JSSC: स्पेशन टीचर के 3451 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि कल, जल्द करें पंजीकरण; जानें कौन भर सकता है फॉर्म
JSSC Special Teacher Recruitment 2025: स्पेशल सहायक शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल 13 जनवरी 2026 है। इस भर्ती के जरिए इंटरमीडिएट और स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षकों के 3451 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार पात्रता मानदंड नीचे जान सकते हैं।
विस्तार
JSSC Special Teacher Vacancy: झारखंड में सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम अपडेट है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से विशेष सहायक शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और कल यानी 13 जनवरी 2026 आवेदन की अंतिम तिथि है। ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं, उनके पास आवेदन करने के लिए बहुत कम समय बाकी है।
यह भर्ती झारखंड इंटरमीडिएट एवं स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के तहत की जा रही है। इसके माध्यम से राज्य के स्कूलों में विशेष शिक्षा से जुड़े कुल 3451 पदों को भरा जाना है।
आयोग ने साफ किया है कि इस भर्ती में पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आरक्षण का लाभ केवल झारखंड के मूल निवासियों को मिलेगा, जबकि अन्य राज्यों के उम्मीदवार सामान्य श्रेणी में ही आवेदन कर पाएंगे।
इंटरमीडिएट प्रशिक्षित विशेष सहायक शिक्षक: 2399 पद
इस श्रेणी के तहत 2399 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही किसी भी श्रेणी की दिव्यांगता में विशेष शिक्षा में डीएड किया होना अनिवार्य है। उम्मीदवार का भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) में पंजीकरण और झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) उत्तीर्ण होना भी जरूरी शर्तों में शामिल है। चयनित अभ्यर्थियों को इस पद पर 25,500 रुपये से 81,100 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
स्नातक प्रशिक्षित विशेष सहायक शिक्षक: 1052 पद
इसके अलावा आयोग स्नातक प्रशिक्षित विशेष सहायक शिक्षक के 1052 पदों पर भी भर्ती कर रहा है। इन पदों के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना जरूरी है। साथ ही विशेष शिक्षा में बीएड, RCI पंजीकरण और JTET पास होना अनिवार्य किया गया है। इस श्रेणी में चयन होने पर अभ्यर्थियों को 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक का वेतनमान दिया जाएगा।
आयु सीमा और शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम तय की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये, जबकि झारखंड राज्य के एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 रुपये शुल्क देना होगा। दिव्यांग उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
तुरंत करें आवेदन
क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख कल 13 जनवरी 2026 है, ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे देरी न करें और आज ही जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। अंतिम दिन वेबसाइट पर ट्रैफिक या तकनीकी दिक्कतों की वजह से आवेदन अटक सकता है, इसलिए समय रहते फॉर्म भरना ही समझदारी होगी।