UPSSSC PET: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा कल से, परीक्षार्थियों के लिए चलाई गईं अतिरिक्त बसें और स्पेशल ट्रेनें
UPSSSC PET 2025 Exam: यूपी की बड़ी परीक्षाओं में शुमार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन 6 और 7 सितंबर को किया जाएगा। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें और स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गईं हैं।
विस्तार
UPSSSC PET 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 कल से शुरू होने जा रही है। यह परीक्षा 6 और 7 सितंबर को राज्य के 48 जिलों में आयोजित की जाएगी। हर दिन परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
एडमिट कार्ड के साथ जरूर लेकर जाएं फोटो आईडी
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मान्य फोटो आईडी, एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। आयोग ने PET 2025 का एडमिट कार्ड 1 सितंबर को जारी किया था। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे upsssc.gov.in पर जाकर पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि और लिंग की जानकारी भरकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की उम्मीद, पुख्ता इंतजाम
परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों और उनके परिजनों के आने की संभावना है। उम्मीदवारों की आवाजाही सुचारू रखने के लिए यूपी रोड़वेज की अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी।
बसों और ट्रेनों की विशेष व्यवस्था
उम्मीदवारों की आवाजाही सुचारू रखने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने 4 से 7 सितंबर तक अतिरिक्त बस सेवाओं का प्रबंध किया है। इस दौरान मुख्य और उप बस स्टैंडों पर निगरानी के लिए 16-16 कर्मचारियों की विशेष टीमें तैनात रहेंगी। कुल 292 अतिरिक्त बसें विभिन्न मार्गों पर चलाई जाएंगी ताकि परीक्षार्थी समय पर केंद्रों तक पहुंच सकें।
वहीं, रेलवे ने भी विशेष इंतजाम किए हैं। अभ्यर्थियों की यात्रा को सहज बनाने के लिए बलिया, मऊ, आज़मगढ़, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज को जोड़ने वाली विशेष ट्रेनें चलेंगी। ये ट्रेनें 5 सितंबर से लेकर परीक्षा के दिनों तक अलग-अलग अंतराल पर रवाना होंगी, ताकि यात्रियों की भीड़ को व्यवस्थित किया जा सके।
ग्रुप बी और सी भर्ती का पहला चरण
यह परीक्षा उत्तर प्रदेश सरकार में विभिन्न ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की सामान्य पात्रता तय करने के उद्देश्य से कराई जाती है। प्रश्नपत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनके कुल अंक 100 होंगे। हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग लागू होगी।