सब्सक्राइब करें

Health Tips: सिर्फ धूप नहीं, इन फूड्स से भी दूर होती है विटामिन-डी की कमी, आज से ही डाइट में करें शामिल

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Thu, 20 Nov 2025 01:33 PM IST
सार

Vitamin D Deficiency: विटामिन डी हमारे सेहत के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्वों में से एक है। अक्सर कुछ लोग दफ्तर में काम करने की वजह से धूप नहीं पाते हैं, ऐसे में उनमें विटामिन डी कमी देखने को मिलती है। इस स्थिति में आप अपने डाइट में कुछ चीजों को शामिल करके इसकी कमी को दूर कर सकते हैं।

विज्ञापन
Vitamin D Deficiency Best Foods You Must Add to Your Diet for Natural Vitamin D other than sunlight
विटामिन-डी - फोटो : freepik.com

Vitamin D Rich Food: विटामिन डी एक आवश्यक पोषक तत्व है, जिसे अक्सर 'सनशाइन विटामिन' कहा जाता है, क्योंकि सूरज की रोशनी इसका सबसे अच्छा प्राकृतिक स्रोत है। हालांकि आजकल की भागदौड़ भरी जीवनशैली, ऑफिस में लंबे समय तक बैठने और प्रदूषण के कारण बहुत से लोगों में विटामिन डी की गंभीर कमी पाई जाती है।



यह कमी ठंड के दिनों में और भी बढ़ जाती है क्योंकि इस मौसम में धूप कम निकलती है और लोग अधिक कपड़े पहनते हैं। विटामिन डी हमारे शरीर के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्वों में से एक है। यह कैल्शियम के अवशोषण में मदद करता है, जिससे हड्डियां मजबूत बनती हैं, और यह प्रतिरक्षा प्रणाली को शक्तिशाली बनाए रखने के लिए भी बहुत जरूरी है।

इसकी कमी से थकान, मांसपेशियों में दर्द और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए ठंड के लिए आप कुछ स्वादिष्ट और आसानी से उपलब्ध खाद्य पदार्थ को अपनी डाइट में शामिल कर लें, जिससे विटामिन डी के स्तर को प्रभावी ढंग से बढ़ा सकते हैं।

Trending Videos
Vitamin D Deficiency Best Foods You Must Add to Your Diet for Natural Vitamin D other than sunlight
मशरूम - फोटो : Adobe stock

मशरूम
शाकाहारी लोगों के लिए मशरूम विटामिन डी का एक बेहतरीन स्रोत हैं। मशरूम में प्राकृतिक रूप से एर्गोस्टेरॉल नामक एक कंपाउंड पाया जाता है, जो बिल्कुल हमारी त्वचा की तरह, सूरज की पराबैंगनी किरणों के संपर्क में आने पर सक्रिय विटामिन डी2 में बदल जाता है।

बाजार में अब ऐसे मशरूम भी उपलब्ध हैं जिन्हें विशेष रूप से यूवी प्रकाश के तहत उगाया जाता है, जिससे उनमें विटामिन डी की मात्रा बहुत अधिक होती है। अपने सूप, सलाद या सब्जियों में मशरूम को नियमित रूप से शामिल करके, विटामिन डी की कमी को दूर कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें- Health Tips: मानसिक शांति चाहिए तो अपनाएं डॉक्टर की ये तीन सलाह, तनाव से मिलेगा छुटकारा
विज्ञापन
विज्ञापन
Vitamin D Deficiency Best Foods You Must Add to Your Diet for Natural Vitamin D other than sunlight
दूध - फोटो : Freepik.com

फोर्टिफाइड खाद्य पदार्थ
कई खाद्य पदार्थों को जानबूझकर विटामिन डी से समृद्ध किया जाता है ताकि लोगों को आवश्यक खुराक मिल सके। फोर्टिफाइड खाद्य पदार्थों में शामिल हैं, दूध, सोया दूध, बादाम दूध, और कुछ सीरियल और संतरे का जूस।

लेबल की जांच करके आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि उस प्रोडक्ट को विटामिन डी से फोर्टिफाइड किया गया है या नहीं। यह शाकाहारी लोगों के लिए विटामिन डी की कमी को दूर करने का एक आसान तरीका है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: मखाने के शौकीन हैं तो पढ़ लें ये खबर, फायदे की जगह नुकसान भी पहुंच सकता है ये ड्राई फ्रूट
Vitamin D Deficiency Best Foods You Must Add to Your Diet for Natural Vitamin D other than sunlight
पनीर - फोटो : Adobe Stock

चीज और दही
कुछ प्रकार के पनीर में थोड़ी मात्रा में विटामिन डी प्राकृतिक रूप से मौजूद होता है। हालांकि, यह मात्रा अन्य स्रोतों जितनी अधिक नहीं होती, लेकिन यह आपके दैनिक सेवन में अच्छा योगदान दे सकता है। फैट वाले दही और पनीर के माध्यम से विटामिन डी प्राप्त होता है। नियमित रूप से इनका सेवन करके आप विटामिन डी की कमी को दूर कर सकते हैं।

विज्ञापन
Vitamin D Deficiency Best Foods You Must Add to Your Diet for Natural Vitamin D other than sunlight
अंडे के फायदे - फोटो : freepik.com
अंडे की जर्दी
अंडा विटामिन डी का एक अच्छा प्राकृतिक स्रोत है, खासकर इसका पीला वाला भाग जिसे जर्दी कहते हैं। भले ही अंडे में विटामिन डी की मात्रा बहुत ज्यादा न हो, लेकिन इसका नियमित सेवन आपकी दैनिक जरूरत को पूरा करने में मदद कर सकता है। साथ ही अंडे में प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व भी भरपूर मात्रा में होते हैं, इसलिए इसका सेवन संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। इसके अलावा मछली भी विटामिन डी का अच्छा स्रोत है लेकिन 

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed