सब्सक्राइब करें

Health Tips: आयरन-कैल्शियम सहित कई पोषक तत्वों का भंडार है ये पत्ता, इसके सेवन से दूर होंगी कई बीमारियां

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Thu, 20 Nov 2025 06:07 PM IST
सार

Benefits Of Moringa Leaves: मोरिंगा के पत्ता सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, मगर हैरानी की बात यह है कि इसके बारे में बहुत कम लोगों मालूम है। इसलिए आइए इस लेख में मोरिंग के पत्तों का महत्व समझते हैं, और जानते हैं कि किन-किन पोषक तत्वों का धनी है ये पत्ता।

विज्ञापन
moringa leaf is a storehouse of many vitamins including iron and calcium consuming it can cure many diseases
मोरिंगा - फोटो : Amar Ujala

Moringa ke Patte Khane ke Fayde: भारत में आमतौर पर सब्जी के रूप में उपयोग किए जाने वाले सहजन के पत्ते पोषण के मामले में एक ऐसा 'सुपरफूड' हैं जिसके लाभों के बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है। यह पत्ता इतना शक्तिशाली है कि इसमें कई लोकप्रिय खाद्य पदार्थों की तुलना में कहीं अधिक आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं। खासकर कैल्शियम के मामले में यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। 



इसके अलावा मोरिंगा में विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और खनिज प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो इसे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए एक संपूर्ण भोजन बनाते हैं। नियमित रूप से इसका सेवन करने से न केवल आपकी हड्डियां लोहे जैसी मजबूत बनती हैं, बल्कि यह आपकी त्वचा और बालों के लिए भी अत्यंत फायदेमंद होता है। इसलिए विशेषज्ञ भी सलाह देते हैं कि इस पत्ते को अपने डाइट में शामिल करें।

Trending Videos
moringa leaf is a storehouse of many vitamins including iron and calcium consuming it can cure many diseases
मोरिंगा - फोटो : Freepik.com

कैल्शियम की शक्ति
मोरिंगा के पत्तों में कैल्शियम की मात्रा बहुत अधिक होती है। तुलनात्मक रूप से सूखे मोरिंगा पाउडर में दूध की तुलना में लगभग चार गुना अधिक कैल्शियम पाया जाता है। कैल्शियम हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने के लिए अनिवार्य है। इसका नियमित सेवन ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों के जोखिम को कम करता है और मांसपेशियों के सही कार्य में भी मदद करता है।
 

ये भी पढ़ें- Health Tips: आंखों का पीला होना कहीं 'पीलिया' का संकेत तो नहीं, जानें इस बीमारी के शुरुआती लक्षण
विज्ञापन
विज्ञापन
moringa leaf is a storehouse of many vitamins including iron and calcium consuming it can cure many diseases
संतरा - फोटो : Freepik.com

विटामिन सी
मोरिंगा के पत्ते विटामिन सी का भी एक शानदार स्रोत हैं, जो संतरे की तुलना में दोगुना से अधिक हो सकता है। विटामिन सी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है। यह संक्रमण से लड़ने, घावों को भरने और शरीर में कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: सिर्फ धूप नहीं, इन फूड्स से भी दूर होती है विटामिन-डी की कमी, आज से ही डाइट में करें शामिल
 
moringa leaf is a storehouse of many vitamins including iron and calcium consuming it can cure many diseases
मोरिंगा - फोटो : Freepik.com

पोटैशियम
पोटैशियम एक आवश्यक इलेक्ट्रोलाइट है जो रक्तचाप को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मोरिंगा के पत्तों में केले की तुलना में लगभग 3 गुना अधिक पोटैशियम मौजूद होता है। यह हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने और मांसपेशियों की ऐंठन को कम करने में सहायक है।

विज्ञापन
moringa leaf is a storehouse of many vitamins including iron and calcium consuming it can cure many diseases
पालक - फोटो : Freepik.com
आयरन
शरीर में खून की कमी (एनीमिया) को दूर करने के लिए आयरन महत्वपूर्ण है। हालांकि पालक आयरन का अच्छा स्रोत है, लेकिन मोरिंगा के सूखे पत्तों में पालक की तुलना में लगभग 10 गुना अधिक आयरन पाया जाता है। आयरन हीमोग्लोबिन के उत्पादन और पूरे शरीर में ऑक्सीजन के लिए बहुत जरूरी है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed