सब्सक्राइब करें

Sherlyn Chopra House Photo: बेहद आलीशान है शर्लिन चोपड़ा का घर, देखें बालकनी से बेडरूम तक की तस्वीरें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 20 Nov 2025 05:19 PM IST
सार

Sherlyn Chopra House Inside Photos: अपने खुले अंदाज, बेबाक राय और शानदार लाइफस्टाइल के कारण सुर्खियों में रहने वाली शर्लिन का मुंबई स्थित लग्ज़री होम चर्चा का विषय बना हुआ है। यह सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि उनकी मेहनत, संघर्ष और सफलता की कहानी का खूबसूरत प्रतीक है।

विज्ञापन
Sherlyn Chopra Luxurious house in Mumbai Inside Photos Of Bedroom To Drawing Room
शर्लिन चोपड़ा - फोटो : Instagram

Sherlyn Chopra Luxurious house in Mumbai: शर्लिन चोपड़ा हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। इन दिनों शर्लिन ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल को लेकर सुर्खियों में है। हालांकि जब वह अपने नेचुरल लुक में वापसी के बाद ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल पर एक वीडियो मेंं बात करती नजर आईं तो लोगों को ध्यान उनसे ज्यादा पीछे था। दरअसल शर्लिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल की जानकारी दी। इस दौरान वह अपने घर पर नजर आईं। निटिजन ने जब शर्लिन का घर देखा तो देखते ही रह गए। उनका घर काफी आलीशान और अंदर से किसी लग्जरी होटल की तरह नजर आ रहा था। उसके बाद से अपने खुले अंदाज, बेबाक राय और शानदार लाइफस्टाइल के कारण सुर्खियों में रहने वाली शर्लिन का मुंबई स्थित लग्ज़री होम चर्चा का विषय बना हुआ है। यह सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि उनकी मेहनत, संघर्ष और सफलता की कहानी का खूबसूरत प्रतीक है।

Trending Videos
Sherlyn Chopra Luxurious house in Mumbai Inside Photos Of Bedroom To Drawing Room
शर्लिन चोपड़ा के घर की तस्वीरें - फोटो : Instagram

शर्लिन का घर किसी मिनी-पैलेस जैसा

शर्लिन का यह घर मुंबई के एक हाई-एंड पॉश एरिया में स्थित है जहां कई टॉप सेलेब्रिटी ही रहते हैं। करोड़ों की कीमत वाला यह अपार्टमेंट आधुनिकता और एलीगेंस का ऐसा संगम है, जो किसी फाइव-स्टार सूट को टक्कर देता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Sherlyn Chopra Luxurious house in Mumbai Inside Photos Of Bedroom To Drawing Room
शर्लिन चोपड़ा के घर की तस्वीरें - फोटो : Instagram

लिविंग रूम

उनका लिविंग रूम क्लास और ग्लैम का परफेक्ट मिश्रण है। लिविंग रूम सफेद और गोल्डन टोन में सजा है। इटैलियन मार्बल फ्लोरिंग और फ्लोर-टू-सीलिंग ग्लास विंडोज काफी भव्य लुक दे रहे हैं। वहीं सजावट के लिए मिनिमलिस्टिक लेकिन शाही फर्नीचर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही वॉल आर्ट उनके मॉडर्न टेस्ट को दर्शाता है। यह कमरा किसी मैगज़ीन कवर जैसा दिखता है।

Sherlyn Chopra Luxurious house in Mumbai Inside Photos Of Bedroom To Drawing Room
शर्लिन चोपड़ा के घर की तस्वीरें - फोटो : Instagram

बेडरूम

शर्लिन के बेडरूम की तस्वीरों पर नजर डालें तो यहां लग्जरी और कम्फर्ट का स्वर्ग महसूस किया जा सकता है। शर्लिन के मास्टर बेडरूम में सॉफ्ट पेस्टल कलर थीम, वेलवेट हेडबोर्ड, एंटी-स्टेन लाइटिंग और एक्सक्लूसिव डिजाइनर डेकोर है। उनका वॉक-इन वार्डरोब किसी फैशन हाउस के गाउन सेक्शन जैसा दिखता है, जहां सारा डिज़ाइनर कलेक्शन एक जगह!

विज्ञापन
Sherlyn Chopra Luxurious house in Mumbai Inside Photos Of Bedroom To Drawing Room
शर्लिन चोपड़ा के घर की तस्वीरें - फोटो : Instagram

योगा स्पेस

शर्लिन के वाॅक-इन वार्डरोब के इतना बड़ा और शानदार बना है कि शर्लिन यहां योग व व्यायाम करती हैं। वह अक्सर इस एरिया में नजर आती हैं। शीशे की दीवारों से झांकते हुए लग्जरी हैंडबैग को उन्हें शोकेस कर रखा है। साथ ही इस स्पेस का डेकोर भी काफी खूबसूरती और मिनिमलिस्टिक स्टाइल में किया गया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed