सब्सक्राइब करें

India's Hidden Gems: भारत के ऐसे 8 अनछुए स्थल, जहां सिर्फ 1% लोग ही पहुंच पाते हैं

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 18 Nov 2025 11:57 AM IST
सार

Offbeat Travel Destinations To Visit In India :  कह सकते हैं कि प्रकृति ने इन स्थलों को सिर्फ जिज्ञासु यात्रियों के लिए बचाकर रखा है। ये वे जगहें हैं जहां पहुंचकर आप महसूस करते हैं कि यात्रा सिर्फ घूमना नहीं, महसूस करना है।

विज्ञापन
Offbeat Travel Destinations To Visit In India Hidden Gems Where Only 1 Percent Travelers Go
भारत के छुपे हुए पर्यटन स्थल - फोटो : Adobe
Offbeat Travel Destinations To Visit In India : भारत को हम अक्सर पहाड़, समुद्र और जंगलों में बांटकर देखते हैं, लेकिन सच यह है कि इस देश की सबसे खूबसूरत जगहें अभी भी भीड़ से दूर, चुपचाप अपनी कहानी कह रही हैं। ये वे स्थान हैं, जहां सिर्फ एक फीसदी लोग ही कभी कदम रखते हैं और शायद यही कारण है कि इनकी सुंदरता आज भी असली और अनछुई है। यह यात्रा उन जगहों की है जहां पहुंचकर लगता है जैसे समय थम गया हो। जवा हवा की आवाज संगीत की धुन में सुनाई देती है और पहाड़-झीलें अपनी भूली-बिसरी दास्तानें सुना रही हों।


भारत में स्थित इन छुपी हुई जगहों पर पर्यटन इसलिए कम है क्योंकि यह जगहें दूर दराज के इलाकों में स्थिति हैं। यहां परिवहन के सीमित संसाधन है और इनके बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। कह सकते हैं कि प्रकृति ने इन स्थलों को सिर्फ जिज्ञासु यात्रियों के लिए बचाकर रखा है। ये वे जगहें हैं जहां पहुंचकर आप महसूस करते हैं कि यात्रा सिर्फ घूमना नहीं, महसूस करना है।
Trending Videos
Offbeat Travel Destinations To Visit In India Hidden Gems Where Only 1 Percent Travelers Go
बांसवाड़ा - फोटो : instagram

बांसवाड़ा

राजस्थान का बांसवाड़ा झीलों, पहाड़ियों और आदिवासी संस्कृति का शहर है। राजस्थान की रेत के बीच छिपा यह हरा-भरा चमत्कार “सौ द्वीपों का शहर” कहा जाता है। बांसवाड़ा अपने शांत झीलों, लहराती पहाड़ियों और रंगीन आदिवासी जीवन से एक अलग ही दुनिया रचता है। यहां की सुबह झीलों पर तैरते सफेद पक्षियों की तरह कोमल है और रातें आदिवासी गीतों की धुन में डूबी हुई। यहां के माही डैम, मंदिर, कगाडी पिक अप वियर और अनगिनत छोटे द्वीपों की यात्रा किसी सपने से कम नहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Offbeat Travel Destinations To Visit In India Hidden Gems Where Only 1 Percent Travelers Go
लोकटक झील मणिपुर - फोटो : Adobe

लोकटक झील

लोकटक झील सिर्फ झील नहीं, प्रकृति की एक अनोखी रचना है। मणिपुर के लोकटक में तैरते हुए द्वीप को फुमदी कहा जाता है। यह दुनिया में एकमात्र ऐसा द्वीर है जो नदी में तैर रहा है। लोकटक झील केइबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान का घर है जहां संकटग्रस्त संगाई हिरण तैरते जंगलों के बीच अपना जीवन जी रहे हैं। यह जगह आपको बताती है कि सादगी कितनी दिव्य हो सकती है।
 

Offbeat Travel Destinations To Visit In India Hidden Gems Where Only 1 Percent Travelers Go
स्पीति घाटी की तस्वीरें - फोटो : Adobe Stock

स्पीति वैली 

इसे हिमालय का ठंडा रेगिस्तान कहा सकता है। स्पीति सिर्फ एक जगह नहीं, एक अनुभव है। पत्थरों की दीवारों जैसे पहाड़, सदियों पुराने मठ, नीली क्रिस्टल झीलें और रात का वह आसमान जहां तारों भीड़ होती है। चंद्रताल की मॉनेस्ट्री, काजा, धानकर यह सब मिलकर स्पीति को भारत के सबसे अविस्मरणीय रोमांचों में बदल देते हैं।

विज्ञापन
Offbeat Travel Destinations To Visit In India Hidden Gems Where Only 1 Percent Travelers Go
माजुली - फोटो : instagram

माजुली 

ऐसा लगता है कि असम के माजुली में नदी के बीच एक सांस्कृतिक संसार बसा है। यह ब्रह्मपुत्र की गोद में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है। यहां समय धीमे बहता है, जैसे नदी खुद आपको अपने साथ बहा रही हो। संस्कृति, शांत मठ, मिट्टी के घर और लोकगीत एहसास कराते हैं कि माजुली की सभ्यता सिर्फ शहरों में ही नहीं, पानी की धाराओं के बीच भी फैली है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed