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, 1457 उम्मीदवार सफल घोषित
UPSSSC Junior Analyst Medicine Result: यूपीएसएसएससी ने जूनियर एनालिस्ट मेडिसिन भर्ती मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 361 पदों पर भर्ती के लिए 1457 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं। चयनितों का दस्तावेज सत्यापन 6 अक्तूबर को आयोग कार्यालय में होगा।
विस्तार
UPSSSC Junior Analyst Medicine Result 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कनिष्क विश्लेषक (औषधि) भर्ती की मुख्य परीक्षा का परिणाम आज, 23 सितंबर 2025 को जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करना होगा। यह परीक्षा 2 फरवरी 2025 को राज्यभर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
कितने पदों पर भर्ती होगी
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 361 रिक्तियों को भरा जाएगा। आयोग ने मुख्य परीक्षा के आधार पर कुल 1457 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है।
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी जानकारी
इन सफल अभ्यर्थियों के लिए अर्हता/अभिलेख सत्यापन का आयोजन 6 अक्तूबर 2025 को आयोग कार्यालय में किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट से जुड़ी सभी डिटेल्स और आगे की प्रक्रिया की ताजा अपडेट्स के लिए नियमित रूप से UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।
UPSSSC Junior Analyst Medicine Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर स्क्रॉल करें और ‘Important Announcement’ सेक्शन में जाएं।
- यहां ‘यूपी जूनियर एनालिस्ट मेडिसिन रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब लॉगिन पेज खुल जाएगा।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- सबमिट पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।