Mussoorie to Kasauli: सर्दियों का मौसम हमेशा दिल को थोड़ा ज्यादा नर्म कर देता है। धुंध से लिपटी पहाड़ियां, गरम चाय की भाप और दूर तक फैला सन्नाटा, ये सब मिलकर रिश्तों में वही खोया हुआ तापमान लौटा देते हैं। अगर आप सर्दियों में अपने पार्टनर के साथ दिल्ली के पास किसी रोमांटिक गेटवे की तलाश में हैं तो मसूरी से कसौली तक की ये सर्दियों की बेस्ट जगहें आपके दिल में सीधे उतर जाएगी। यहां आपको न सिर्फ ताजी हवा और शानदार व्यूज मिलेंगे, बल्कि वो शांति भी मिलेगी जो सिर्फ पहाड़ों में मिलती है। आइए जानते हैं दिल्ली के सबसे खूबसूरत, कपल-फ्रेंडली और रोमांटिक विंटर डेस्टिनेशंस के बारे में।
Romantic Winter Destinations: सर्दियों में प्यार बढ़ाना है? दिल्ली के पास हैं ये पांच सबसे रोमांटिक जगह
Romantic Winter Destinations: सर्दियों में कपल्स के लिए दिल्ली के पास मसूरी से कसौली तक सबसे खूबसूरत और रोमांटिक विंटर गेटवे की सूची दी जा रही है।
मसूरी
क्वीन ऑफ हिल्स यानी मसूरी हर सीजन में खूबसूरत है, लेकिन सर्दियां इसे और भी जादुई बना देती हैं। बर्फ की हल्की परत, मॉल रोड की शामें और केम्प्टी फॉल का शांत पानी इसे कपल्स का सबसे फेवरेट गेटवे बनाते हैं। यहां कैफ़े हॉपिंग, केम्प्टी फॉल, गन हिल पॉइंट, कैमेल बैक रोड वॉक, दलाई हिल्स और टैंपल घूमने जाएं। दिल्ली से मसूरी की यात्रा काफी बजट में है। ट्रेन से देहरादून या ऋषिकेश पहुंचें। वहां से बस द्वारा डेढ़ से दो घंटे में मसूरी पहुंच सकते हैं। 200 रुपये का ट्रेन टिकट और 100 रुपये का बस टिकट मिलाकर आप बहुत कम बजट में यात्रा कर सकते हैं।
धनोल्टी
भीड़ से दूर दो दिलों के लिए परफेक्ट कोना है ये जगह। मसूरी से कुछ ही घंटों की दूरी पर धनौल्टी है। अगर आप कम भीड़ और ज्यादा शांति चाहते हैं तो धनोल्टी सबसे रोमांटिक विकल्प है। यहां की बर्फीली हवा और सफेद आसमान वाला मौसम किसी फिल्म जैसा लगता है। यहां आप सुरकंडा देवी ट्रेक, इको पार्क, जंगल कैंपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। धनौल्टी का खर्च भी मसूरी जितना बजट फ्रेंडली ही है।
चैल
हिमाचल की शांत वादियां और कपल्स का पसंदीदा हाइडआउट चैल है। यह शिमला से भी ज्यादा शांत और उतना ही खूबसूरत है। ल उन लोगों के लिए है जो रिलेशनशिप में क्वालिटी टाइम को प्राथमिकता देते हैं। यहां आप किंग्स पैलेस, चैल सैंक्चुरी और लोंग वॉक के लिए जा सकते हैं और पार्टनर के संग प्यार भरा वक्त बिता सकते हैं।
कसौली
कसौली के छोटे पहाड़ बड़ा सुकून देते हैं। कसौली का सर्दियों वाला मौसम कपल्स के लिए परफेक्ट है। धुंध में ढकी पगडंडियां, शांत गलियां और ब्रिटिश-एरा आर्किटेक्चर इसे टाइमलेस रोमांटिक डेस्टिनेशन बनाते हैं। यहां कपल सनसेट पॉइंट, मंकी पॉइंट और हेरिटेज मार्केट जा सकते हैं।