सब्सक्राइब करें

कोरोना वायरस को लेकर WHO का डराने वाला खुलासा, इस खतरे की जताई आशंका

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Tue, 06 Oct 2020 10:57 AM IST
विज्ञापन
Coronavirus WHO says one in every 10 people in the world can be infected with covid 19
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। कई जगहों पर तो संक्रमण के मामले नहीं के बराबर आ रहे थे, लेकिन अब एक बार फिर उन जगहों पर संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। इस वायरस से दुनियाभर में अब तक तीन करोड़ 57 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 10 लाख 45 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के संक्रमण को लेकर एक डराने वाला खुलासा किया है। संगठन लीडर्स की एक विशेष बैठक में कहा गया है कि हो सकता है कि दुनिया में हर 10 में से एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इसका मतलब है दुनिया की कुल आबादी का एक हिस्सा खतरे में है। 

loader
Trending Videos
Coronavirus WHO says one in every 10 people in the world can be infected with covid 19
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

स्विट्जरलैंड के जेनेवा स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुख्यालय में हुई बैठक में संगठन ने कहा कि कोरोना संक्रमण का असली आंकड़ा 80 करोड़ के करीब हो सकता है जबकि अभी तक करीब साढ़े तीन करोड़ लोगों के ही संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कई विशेषज्ञ भी पहले से ही ये कह रहे हैं कि संक्रमण के पुष्ट मामलों की अपेक्षा संक्रमण का असली आंकड़ा कहीं अधिक हो सकता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Coronavirus WHO says one in every 10 people in the world can be infected with covid 19
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला पिछले साल चीन के वुहान में दर्ज किया गया था और तब से लेकर अब तक 10 महीने का वक्त बीत चुका है, लेकिन कोरोना का संक्रमण घटने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है। कुछ देशों में इसे रोकने के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे, लेकिन अब समय के साथ उसमें ढील दी गई है, जिसका नतीजा ये है कि महामारी की दूसरी लहर देखने को मिल रही है और संक्रमण की रफ्तार में काफी तेजी आ गई है। 

Coronavirus WHO says one in every 10 people in the world can be infected with covid 19
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

कोरोना के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका शीर्ष पर बना हुआ है। वहां 76 लाख 79 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा दो लाख के पार है। वहीं भारत की अगर बात करें तो यहां भी संक्रमितों की संख्या 66 लाख 85 हजार से अधिक हो गई है जबकि मृतकों की संख्या एक लाख के पार है और यह संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। हालांकि सुखद बात ये है कि यहां संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। यहां अब तक 56 लाख से अधिक लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। 

विज्ञापन
Coronavirus WHO says one in every 10 people in the world can be infected with covid 19
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल भारत को वैक्सीन मिल जाएगी। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य है कि अगले साल जुलाई तक 20-25 करोड़ नागरिकों को कोरोना का टीका लग जाए और इसके लिए वैक्सीन की 40-50 करोड़ डोज हासिल करने की योजना बनाई जा रही है।  

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed