RPSC: निर्धारित तिथि पर होगी असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा) भर्ती परीक्षा, आयोग ने जारी किए प्रवेश-पत्र
RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा) भर्ती परीक्षा-2025 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा अपनी निर्धारित तिथि पर होगी।
विस्तार
RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा) भर्ती परीक्षा-2025 का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। परीक्षा के लिए पंजीकृत 92600 अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं।
आयोग सचिव ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय की एकलपीठ के स्थगन आदेश दिनांक 3 दिसंबर 2025 के विरूद्ध आयोग द्वारा खंडपीठ में दिनांक 4 दिसंबर 2025 को अपील दायर की गई थी।
इस पर 5 दिसंबर को हुई सुनवाई दौरान आयोग द्वारा पाठ्यक्रम जारी करने संबंधी तथ्य न्यायालय के समक्ष रखते हुए परीक्षा नियत समय पर कराए जाने की अनुमति हेतु प्रार्थना की गई थी, जिसे स्वीकार करते हुए खंडपीठ द्वारा परीक्षा कराए जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।
7 दिसंबर से होगी परीक्षा
परीक्षा अन्तर्गत राजस्थान का सामान्य ज्ञान (प्रश्न-पत्र प्रथम) की परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 से 02.00 बजे तक किया जाएगा। विभिन्न ऐच्छिक विषयों के प्रश्न-पत्रों की परीक्षा का आयोजन 8 से 20 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन दो पारियों में किया जाएगा।
प्रथम पारी (प्रश्न-पत्र प्रथम) का समय सुबह 9 से 12 बजे तक और द्वितीय पारी (प्रश्न-पत्र द्वितीय) का समय दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगा।