सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Health & Fitness ›   One lakh people in Japan's population have crossed 100 years, know what is the secret of such long life

Health Tips: जापान की आबादी में एक लाख लोग हुए 100 साल के पार, जानिए क्या है इतनी लंबी उम्र का राज

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Sat, 13 Sep 2025 07:55 PM IST
विज्ञापन
सार

जापान में 15 सितंबर को वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा, इसलिए एक नए आंकड़े में पता चला है कि वहां एक लाख से अधिक लोग 100 साल की उम्र पार चुके हैं। आइए इस लेख में जानते हैं कि आखिर उनकी सेहत का राज क्या है?

One lakh people in Japan's population have crossed 100 years, know what is the secret of such long life
जापान की बूढ़ी महिला - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां हर कोई लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य की तलाश में है, वहीं जापान ने इस सपने को हकीकत में बदल दिया है। यह कोई साधारण बात नहीं है कि दुनिया भर में जापान को लंबी उम्र वाले लोगों के देश के रूप में जाना जाता है। हाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में लगभग 1 लाख लोग 100 साल या उससे ज्यादा की उम्र के हो चुके हैं, जो अपने आप में एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड है।

loader
Trending Videos


यह उपलब्धि सिर्फ एक संयोग नहीं, बल्कि एक गहरी जीवनशैली और सांस्कृतिक मूल्यों का परिणाम है। जापानी लोग अपने खान-पान, शारीरिक गतिविधियों और मानसिक शांति को लेकर बेहद अनुशासित होते हैं। उनकी संस्कृति में स्वास्थ्य और दीर्घायु को सिर्फ एक लक्ष्य नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका माना जाता है। वे सिर्फ शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी मजबूत होते हैं, और यही वजह है कि वे इस लंबी और स्वस्थ जिंदगी का आनंद उठा पाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


क्या कहते हैं आंकड़ें?
जापान में महिलाओं की उम्र पुरुषों से ज्यादा होती है। हाल ही में, स्वास्थ्य मंत्री ताकामारो फुकोका ने 100 साल की उम्र पूरी करने वाली 87,784 महिलाओं और 11,979 पुरुषों को बधाई दी। देश की सबसे बुजुर्ग महिला 114 साल की शिगेको कागावा हैं, जबकि सबसे बुजुर्ग पुरुष 111 साल के कियोताका मिजुनो हैं। वहां हर साल 15 सितंबर को वृद्धजन दिवस मनाया जाता है, जिस दिन 100 साल पूरे करने वालों को बधाई पत्र और चांदी का कप दिया जाता है। इस साल 52,310 लोग इसके पात्र बने हैं, जो सरकार के सम्मान को दर्शाता है। यह एक ऐसी परंपरा है जो बुजुर्गों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है।


क्या है सेहत का राज?
जापानी लोगों की लंबी उम्र का सबसे बड़ा राज उनका संतुलित और सेहतमंद खान-पान है। वे अपने भोजन में ताजी सब्जियां, फल और मछली को ज्यादा महत्व देते हैं। उनकी डाइट में कम फैट और कम शुगर वाली चीजें शामिल होती हैं। वे भोजन में नमक का इस्तेमाल भी बहुत कम करते हैं, जिससे हाई ब्लड प्रेशर का खतरा कम होता है। वे भोजन को धीरे-धीरे और कम मात्रा में खाते हैं, जिससे पाचन तंत्र सही रहता है और मोटापा नहीं बढ़ता।

जापानी बुजुर्ग अधिक सक्रिय होते हैं
जापानी लोग बहुत सक्रिय जीवनशैली जीते हैं। वे पैदल चलना पसंद करते हैं और नियमित व्यायाम करते हैं। वहां के बुजुर्ग अन्य देशों के बुजुर्गों की तुलना में ज्यादा सक्रिय होते हैं। वे सुबह में टहलना, योग करना और बागवानी जैसे अभ्यास करते हैं। सक्रिय जीवनशैली दिल की बीमारियों और अन्य बीमारियों के खतरे को कम करती है, जिससे वे लंबे समय तक स्वस्थ रहते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed