सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Food ›   Bhai Dooj 2025 Lunch & Dinner Recipe Ideas Try These Easy To Make Recipes For Festival

Bhai Dooj 2025: भाई दूज के दिन लंच या डिनर में करें ऐसे पकवान तैयार, जो आसानी से बन जाएं

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 23 Oct 2025 11:38 AM IST
विज्ञापन
सार

अगर आप सोच रही हैं कि भाई दूज 2025 पर क्या बनाएं जो झटपट तैयार हो जाए और सबको पसंद आए, तो यहां हैं कुछ आसान और पारंपरिक डिश आइडिया, जो स्वाद में भी खास हैं और मेहनत में भी कम। 

Bhai Dooj 2025 Lunch & Dinner Recipe Ideas Try These Easy To Make Recipes For Festival
भाई दूज के लिए पकवान - फोटो : Adobe stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Bhai Dooj 2025 Meal Recipe: भाई दूज का त्योहार दीपावली के बाद आने वाला वो दिन है जब बहन अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। इस दिन का सबसे खूबसूरत पल होता है भोज या दोपहर या रात का खाने का समय, जब पूरा परिवार साथ बैठकर स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लेता है। अगर आप सोच रही हैं कि भाई दूज 2025 पर क्या बनाएं जो झटपट तैयार हो जाए और सबको पसंद आए, तो यहां हैं कुछ आसान और पारंपरिक डिश आइडिया, जो स्वाद में भी खास हैं और मेहनत में भी कम। 

Trending Videos

 

पूड़ी और आलू की सब्जी

भाई दूज के दिन पूड़ी-सब्जी का लंच सबसे लोकप्रिय कॉम्बिनेशन है। मसालेदार आलू की सब्जी और गरमागरम पूड़ियां त्योहार के स्वाद को दोगुना कर देती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


पुलाव या फ्राइड राइस

अगर आप हल्का और स्वादिष्ट लंच चाहती हैं, तो मटर पुलाव या फ्राइड राइज बढ़िया विकल्प है। ऊपर से घी का तड़का डालें और पापड़ के साथ परोसें।


कद्दू-चना की सब्जी

उत्तर भारत में भाई दूज के लंच में कद्दू और काले चने की सब्जी पारंपरिक रूप से बनाई जाती है। यह स्वाद और स्वास्थ्य दोनों में लाभदायक है। अगर आप ऑफिस या बच्चों की वजह से समय की कमी में हैं, तो सब्जियां रात में काटकर रख दें और सुबह सिर्फ तड़का लगाएं। इससे त्योहार की सुबह बिना हड़बड़ी के स्वादिष्ट लंच तैयार हो जाएगा।


छोले भटूरे

दोपहर के खाने में छोले भटूरे बेहद लजीज लगते हैं। छोले आसानी से बन जाते हैं और लंच के समय गर्मागर्म भटूरे तलें। साथ में बूंदी का रायता और अचार खाने का स्वाद दोगुना कर देगा।

रायता और सलाद

दही से बना बूंदी रायता या खीरा रायता लंच में ठंडक और संतुलन लाता है। इसके साथ रंग-बिरंगा सलाद प्लेट को और आकर्षक बना देता है।


मीठे में बनाएं सेवईं या बेसन लड्डू

त्योहार बिना मिठाई अधूरा लगता है। झटपट बनने वाली सेवईं या घर के बने बेसन लड्डू सबसे स्वादिष्ट और पारंपरिक मिठाई हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed