सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Health & Fitness ›   India Leads In Living Donor Liver Transplants worldwide who need liver transplant

Liver Transplant: लिवर ट्रांसप्लांट में भारत नंबर वन, आखिर क्यों बढ़ रही है लिवर प्रत्यारोपण की जरूरत

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Sun, 23 Nov 2025 07:55 PM IST
सार

  • ग्लोबल ऑब्जर्वेटरी ऑन ऑर्गन डोनेशन एंड ट्रांसप्लांटेशन और नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन के आंकड़ों के अनुसार देश में 2024 में लगभग 5000 लिवर ट्रांसप्लांट किए गए हैं।
  • अब आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत कब पड़ती है? और पहले से ही क्या उपाय किए जाएं कि भविष्य में इस तरह की कोई नौबत ही न आने पाए?

विज्ञापन
India Leads In Living Donor Liver Transplants worldwide who need liver transplant
लिवर - फोटो : Amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कैंसर और हृदय रोग तो वैश्विक स्तर पर मृत्यु का सबसे बड़ा कारण हैं ही, पर भारत में हर साल लाखों लोगों की मौत समय पर आवश्यक अंग न मिल पाने के कारण भी हो जाती है। हालांकि इस दिशा में कई व्यापक प्रयास और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिससे अंगदान के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आएं और जरूरतमंदों को समय पर अंग मिल सके। 

Trending Videos


इससे संबंधित एक हालिया रिपोर्ट काफी राहत देने वाली है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया में सबसे अधिक संख्या में लिवर प्रत्यारोपण करने वाला देश बन गया है। यह जानकारी लिवर ट्रांसप्लांटेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के वार्षिक सम्मेलन में दी गई। इसमें दुनियाभर के विशेषज्ञ दिल्ली में जुटे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ग्लोबल ऑब्जर्वेटरी ऑन ऑर्गन डोनेशन एंड ट्रांसप्लांटेशन और नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन के आंकड़ों के अनुसार देश में साल 2024 में लगभग 5000 लिवर ट्रांसप्लांट किए गए हैं।

India Leads In Living Donor Liver Transplants worldwide who need liver transplant
लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत - फोटो : फ्रीपिक

लिवर की कमी हो होती है बड़ी संख्या में मौतें

मेडिकल रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो पता चलता है कि भारत में हर साल प्रत्यारोपण के लिए जरूरी अंगों की कमी के कारण करीब पांच लाख लोगों की मौत हो जाती है। हर दिन कम से कम 15 लोगों की मौतों का एक बड़ा कारण अंगों की कमी है। बड़ी संख्या में लोगों की मौत लिवर फेलियर और समय पर लिवर ट्रांसप्लांट न होने के कारण भी हो जाती है, हालांकि भारत ने इसमें काफी सुधार किया है। जहां हर साल लगभग 30,000 मरीजो को लिवर ट्रांसप्लांट से बचाया जा सकता है, वहीं सिर्फ 1,800 को ही यह मिल पाता है।

लिवर ट्रांसप्लांटेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अभिदीप चौधरी ने कहा कि भारत का लिवर ट्रांसप्लांट इकोसिस्टम विज्ञान, नैतिकता और मानवता के बीच पूर्ण सामंजस्य का प्रतिनिधित्व करता है। आईएलडीएलटी के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद रेला ने कहा कि लिविंग डोनर लिवर प्रत्यारोपण का भारतीय मॉडल दुनिया के लिए एक स्वर्णिम मानक बन गया है। 

India Leads In Living Donor Liver Transplants worldwide who need liver transplant
लिवर ट्रांसप्लांट की सर्जरी - फोटो : Freepik.com

लिवर ट्रांसप्लांट की कब पड़ती है जरूरत?

अब आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत कब पड़ती है? और पहले से ही क्या उपाय किए जाएं कि भविष्य में इस तरह की कोई नौबत ही न आने पाए?

लिवर ट्रांसप्लांट एक सर्जरी है जिसमें फेल हो चुके या फिर ठीक से काम न कर रहे लिवर को निकाल दिया जाता है और उसकी जगह किसी डोनर लिवर को लगाया जाता है। इससे व्यक्ति की जान बच सकती है।

लिवर चूंकि शरीर का एक अति महत्वपूर्ण अंग है जो कई जरूरी काम जैसे न्यूट्रिएंट्स, दवाइयों और हॉर्मोन को प्रोसेस करने, बाइल बनाने, खून को साफ करने और भोजन को पचाने में मदद करता है इसलिए डोनर लिवर को लगाने से ये सारे काम फिर से सही तरीके से होने लग जाते हैं।

India Leads In Living Donor Liver Transplants worldwide who need liver transplant
लिवर में होने वाली समस्याएं - फोटो : Adobe Stock Images

लिवर फेलियर और इसका कारण

डॉक्टर बताते हैं, लिवर ट्रांसप्लांट आमतौर पर उन लोगों के लिए एक इलाज का तरीका होता है जिन्हें आखिरी स्टेज की क्रॉनिक लिवर डिजीज है। लिवर ट्रांसप्लांट उन दुर्लभ मामलों में किया जाता है जब किसी व्यक्ति का लिवर सामान्य तौर पर काम नहीं कर रहा होता है। चिंताजनक बात ये है कि लिवर ट्रांसप्लांट के लिए इंतजार कर रहे लोगों की संख्या, उपलब्ध डोनर लिवर की संख्या से बहुत ज्यादा है।

हेपेटाइटिस बी और सी जैसे संक्रमण, एल्कोहॉलिक लिवर डिजीज जिसमें ज्यादा शराब पीने से लिवर को नुकसान होता है और लिवर की अन्य गंभीर बीमारियों के कारण लिवर फेलियर का खतरा रहता है जिसमें लिवर ट्रांसप्लांट करने की जरूरत हो सकती है।

India Leads In Living Donor Liver Transplants worldwide who need liver transplant
लिवर को कैसे हेल्दी रखें? - फोटो : Freepik.com

कैसे करें इन समस्याओं से बचाव

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, पहले से ही कुछ जरूरी उपाय करके आप लिवर को स्वस्थ और फिट रख सकते हैं।

लिवर को हेल्दी रखने के लिए, फल, सब्जियों और लीन प्रोटीन से भरपूर संतुलित डाइट लें। चीनी, अनहेल्दी फैट और प्रोसेस्ड फ़ूड कम खाएं। इसके साथ वजन कंट्रोल रखने, नियमित व्यायाम और शराब से दूरी बनाकर आप लिवर की बीमारियों से बचे रह सकते हैं और लिवर ट्रांसप्लांट जैसी जटिलताओं से भी बचाव कर सकते हैं।




--------------------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed