सब्सक्राइब करें

Epilepsy: मिर्गी आने पर तुरंत क्या करना चाहिए और क्या नहीं? ये गलतियां हो सकती हैं जानलेवा

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Thu, 20 Nov 2025 11:27 AM IST
सार

Seizure Health Guide: मिर्गी का दौरा पड़ना एक बेहद गंभीर समस्या है। यह एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है। हमारे समाज में एक धारणा है कि मिर्गी के दौरान जूते सूंघाने से मरीज ठीक हो जाता है। आइए इस लेख में इसी बारे में डॉक्टर से जानते हैं।

विज्ञापन
Epilepsy What to Do When Seizures Hit Common Mistakes That Can Be Dangerous
मिर्गी - फोटो : Amar Ujala
Epilepsy First Aid: मिर्गी का दौरा पड़ना देखने वाले और मरीज दोनों के लिए एक डरावना अनुभव हो सकता है। इस दौरान मरीज अक्सर बेहोश हो जाता है और उसके शरीर में अनियंत्रित झटके आने लगते हैं। ऐसे में लोग अक्सर घबराकर कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो मरीज के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं। जाने-माने न्यूरोसर्जन डॉ. अरुण तुंगारिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से इस विषय पर कुछ ऐसा बताया है जिसके बारे में सभी लोगों को जानना चाहिए। 


डॉ. तुंगारिया ने स्पष्ट किया है कि मिर्गी के दौरा से जुड़े मिथकों के बारे में भी भात किया है, साथ ही इस दौरान जूते या चप्पल सुंघाने को गलत बताया है। मिर्गी के दौरे के दौरान सही प्राथमिक उपचार जानना बहुत जरूरी है। यह सुनिश्चित करता है कि मरीज को सांस लेने में कोई रुकावट न हो और उसे शारीरिक चोट न पहुंचे। सही जानकारी होने से आप घबराहट को नियंत्रित कर सकते हैं और मरीज की जान बचा सकते हैं।

 
Trending Videos
Epilepsy What to Do When Seizures Hit Common Mistakes That Can Be Dangerous
मिर्गी - फोटो : Adobe Stock
'जूते सुंघाना' और मुंह में कुछ डालना
डॉक्टर तुंगारिया के अनुसार, मिर्गी का दौरा पड़ने पर मरीज को जूते, चप्पल या सैंडल सुंघाना गलत धारणा है और इसे तुरंत छोड़ देना चाहिए। इससे कोई फायदा नहीं होता। दूसरी और सबसे खतरनाक गलती है दौरे के दौरान मरीज के मुंह में चम्मच या कोई अन्य वस्तु डालने की कोशिश करना।

ऐसी कोशिश से उनके दांत टूट सकते हैं या जीभ और मसूड़ों को गंभीर चोट लग सकती है। सबसे जरूरी है कि मरीज को चोट से बचाते हुए लेटा दें।

ये भी पढ़ें- Health Tips: मानसिक शांति चाहिए तो अपनाएं डॉक्टर की ये तीन सलाह, तनाव से मिलेगा छुटकारा
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Epilepsy What to Do When Seizures Hit Common Mistakes That Can Be Dangerous
मिर्गी - फोटो : Adobe Stock

मरीज को करवट लेकर लिटाए
दौरा पड़ने पर पहली और सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि मरीज को तुरंत करवट लेकर जमीन पर लिटा दें। ऐसा करने से जीभ या मुंह में जमा लार गले में वापस नहीं जाती है। करवट लेकर लेटाने से सांस लेने का रास्ता खुला रहता है और दम घुटने का खतरा कम हो जाता है। मरीज के सिर के नीचे कोई मुलायम चीज, जैसे जैकेट या तकिया, लगा दें ताकि झटकों से सिर में चोट न लगे।


ये भी पढ़ें- Health Tips: मखाने के शौकीन हैं तो पढ़ लें ये खबर, फायदे की जगह नुकसान भी पहुंच सकता है ये ड्राई फ्रूट
Epilepsy What to Do When Seizures Hit Common Mistakes That Can Be Dangerous
मिर्गी - फोटो : Adobe Stock

टाइट कपड़े और बेल्ट तुरंत ढीला करें
डॉक्टर तुंगारिया के मुताबिक मिर्गी के दौरे पड़ते ही आप मरीज के शरीर पर पहने हुए टाइट कपड़े, बेल्ट, टाई या गले में मौजूद स्कार्फ को तुरंत ढीला कर दें। तंग कपड़े सांस लेने की प्रक्रिया को बाधित कर सकते हैं, जिससे मरीज को और अधिक कठिनाई हो सकती है। कपड़े ढीला करने से मरीज को सांस लेने में आसानी होती है और ब्लड सर्कुलेशन सामान्य बना रहता है।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Arun Tungaria (@neuromedtalks)


विज्ञापन
Epilepsy What to Do When Seizures Hit Common Mistakes That Can Be Dangerous
मिर्गी - फोटो : Adobe Stock
शांत रहें और डॉक्टर से संपर्क करें
मिर्गी के दौरे के दौरान घबराहट में कुछ भी न करें। दौरा आमतौर पर 1 से 2 मिनट में अपने आप बंद हो जाता है। मरीज को झटके आने से रोकने की कोशिश न करें। दौरा समाप्त होने के तुरंत बाद, मरीज को आराम दें और तुरंत डॉक्टर या एम्बुलेंस से संपर्क करें। 

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed