{"_id":"691c28c855165a35c9049b8e","slug":"cucumber-kimchi-recipe-how-to-make-korean-style-kheera-kimchi-recipe-in-hindi-2025-11-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Cucumber Kimchi Recipe: खीरा किमची बनाने का सबसे आसान तरीका","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Cucumber Kimchi Recipe: खीरा किमची बनाने का सबसे आसान तरीका
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:43 PM IST
सार
Cucumber Kimchi Recipe: अगर आप कुछ चटपटा सा खाना चाहते हैं को झटपट खीरा किमची तैयार करें। ये कोरिया की एक फेमस डिश है, जिसे आप आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं।
विज्ञापन
खीरा किमची बनाने का सबसे आसान तरीका
- फोटो : Adobe stock
Cucumber Kimchi Recipe: चाहे कोरियन फैशन हो या कोरियन ड्रामा, आजकल युवाओं के बीच उसका क्रेज काफी ज्यादा बढ़ रहा है। ऐसे में कोरियन फूड कैसे पीछे रह जाएगा। कोरियन फूड काफी चटाकेदार होता है। ऐसे में अगर आप कुछ चटपटा और ताजगी से भरपूर खाना चाहते हैं, तो खीरा किमची एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
Trending Videos
खीरा किमची बनाने का सामान
- फोटो : instagram
खीरा किमची बनाने का सामान
- 2-3 ताजे खीरे
- 1 चम्मच नमक
- 1/2 चम्मच चीनी
- 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1 चम्मच सोया सॉस
- 1 चम्मच विनेगर
- 1 चम्मच लहसुन का पेस्ट
- 1/2 चम्मच तिल
विज्ञापन
विज्ञापन
विधि
- फोटो : instagram
विधि
इसे बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को अच्छे से धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। खीरों को काटने के बाद अब फिर खीरे को एक बाउल में डालकर उसमें नमक और चीनी डालें और अच्छे से मिला लें।
इसे बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को अच्छे से धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। खीरों को काटने के बाद अब फिर खीरे को एक बाउल में डालकर उसमें नमक और चीनी डालें और अच्छे से मिला लें।
विधि
- फोटो : instagram
इसे 10 मिनट के लिए अलग रख दें। 10 मिनट बाद, खीरे का अतिरिक्त पानी निकालकर उसमें लाल मिर्च पाउडर, सोया सॉस, विनेगर और लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छे से मिला लें।
विज्ञापन
विधि
- फोटो : instagram
अब इसमें तिल डालकर सजाएं और सर्व करें। आप इसे ठंडा या रूम टेम्परेचर पर खा सकते हैं। ये खीरा किमची सर्दियों में खासतौर पर ताजगी और स्वाद का बेहतरीन मिश्रण होता है।