सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Healthy Food ›   bowel cancer awareness

शुरुआती दौर में ऐसे पहचानें आंतों का कैंसर

Updated Thu, 17 Apr 2014 12:03 PM IST
विज्ञापन
bowel cancer awareness
विज्ञापन

कैंसर से बचाव का सबसे सुरक्षित उपाय है, इसका शुरुआत में ही पता लगा लेना, लेकिन यह जांच से ही संभव है।

Trending Videos


एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आंत के कैंसर के मामले में जागरूकता का स्तर अपेक्षाकृत बहुत कम है।

इसके बाद कैंसर के ख़िलाफ अभियान चलाने वालों ने आंत के कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया है।

आंकड़ों से पता चला है कि इंग्लैंड में इस बीमारी के शिकार लोगों में आधे से कुछ ही ज़्यादा लोग जांच के लिए आगे आए हैं।

संस्था बीटिंग बाउल कैंसर ने अधिक से अधिक लोगों को जांच के लिए आगे आने की अपील की है और कहा है कि इंग्लैंड के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग को इसकी जांच को प्राथमिकता देनी चाहिए।

आंकड़े बताते हैं कि 60 से 74 वर्ष की उम्र के बीच इस बीमारी के प्रति 58 प्रतिशत लोगों में जागरूरकता है।

जबकि स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के मामले में जागरूरकता का प्रतिशत क्रमशः 72 और 79 प्रतिशत है।

आंत के कैंसर की जांच का कार्यक्रम बहुत नया है। इसे 2006 में इसे शुरू किया गया था।

संसदीय प्रश्नोत्तर के दौरान मिले आंकड़ों में क्षेत्रीय भिन्नता भी देखने को मिली।

जागरूकता
उदाहरण के लिए डोरसेट में 66 प्रतिशत लोग इस बीमारी को लेकर जागरुक है तो वहीं पश्चिमी लंदन केवल 42 प्रतिशत ही बीमारी के बारे में जानते हैं।

बीटिंग बाउल कैंसर के प्रमुख मार्क फ्लैनागन ने कहा, ''हमें इससे बेहतर करना होगा। हमें पता है कि समय रहते जांच कर ली जाए तो लोगों की जान बचाई जा सकती है।''
विज्ञापन
विज्ञापन


चिह्नित आबादी में हर सदस्य की जांच हर दो साल में की जाती है।

इस जांच के जरिए उन गांठों का पता लगाने में मदद मिलती है जो कैंसर तो नहीं होता लेकिन आगे चलकर कैंसर के रूप में विकसित हो सकती हैं।

इस जांच कार्यक्रम के पहले चार वर्ष में 7,000 कैंसर रोगियों की पहचान की गई और 40,000 रोगियों की आंत की गांठें निकाली गईं।

नेशनल हेल्थ कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम के निदेशक प्रो. जूलिएटा पैटनिक के अनुसार, जागरूकता बढ़ाना अभी भी प्राथमिकता में है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed