सब्सक्राइब करें

Children's Day 2025: घर पर बनाएं बच्चों के लिए ऐसा हेल्दी पिज्जा, जिसे देखकर बच्चे कहेंगे- वाह मम्मी!

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 13 Nov 2025 11:10 AM IST
सार

Homemade Pizza Recipe in hindi: बाल दिवस 2025 पर बच्चों को खिलाएं स्वाद और पोषण से भरपूर हेल्दी पिज्जा। जानिए घर पर आसान और टेस्टी पिज्जा रेसिपी हिंदी में।

विज्ञापन
Children Day 2025 Special Homemade Pizza Recipe in hindi for Kids Ghar Par Pizza Kese Banaye
pizza - फोटो : instagram

Homemade Pizza Recipe in Hindi: 14 नवंबर को बाल दिवस पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह दिन बच्चों की खुशी, उनकी मासूमियत और उनके उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है और इस दिन अगर बच्चों को कुछ खास खिलाया जाए, तो दिन और भी यादगार बन जाता है।



बच्चों से उनकी पसंदीदा चीज पूछो तो वह पिज्जा या बर्गर जैसे फूड्स का नाम लेते हैं। हालांकि बाजार में मिलने वाला पिज्जा सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। ऐसे में आप बच्चों के लिए घर पर ही हेल्दी पिज्जा बना सकते हैं। यह पिज्जा मार्केट के पिज्जा की तरह तैलीय या फास्ट फूड नहीं है। घर का पिज्जा बनाने में गेहूं के आटे से बना बेस, ताजी सब्जियां, कम फैट चीज और घर का बना सॉस इस्तेमाल होता है, जिससे यह टेस्ट और न्यूट्रिशन दोनों में परफेक्ट बन जाएगा।

बाल दिवस पर बच्चों के लिए कुछ लजीज बनाना चाहते हैं तो यहां हेल्दी और स्वादिष्ट पिज्जा की रेसिपी दी जा रही है, जो बच्चों के स्वाद और स्वास्थ्य को लेकर माता-पिता की चिंता दोनों को पूरा करती है।
 

Trending Videos
Children Day 2025 Special Homemade Pizza Recipe in hindi for Kids Ghar Par Pizza Kese Banaye
बाल दिवस रेसिपी - फोटो : Adobe

पिज्जा के लिए आवश्यक सामग्री 

पिज्जा बेस के लिए एक कप गेहूं का आटा, यीस्ट एक चम्मच, एक बड़ा चम्मच जैतून कका तेल, नमक और गुनगुना पानी।

सॉस बनाने के लिए दो टमाटर , लहसुन की तीन कलियां, ऑरिगेनो, चिली फ्लेक्स और थोड़ा ऑलिव ऑयल।

टॉपिंग के लिए प्याज, शिमला मिर्च, स्वीट कॉर्न, टमाटर के स्लाइस, कद्दूकस किया हुआ लो-फैट चीज़, थोड़ा नमक और काली मिर्च।

विज्ञापन
विज्ञापन
Children Day 2025 Special Homemade Pizza Recipe in hindi for Kids Ghar Par Pizza Kese Banaye
गेहूं के आटे का बेस तैयार करें - फोटो : freepik.com

पिज्जा बनाने की विधि 

स्टेप 1- गेहूं के आटे में यीस्ट, नमक, तेल और गुनगुना पानी मिलाकर मुलायम आटा गूंथ लें। इसे 1 घंटे ढककर रखें ताकि हल्का फूल जाए।

स्टेप 2- एक पैन में ऑलिव ऑयल गर्म करें, फिर लहसुन और टमाटर प्यूरी डालें। उसमें मसाले डालकर कुछ मिनट पकाएं। आपका घर का हेल्दी पिज्जा सॉस तैयार है।

Children Day 2025 Special Homemade Pizza Recipe in hindi for Kids Ghar Par Pizza Kese Banaye
हेल्दी पिज्जा बनाने के विधि - फोटो : instagram

स्टेप 3- अब बेस बेलें और उस पर सॉस फैलाएं। ऊपर से सब्जियों की टॉपिंग और चीज़ डालें।

स्टेप 4- ओवन में 200°C पर 10-12 मिनट तक बेक करें या गैस तवे पर ढककर 15 मिनट तक पकाएं।

विज्ञापन
Children Day 2025 Special Homemade Pizza Recipe in hindi for Kids Ghar Par Pizza Kese Banaye
पिज्जा कैसे बनाएं - फोटो : pexel
स्टेप 5- थोड़ा ठंडा होने दें और बच्चों को परोसें। बिना किसी केमिकल या प्रिज़रवेटिव के बना स्वादिष्ट हेल्दी पिज्जा तैयार है।

टिप्स- अगर आप चाहें तो बेस में पालक या बीटरूट का प्यूरी मिलाकर कलरफुल पिज्जा बना सकती हैं। इससे बच्चे और भी उत्साहित होकर खाएंगे।


हेल्दी पिज्जा के फायदे
  • इस पिज्जा में गेहूं का बेस है, जो कि फाइबर और एनर्जी से भरपूर होता है।
  • सब्जियों से बच्चों को विटामिन और मिनरल्स मिलते हैं।
  • लो-फैट चीज़ से कैल्शियम की पूर्ति होती है।
  • घर का बना सॉस बिना प्रिज़रवेटिव्स के होता है।
  • बाहर के जंक फूड की जगह यह एक पौष्टिक विकल्प है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed