सब्सक्राइब करें

Ayodhya Trip: राम मंदिर दर्शन के लिए दिल्ली से अयोध्या कैसे जाएं? जानें पूरी यात्रा योजना

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 20 Nov 2025 11:14 AM IST
सार

Ayodhya Budget Trip: यह लेख उन यात्रियों के लिए तैयार है जो कम खर्च में सुरक्षित, आसान और सुविधाजनक तरीके से अयोध्या पहुंचना चाहते हैं।

विज्ञापन
How To Reach Ayodhya From Delhi Plan Two Day Budget Trip Details in Hindi
राम मंदिर में ध्वजा रोहण के बाद कैसे जाएं अयोध्या - फोटो : अमर उजाला

How To Reach Ayodhya: अयोध्या इन दिनों पूरे देश की आस्था का केंद्र बनी हुई है। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे। उस दिन आम भक्तों के लिए मंदिर प्रवेश भले ही सीमित रहेगा, लेकिन 20 नवंबर से शुरू हो रहे 5 दिवसीय विशेष कार्यक्रम के कारण शहर में दिव्य वातावरण का अनुभव अवश्य मिलेगा। अगर आप दिल्ली–एनसीआर से अयोध्या जाकर श्रीरामलला के दर्शन करना चाहते हैं और यात्रा को बजट-फ्रेंडली रखना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है। यह लेख उन यात्रियों के लिए तैयार है जो कम खर्च में सुरक्षित, आसान और सुविधाजनक तरीके से अयोध्या पहुंचना चाहते हैं।

Trending Videos
How To Reach Ayodhya From Delhi Plan Two Day Budget Trip Details in Hindi
ट्रेन - फोटो : instagram

दिल्ली से अयोध्या पहुंचने के सबसे आसान और बजट वाले तरीके

ट्रेन

दिल्ली से अयोध्या के लिए कई ट्रेनें चलती हैं। ट्रेन यात्रा के लिए सबसे किफायती और आरामदायक विकल्प है। दिल्ली से अयोध्या या लखनऊ के लिए ट्रेन में टिकट बुक कर सकते हैं। दिल्ली से अयोध्या के लिए सबसे लोकप्रिय रेलों में कैफियत एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस,  सरयू यमुना एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे विकल्प हैं। रेल यात्रा के लिए स्लीवर का किराया लगभग 350 से 450 रुपये, 3एसी का 900  से 1200 रुपये और चेयर कार का 1200 से 1500 रुपये है। यात्रा में लगभग 8 से 11 घंटे का समय लग सकता है। ट्रेन से यात्रा सुरक्षित, सस्ती और रात में सफर करके आप सुबह आराम से दर्शन कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
How To Reach Ayodhya From Delhi Plan Two Day Budget Trip Details in Hindi
दिल्ली से अयोध्या की बस यात्रा - फोटो : AdobeStock

दिल्ली से अयोध्या के लिए बस

दिल्ली से अयोध्या के लिए सीधी और एक्सप्रेस बसों से बजट ट्रिप कर सकते हैं। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से UPSRTC और निजी कंपनियों की एसी और नाॅन एसी बसें उपलब्ध हैं। बस यात्रा के खर्च की बात करें तो नाॅन एसी स्लीपर बस का किराया 600 से 800 रुपये, एसी स्लीपर का किराया 1000 रुपये 1500 रुपये और वोल्वो का किराया 1500 से 1900 रुपये है। यात्रा में लगभग 10 से 12 घंटे का वक्त लग सकता है। बसें उन लोगों के लिए बेहतर हैं जो रात का सफर करके सुबह सीधे रामनगरी पहुंचना चाहते हैं।

How To Reach Ayodhya From Delhi Plan Two Day Budget Trip Details in Hindi
कार से अयोध्या कैसे पहुंचें - फोटो : iStock

कार या कैब

परिवार या ग्रुप के लिए ये विकल्प सबसे किफायती है। यदि आप तीन-चार लोग हैं, तो कार से यात्रा काफी बजट में हो जाती है। दिल्ली से अयोध्या की दूरी यमुना एक्सप्रेसवे और लखनऊ एक्सप्रेस वे मार्ग पर 700 से 750 किमी है। खुद से ड्राइव कर रहे हैं तो ईंधन का खर्च 4000 से 5000 रुपये आ सकता है। बाकि 1200 से 1500 रुपये टोल पर खर्च होते हैं। ग्रुप यात्रा में खर्च प्रतिव्यक्ति बांटने पर 1500 से 2000 रुपये का खर्च आ सकता है। 

विज्ञापन
How To Reach Ayodhya From Delhi Plan Two Day Budget Trip Details in Hindi
होटल का किराया - फोटो : Adobe Stock

अयोध्या पहुंचने पर कहां ठहरें? 

अयोध्या में ठहरने के लिए धर्मशाला से लेकर बजट होटल तक के कई विकल्प मिल जाएंगे। धर्मशाला में ठहर रहे हैं तो प्रति बेड 300 से 500 रुपये खर्च हो सकते हैं। वहीं बजट होटल में प्रति रात  रूम का किराया 800 से 1200 रुपये होगा। अधिक सुविधा वाले होटल में ठहरने के लिए लगभग 1500 से 2500 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। इसके अलावा रेलवे रिटायरिंग रूम भी किफायती और सुरक्षित हैं। ध्यान रखें कि 20 से 25 नवंबर काफी भीड़ होने के कारण पहले से टिकट की बुकिंग करा लें। हालांकि पीएम के आगमन और ध्वजारोहण कार्यक्रम के कारण 25 नवंबर को मंदिर के दर्शन नहीं मिल पाएंगे, इसलिए यात्रा की योजना इसके बाद की बनाएं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed