{"_id":"5f6275638ebc3e32a82b87fe","slug":"according-to-research-in-australia-that-turmeric-can-effective-for-knee-pain","type":"story","status":"publish","title_hn":"अध्य्यन में दावा: जोड़ों के दर्द में हल्दी रामबाण, ऐसे करती है असर","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}}
अध्य्यन में दावा: जोड़ों के दर्द में हल्दी रामबाण, ऐसे करती है असर
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 17 Sep 2020 02:20 AM IST
विज्ञापन

हल्दी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
ऑस्ट्रेलिया स्थित तसमानिया यूनिवर्सिटी के हालिया अध्ययन में हल्दी को ऑस्टियोआर्थराइटिस यानी जोड़ों के इलाज में रामबाण बताया है। इसमें मौजूद ‘करक्युमिन’ दर्द में कमी लाने में बेहद कारगर साबित हो सकता है।
शोधकर्ताओं के मुताबिक, हल्दी ‘करक्युला लोंगा’ नामक पौधे की सूखी जड़ को पीसकर तैयार की जाती है। इसमें पाया जाने वाला ‘करक्युमिन’ नाम का पॉलीफेनॉल अपने संक्रमण और सूजन रोधी गुणों के लिए मशहूर है।
यही वजह है कि जो लोग नियमित रूप से हल्दी का सेवन करते हैं, उन्हें न सिर्फ जोड़ों में सूजन की शिकायत से निजात मिलती है, बल्कि दर्द का एहसास जगाने वाले सिग्नल भी ब्लॉक होते हैं।

Trending Videos
शोधकर्ताओं के मुताबिक, हल्दी ‘करक्युला लोंगा’ नामक पौधे की सूखी जड़ को पीसकर तैयार की जाती है। इसमें पाया जाने वाला ‘करक्युमिन’ नाम का पॉलीफेनॉल अपने संक्रमण और सूजन रोधी गुणों के लिए मशहूर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यही वजह है कि जो लोग नियमित रूप से हल्दी का सेवन करते हैं, उन्हें न सिर्फ जोड़ों में सूजन की शिकायत से निजात मिलती है, बल्कि दर्द का एहसास जगाने वाले सिग्नल भी ब्लॉक होते हैं।