सब्सक्राइब करें

Yoga For Dry Skin: सर्दियों में रूखी त्वचा से हैं परेशान? ये योगासन करेंगे कमाल

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 18 Nov 2025 10:47 AM IST
सार

Yoga For Dry Skin In Winter:यहां जानते हैं कि सर्दियों में ठंडी हवा के कारण रूखी और बेजान त्वचा में निखार और नमी लाने के लिए कौन से योगासन का अभ्यास फायदेमंद हो सकता है।

विज्ञापन
Yoga For Dry Skin In Winter Skincare Yoga Step By Step Guide
त्वचा में निखार और नमी के लिए योग - फोटो : Adobe

Yoga For Dry Skin In Winter: सर्दियां अपनी ठंडक के साथ कई समस्याएं भी लाती हैं, जिनमें ड्राई स्किन सबसे आम है। जब ठंडी हवा शरीर की नमी खींच लेती है, तब मॉइस्चराइज़र भी कई बार असहाय दिखते हैं। ऐसे मौसम में योग सिर्फ शरीर को नहीं, बल्कि त्वचा को भी भीतर से पोषण देता है। योगासन रक्त संचार बढ़ाते हैं, तनाव कम करते हैं और त्वचा में प्राकृतिक ग्लो लौटाते हैं।


 
परंपरा और आधुनिकता के संगम में योग हमें याद दिलाता है कि खूबसूरत त्वचा सिर्फ क्रीम नहीं, बल्कि संतुलित श्वास और शांत मन से भी आती है। योग कोई त्वरित चमत्कार नहीं, बल्कि धीरे-धीरे भीतर से निखार लाने वाली शक्ति है। अगर इसे सर्दियों की दिनचर्या में शामिल कर लिया जाए, तो ड्राई स्किन एक समस्या नहीं, बल्कि बस एक छोटा-सा मौसम परिवर्तन बनकर रह जाती है।

इस लेख में जानते हैं कि सर्दियों में ठंडी हवा के कारण रूखी और बेजान त्वचा में निखार और नमी लाने के लिए कौन से योगासन का अभ्यास फायदेमंद हो सकता है। योगाभ्यास के साथ गुनगुना पानी अधिक पिएं। बादाम, अखरोट और देसी घी का सेवन बढ़ाएं। हाइड्रेटिंग फेस ऑयल या क्रीम दिन में दो-तीन बार लगाएं और सोते समय नेचुरल ओइलिंग जरूर करें।
 

Trending Videos
Yoga For Dry Skin In Winter Skincare Yoga Step By Step Guide
भुजंगासन - फोटो : Amar Ujala

भुजंगासन

यह आसन स्किन में नेचुरल ग्लो देता है। भुजंगासन के अभ्यास से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे स्किन पर ऑक्सीजन की सप्लाई बेहतर होती है। लगातार अभ्यास करने से चेहरा कम रूखा दिखता है और नेचुरल चमक आती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Yoga For Dry Skin In Winter Skincare Yoga Step By Step Guide
Dhanurasana - फोटो : pexel

धनुरासन

धनुरासन शरीर की अंदरूनी नमी को संतुलित करता है। यह आसन शरीर के मेटाबॉलिज्म को स्ट्रॉन्ग बनाता है। जब पाचन सुधरता है, तो त्वचा पर सूखापन और पपड़ी जैसी समस्या घटती है।

Yoga For Dry Skin In Winter Skincare Yoga Step By Step Guide
सूर्य नमस्कार - फोटो : Amar Ujala

सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार पूरे शरीर और पूरी स्किन का समाधान है। सूर्य नमस्कार एक ऐसा अनुशासन है जो पूरे शरीर को एनर्जी देता है। यह हार्मोनल बैलेंस सुधारता है और त्वचा को भीतर से हाइड्रेटेड रखता है।

विज्ञापन
Yoga For Dry Skin In Winter Skincare Yoga Step By Step Guide
शवासन - फोटो : इंस्टाग्राम

शवासन

यह आसन तनाव कम करके त्वचा में निखार लाता है। दरअसल ड्राई स्किन का एक बड़ा कारण तनाव भी है। शवासन मन को स्थिर करता है, जिससे स्किन की प्राकृतिक हीलिंग प्रक्रिया तेज होती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed