सब्सक्राइब करें

Traditional Bihar Foods: बिहार की इन पारंपरिक डिशेज को एक बार खा लिया तो स्वाद जिंदगीभर नहीं भूल पाएंगे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Sun, 16 Nov 2025 10:21 AM IST
सार

Traditional Bihar Foods: बिहार के लिट्टी-चोखे के बारे में तो आपको पता ही होगा, यहां हम वहां की कुछ अन्य पारंपरिक डिशेज के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में शायद ही आपको जानकारी हो।

विज्ञापन
Traditional Bihar Foods Must Try Check Full Details Bihar ki Famous Dishes ke Naam
बिहार की इन पारंपरिक डिशेज को एक बार खा लिया तो स्वाद जिंदगीभर नहीं भूल पाएंगे - फोटो : अमर उजाला

Traditional Bihar Foods: आज-कल बिहार काफी सुर्खियों में है, क्योंकि हाल ही में बिहार में चुनावों का समापन हुआ है। जब भी जिक्र बिहार का आता है तो सबसे पहले वहां के स्वादिष्ट खाने का ख्याल आ जाता है। ऐसे में सबसे पहले जिस व्यंजन की याद आती है, वो है लिट्टी-चोखा। ये डिश न सिर्फ बिहार में बल्कि देश और विदेश में भी बेहद लोकप्रिय है। पर, क्या आप जानते हैं कि बिहार की खाद्य संस्कृति सिर्फ लिट्टी-चोखे तक सीमित नहीं है।



यहां कई ऐसे पारंपरिक व्यंजन मौजूद हैं, जिनका स्वाद जितना अनोखा है, उतना ही कम लोग इनके बारे में जानते हैं। ये डिशेज बिहार की पुरानी परंपराओं, देसी मसालों और स्थानीय सामग्रियों से तैयार होती हैं, जिनमें लोगों की जीवनशैली और संस्कृति की झलक दिखती है। अगर आप फूड लवर हैं और नए स्वादों को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं, तो बिहार की बेहद स्वादिष्ट पारंपरिक डिशेज आपके लिए एक नए फूड अनुभव का दरवाजा खोल सकती हैं।  

Trending Videos
Traditional Bihar Foods Must Try Check Full Details Bihar ki Famous Dishes ke Naam
चना घुघनी बनाने का सामान - फोटो : Adobe stock
चना घुघनी बनाने का सामान
  •  काला चना – 1 कप 
  •  प्याज – 1
  •  टमाटर – 1
  • अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 चम्मच
  • हल्दी – ½ चम्मच
  • लाल मिर्च – 1 चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1 चम्मच
  •  जीरा – ½ चम्मच
  •  नमक – स्वादानुसार
  • हरी मिर्च
  • धनिया पत्ती

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Traditional Bihar Foods Must Try Check Full Details Bihar ki Famous Dishes ke Naam
विधि - फोटो : instagram
विधि

चना घुघनी बनाने के लिए सबसे पहले भिगोए हुए चने को नमक और हल्दी डालकर प्रेशर कुकर में उबाल लें। जब चने उबल जाएं तो कड़ाही में तेल गर्म करें और जीरा तड़का लगाएं। इसके बाद कड़ाही में प्याज भूनकर अदरक-लहसुन पेस्ट डालें। अब टमाटर और मसाले डालकर अच्छी तरह भूनें। टमाटर के भुनने के बाद उबले चने डालकर 5–7 मिनट पकाएं। आखिर में इसके ऊपर हरी मिर्च और धनिया पत्ती डालकर सर्व करें।

 
Traditional Bihar Foods Must Try Check Full Details Bihar ki Famous Dishes ke Naam
दाल फरा बनाने का सामान - फोटो : संवाद
दाल फरा बनाने का सामान
  •  चावल का आटा – 2 कप
  • चना दाल – 1 कप (भिगोकर पीसी हुई)
  •  लहसुन – 4–5 कलियां
  • अदरक – थोड़ा सा
  • हरी मिर्च – 2
  • जीरा – ½ चम्मच
  •  नमक – स्वादानुसार
  • धनिया पत्ती

 
विज्ञापन
Traditional Bihar Foods Must Try Check Full Details Bihar ki Famous Dishes ke Naam
विधि - फोटो : instagram
विधि

दाल फरा बनाने के लिए सबसे पहले चावल के आटे में गर्म पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें। इसे गूंथने के बाद साइड में रख दें। दूसरी तरफ चना दाल को लहसुन, अदरक, हरी मिर्च, नमक और जीरा के साथ दरदरा पीस लें। इसे पीसने के बाद चावल के आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर चपटा करें और बीच में दाल का मिश्रण भरें। किनारों को बंद करके लंबा आकार दें। इसके बाद एक बड़े बर्तन में पानी उबालें और उसमें भरे हुए फरे डालकर 10–12 मिनट पकाएं। आखिर में इसे निकालकर हल्के तेल में तड़का लगाना चाहें तो लगा सकते हैं। इसे चटनी के साथ परोसें।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed