सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   UCO Bank Generalist and SO Recruitment 2026 for 173 posts; Apply at uco.bank.in till 2 Feb

UCO Bank Recruitment 2026: यूको बैंक में 93,960 रुपये मासिक वेतन वाली नौकरी, 173 पदों पर इस दिन तक करें आवेदन

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 14 Jan 2026 03:42 PM IST
विज्ञापन
सार

UCO Bank Recruitment 2026: यूको बैंक ने जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 173 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी, 2026 है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी नीचे पढ़ें...
 

UCO Bank Generalist and SO Recruitment 2026 for 173 posts; Apply at uco.bank.in till 2 Feb
UCO Bank - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UCO Bank Generalist and SO Recruitment 2026: यूको बैंक ने जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती जेएमजीएस-I (JMGS-I) और एमएमजीएस-II (MMGS-II) स्केल के तहत की जाएगी। इसके माध्यम से जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 173 पदों को भरा जाएगा। 

Trending Videos

2 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 2 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। स्नातक, सीए और इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के लोग इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं:

 

इवेंट तारीख
आवेदन शुरू 13 जनवरी 2026
आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2026
फीस भुगतान शुरू 13 जनवरी 2026
फीस भुगतान अंतिम तिथि 2 फरवरी 2026

 

विज्ञापन
विज्ञापन

यूको बैंक में किन पदों पर हो रही भर्ती?

इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 173 पदों को भरा जाएगा। रिक्ति विवरण इस प्रकार है:

 
पद का नाम स्केल पद
ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर JMGS-I 30
ट्रेजरी ऑफिसर MMGS-II 10
चार्टर्ड अकाउंटेंट JMGS-I 50
चार्टर्ड अकाउंटेंट MMGS-II 25
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर JMGS-I 5
डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर JMGS-I 3
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर JMGS-I 3
सॉफ्टवेयर डेवलपर JMGS-I 15
म्यूरेक्स डेवलपर JMGS-I 5
फिनैकल डेवलपर JMGS-I 5
क्लाउड इंजीनियर JMGS-I 3
एआई/एमएल इंजीनियर JMGS-I 2
डेटा एनालिस्ट JMGS-I 2
डेटा साइंटिस्ट JMGS-I 2
साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर JMGS-I 3
डेटा प्राइवेसी कंप्लायंस ऑफिसर JMGS-I 2
डेटा एनालिस्ट MMGS-II 3
डेटा साइंटिस्ट MMGS-II 3
डेटा इंजीनियर MMGS-II 2
कुल पद   173

 

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर (JMGS-I)

  • ग्रेजुएशन के साथ एमबीए/पीजीडीएम (फाइनेंस/इंटरनेशनल बिजनेस/ट्रेड फाइनेंस)। न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव अनिवार्य।


ट्रेजरी ऑफिसर (MMGS-II)

  • ग्रेजुएशन + एमबीए/पीजीडीएम। कम से कम 3 वर्ष का ट्रेजरी या बैंकिंग अनुभव जरूरी।


चार्टर्ड अकाउंटेंट

  • आईसीएआई (ICAI) से सीए पास। JMGS-I के लिए 1 वर्ष और MMGS-II के लिए 3 वर्ष का अनुभव जरूरी।


आईटी और टेक्निकल पद (JMGS-I)

  • बीटेक/बीई/एमसीए/एमएससी (आईटी या कंप्यूटर साइंस)। संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव आवश्यक।

 


  • डेटा से जुड़े पद (MMGS-II)
  • डेटा साइंस/आईटी/स्टैटिस्टिक्स में डिग्री और कम से कम 3 वर्ष का अनुभव जरूरी।

आयु सीमा (01 जनवरी 2026 के अनुसार)

  • JMGS-I: 20 से 30 वर्ष
  • MMGS-II: 22 से 35 वर्ष

एससी/एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) को 3 वर्ष और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

वेतनमान और भत्ते

चयनित उम्मीदवारों को पद और स्केल के अनुसार आकर्षक वेतनमान दिया जाएगा। यह वेतनमान बैंक के नियमानुसार वार्षिक वेतनवृद्धि (इंक्रीमेंट) के साथ लागू होगा।

जेएमजीएस-I (JMGS-I):
48,480 रुपये के बेसिक पे से शुरुआत होगी। इसके बाद 2,000 रुपये की दर से 7 वार्षिक वेतनवृद्धि, 2,340 रुपये की दर से 2 इंक्रीमेंट 2,680 रुपये की दर से 7 इंक्रीमेंट के साथ अधिकतम वेतन 85,920 रुपये तक पहुंचेगा।

एमएमजीएस-II (MMGS-II):
अधिकारियों को 64,820 रुपये के मूल वेतन से वेतनमान मिलेगा। इसके बाद 2,340 रुपये की दर से 1 वार्षिक वेतनवृद्धि और इसके बाद 2,680 रुपये की दर से 10 इंक्रीमेंट लागू होंगे और अधिकतम वेतन 93,960 रुपये तक होगा।

बेसिक पे के अतिरिक्त चयनित अभ्यर्थियों को बैंक नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), परिवहन भत्ता, चिकित्सा सुविधा और अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे।


आधिकारिक नोटिस देखें...

यूको बैंक भर्ती का फॉर्म कैसे भरें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uco.bank.in पर जाएं।
  • करियर (Career) सेक्शन में जाकर भर्ती विकल्प चुनें।
  • विज्ञापन संख्या HOHRMRECR2025-26COM-04 पर क्लिक करें।
  • नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • ऑनलाइन माध्यम से शुल्क जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट सुरक्षित रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed