Graphics Designing: 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट बेरोजगारों को ये फील्ड दे रहा जॉब, जानें इसमें कैसे लगेगी नौकरी
भारत समेत पूरी दुनिया में स्किल आधारित नौकरियों के लिए युवाओं की डिमांड काफी बढ़ी है। आज ग्रॉफिक डिजाइनिंग इंडस्ट्री ग्रॉफिक्स स्किल जानने वाले लाखों युवाओं की जरूरत है। अगर आप भी बेरोजगार हैं तो इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।
विस्तार
भारत समेत पूरी दुनिया में बेरोजगारों की संख्या काफी बढ़ गई है देश के हर राज्य में युवा नौकरी पाने के लिए परेशान हो रहे हैं। आज देश में सरकारी नौकरियों की किल्लत तो है ही, साथ ही प्राइवेट सेक्टर में भी लोगों को आसानी से नौकरी नहीं मिल रही। लेकिन इस दौरान स्किल आधारित नौकरियों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। भारत में ही बदलते हुए ट्रेंड के साथ आज ग्रॉफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग जैसी स्किल को काम जानने वाले युवाओं की डिमांड काफी बढ़ी है। इसलिए अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं या कम सैलरी की वजह से परेशान हैं और कोई नया जॉब खोज रहे हैं तो आपको आज ही ग्रॉफिक डिजाइन फील्ड में उतर जाना चाहिए। विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक आज डिजाइन सर्विसेज का ग्लोबल मार्केट तकरीबन 250 बिलियन डॉलर का है और इसमें ग्रॉफिक डिजाइन का हिस्सा तकरीबन 18 से 20 फीसदी यानी 43 से 44 बिलियन डॉलर का है। इसलिए यह फील्ड आपको एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी और करियर दे सकता है। वहीं सफलता डॉट कॉम ने भी युवाओं को ग्रॉफिक डिजाइनिंग सिखाने के लिए एक खास कोर्स की शुरुआत की है। आप इस लिंक Graphic Designing Course पर क्लिक करके इस खास कोर्स से जुड़ सकते हैं और बेहद ही कम पैसों में ग्रॉफिक डिजाइन सीखकर इसमें अपना करियर बना सकते हैं।
ये भी सीखें
डिजिटल मार्केटिंग
एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग
सुपर एडवांस डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक
क्रिएटिविटी के हिसाब से डिसाइड होगी सैलरी
क्रिएटिविटी के ऊपर चलने वाली ग्रॉफिक डिजाइनिंग की इंडस्ट्री में आपकी सैलरी आपके टैलेंट और आपकी क्रिएटिविटी के ऊपर निर्भर करेगी। ग्रॉफिक डिजाइन ऐसी इंडस्ट्री है जहां आप अपने टैलेंट के आधार पर किसी बड़ी कंपनी में नौकरी करके या फ्रीलांसर के तौर पर काम करके भी लाखों रुपये कमा सकते हैं। वर्तमान समय में भारत में एक ग्रॉफिक डिजाइनर को करियर की शुरुआत में एवरेज 2 से 3 लाख का पैकेज मिल जाता है। वहीं थोड़ा एक्सपीरियंस हो जाने के बाद ये आसानी से 5 से 6 लाख रुपए सालाना कमा सकते हैं।
कहां मिलेगी नौकरी
ग्रॉफिक डिजाइनिंग का काम जानने वाले लोगों की वेबसाइट, एडवरटाइजिंग एजेंसी, किताबें, पब्लिक रिलेशन, प्रोडक्ट डिजाइनिंग, फिल्म प्रोडक्शन, कंप्यूटर गेम्स डिजाइनिंग, पत्रिकाएं, पोस्टर्स, प्रोडक्ट पैकेजिंग, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और एनीमेशन समेत काफी जगहों पर डिमांड है और इन्हें यहां पर अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल रही है। वहीं थोड़ा काम सीखने के बाद आप प्रोडक्ट पैकेजिंग और प्रोडक्ट डिजाइनिंग, फिल्म प्रोडक्शन, कम्प्यूटर गेम्स डिजाइनिंग तथा अन्य कई जगहों पर भी काम हासिल कर सकते हैं।
सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी या डिजिटल मार्केटिंग, ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग जैसे फील्ड में करिअर बनाने की चाह रखने वाले युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त कई टेक्निकल कोर्सेज के साथ SSC GD, CTET तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी एक्सपर्ट और वर्षों के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्सेज चलाए जा रहे हैं। इसलिए अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए। जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करिअर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।