सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Health & Fitness ›   Covid-19 Cases Rise in India Coronavirus New Variant Symptoms and Prevention

Covid-19: हर दिन के साथ देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, डॉक्टर से जानिए मरीजों की स्थिति और जरूरी सलाह

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Sun, 08 Jun 2025 05:10 PM IST
विज्ञापन
सार

कोविड डैशबोर्ड पर साझा किए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि पिछले 24 घंटे में ही 378 नई मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसमें से अकेले केरल में ही 144 लोगों को संक्रमित पाया गया है।

Covid-19 Cases Rise in India  Coronavirus New Variant Symptoms and Prevention
कोरोनावायरस अपडेट्स - फोटो : Adobe stock photos
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Covid-19 Updates In Hindi: पिछले दो-तीन हफ्तों में देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी उछाल आया है। 22 मई को कुल एक्टिव केस 257 थे जो देखते ही देखते 8 जून तक बढ़कर 6133 हो गए हैं।

loader
Trending Videos


कोविड डैशबोर्ड पर साझा किए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि पिछले 24 घंटे में ही 378 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसमें से अकेले केरल में ही 144 लोगों को संक्रमित पाया गया है, गुजरात में 105 और पश्चिम बंगाल में 71 लोग एक दिन के भीतर ही संक्रमण की चपेट में आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन






साझा किए गए डेटा से पता चलता है कोरोना संक्रमण से मरने वाले अधिकतर लोग 50 से अधिक उम्र के हैं और पहले से किसी न किसी प्रकार के गंभीर या क्रॉनिक बीमारियों का शिकार रहे हैं।

संक्रमण का शिकार कम उम्र के लोग भी हो रहे हैं हालांकि अच्छी बात है  कि ऐसे लोगों में गंभीर रोग विकसित होने का खतरा कम देखा जा रहा है। देशभर में बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सभी लोगों को बचाव के निरंतर उपाय करते रहने की सलाह दी है।


(दो साल में पहली बार एक्टिव केस 5000 से ऊपर, डॉक्टरों ने कहा इसे हल्के में लेने की न करें भूल)

Covid-19 Cases Rise in India  Coronavirus New Variant Symptoms and Prevention
कोरोना के कारण होने वाली दिक्कतें और मौत - फोटो : Freepik.com

कोरोना के इन आंकड़ों पर डालिए नजर

इस साल के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि 1 जनवरी से अब तक कोरोना से  6237 लोग संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं, पिछले 24 घंटे में ही 753 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। वहीं इस साल अब तक कोरोना के कारण 65 लोगों की मौत हुई है।

इस बीच नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) ने देश में कोरोनावायरस से हुई मौतों का आधिकारिक आंकड़ा जारी किया है। सीआरएस के मुताबिक, देश में 2021 में सबसे अधिक लोग कोविड से मारे गए थे, जबकि 2019 में कोविड से सबसे कम मौतें हुई थीं। 

  • भारत में कोविड से 2021 के मुकाबले 2022 में कोविड संक्रमण से लगभग 86.5 लाख मौतें दर्ज की गईं। 
  • यह मौतें 2021 में हुई 1.02 करोड़ मौतों से 15 फीसदी से भी अधिक कम हैं। 
  • सीआरएस के आंकड़ों के अनुसार, 2021 में देश भर में 1.02 करोड़ लोगों की मौतों के साथ मृतक संख्या में तेज उछाल दर्ज किया गया था।
  •  यह आंकड़ा 2020 में 81.1 लाख, 2019 में 76.4 लाख और 2018 में 69.5 लाख था।


(ये भी पढ़िए- कोरोना ने हृदय रोगों का बढ़ाया खतरा, हल्के स्तर का संक्रमण भी खतरनाक; अध्ययन में खुलासा)

Covid-19 Cases Rise in India  Coronavirus New Variant Symptoms and Prevention
कोविड 19 के मामले दिल्ली में - फोटो : Freepik.com

क्या कहते हैं डॉक्टर?

अमर उजाला से बातचीत में दिल्ली स्थित अस्पताल में इंटेंसिव केयर के डॉ विक्रमजीत सिंह बताते हैं,  कोविड-19 मामलों में लगातार हो रही वृद्धि चिंता का विषय जरूर है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है। यह वैरिएंट ओमिक्रॉन स्ट्रेन फैमिली का ही है, जिसके लक्षण अधिकतर लोगों में हल्के, कुछ लोगों में एसिम्टोमेटिक और आम जनता के लिए काफी हद तक हानिरहित है।

ये वायरस भी अन्य मौसमी श्वसन संक्रमणों की तरह व्यवहार कर रहा है, लोग आसानी से ठीक हो रहे हैं इसलिए आंकड़ों से बहुत ज्यादा डरने या चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

 

Covid-19 Cases Rise in India  Coronavirus New Variant Symptoms and Prevention
कोविड टेस्ट कब कराएं - फोटो : Freepik.com

सर्दी या खांसी जैसे लक्षणों को अनदेखा न करें

दिल्ली के अस्पतालों में स्थिति का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, जो लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं उनमें से अधिकतर आसानी से घर पर ही ठीक हो रहे हैं। चूंकि संक्रमण के मामलों में उछाल देखा जा रहा है इसलिए फ्लू, सर्दी या खांसी जैसे लक्षणों को अनदेखा न करें, इसका सही से इलाज कराएं। अगर 4-5 दिनों में लक्षणों से राहत न मिले तो डॉक्टर की सलाह पर कोविड का टेस्ट करा सकते हैं। 

संक्रमित हो जाएं तो क्या करें?

अगर आप संक्रमित हो भी जाते हैं तो भी घबराने की जरूरत नहीं है। मास्क पहनें और घर में आइसोलेशन के साथ लक्षणों को कम करने वाली सामान्य दवाएं डॉक्टर की सलाह पर लेते रहें। हमारे देश ने टीकाकरण और पहले से मौजूद संक्रमणों के जरिए मजबूत प्रतिरक्षा विकसित की है, इसलिए कोरोना अब उतना गंभीर और प्रभावी नहीं रहा है।

जिन लोगों को पहले से कोई क्रॉनिक बीमारी जैसे डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या हृदय रोग है उन्हें कोरोना से बचाव और संक्रमण की स्थिति में इलाज या अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता हो सकती है। हालांकि ऐसे मामले भी ज्यादा नहीं हैं।


-----------
नोट: 
यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed