सब्सक्राइब करें

Romantic Winter Destinations: सर्दियों में प्यार बढ़ाना है? दिल्ली के पास हैं ये पांच सबसे रोमांटिक जगह

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 15 Nov 2025 05:07 PM IST
सार

Romantic Winter Destinations: सर्दियों में कपल्स के लिए दिल्ली के पास मसूरी से कसौली तक सबसे खूबसूरत और रोमांटिक विंटर गेटवे की सूची दी जा रही है। 

विज्ञापन
Most Romantic Winter Destinations Near Delhi NCR From Mussoorie To Kasauli
सर्दियों की रोमांटिक जगह - फोटो : Amar Ujala

Mussoorie to Kasauli:  सर्दियों का मौसम हमेशा दिल को थोड़ा ज्यादा नर्म कर देता है। धुंध से लिपटी पहाड़ियां, गरम चाय की भाप और दूर तक फैला सन्नाटा, ये सब मिलकर रिश्तों में वही खोया हुआ तापमान लौटा देते हैं। अगर आप सर्दियों में अपने पार्टनर के साथ दिल्ली के पास किसी रोमांटिक गेटवे की तलाश में हैं तो मसूरी से कसौली तक की ये सर्दियों की बेस्ट जगहें आपके दिल में सीधे उतर जाएगी। यहां आपको न सिर्फ ताजी हवा और शानदार व्यूज मिलेंगे, बल्कि वो शांति भी मिलेगी जो सिर्फ पहाड़ों में मिलती है। आइए जानते हैं दिल्ली के सबसे खूबसूरत, कपल-फ्रेंडली और रोमांटिक विंटर डेस्टिनेशंस के बारे में।



खास बात ये हैं कि यहां बताई जा रही रोमांटिक और सर्दियों में घूमने योग्य जगहें दिल्ली से बेहद करीब हैं। आप पांच से आठ घंट की ड्राइव करके आसानी से पहुंच सकते हैं। इन जगहों पर कपल फ्रेंडली होटल और कैफे मिल जाएंगे जहां आप प्राइवेसी और क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। सर्दियों में यहां का मौसम जादुई सा हो जाता है।

Trending Videos
Most Romantic Winter Destinations Near Delhi NCR From Mussoorie To Kasauli
दलाई हिल्स, मसूरी - फोटो : instagram

मसूरी 

क्वीन ऑफ हिल्स यानी मसूरी हर सीजन में खूबसूरत है, लेकिन सर्दियां इसे और भी जादुई बना देती हैं। बर्फ की हल्की परत, मॉल रोड की शामें और केम्प्टी फॉल का शांत पानी इसे कपल्स का सबसे फेवरेट गेटवे बनाते हैं। यहां कैफ़े हॉपिंग, केम्प्टी फॉल, गन हिल पॉइंट, कैमेल बैक रोड वॉक, दलाई हिल्स और टैंपल घूमने जाएं। दिल्ली से मसूरी की यात्रा काफी बजट में है। ट्रेन से देहरादून या ऋषिकेश पहुंचें। वहां से बस द्वारा डेढ़ से दो घंटे में मसूरी पहुंच सकते हैं। 200 रुपये का ट्रेन टिकट और 100 रुपये का बस टिकट मिलाकर आप बहुत कम बजट में यात्रा कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Most Romantic Winter Destinations Near Delhi NCR From Mussoorie To Kasauli
सुरकंडा माता मंदिर धनौल्टी - फोटो : instagram

धनोल्टी

भीड़ से दूर दो दिलों के लिए परफेक्ट कोना है ये जगह। मसूरी से कुछ ही घंटों की दूरी पर धनौल्टी है। अगर आप कम भीड़ और ज्यादा शांति चाहते हैं तो धनोल्टी सबसे रोमांटिक विकल्प है। यहां की बर्फीली हवा और सफेद आसमान वाला मौसम किसी फिल्म जैसा लगता है। यहां आप सुरकंडा देवी ट्रेक, इको पार्क, जंगल कैंपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। धनौल्टी का खर्च भी मसूरी जितना बजट फ्रेंडली ही है।

Most Romantic Winter Destinations Near Delhi NCR From Mussoorie To Kasauli
चैल - फोटो : Instagram

चैल 

हिमाचल की शांत वादियां और कपल्स का पसंदीदा हाइडआउट चैल है। यह शिमला से भी ज्यादा शांत और उतना ही खूबसूरत है। ल उन लोगों के लिए है जो रिलेशनशिप में क्वालिटी टाइम को प्राथमिकता देते हैं। यहां आप किंग्स पैलेस, चैल सैंक्चुरी और लोंग वॉक के लिए जा सकते हैं और पार्टनर के संग प्यार भरा वक्त बिता सकते हैं।

विज्ञापन
Most Romantic Winter Destinations Near Delhi NCR From Mussoorie To Kasauli
kasoli - फोटो : istock

कसौली

कसौली के छोटे पहाड़ बड़ा सुकून देते हैं। कसौली का सर्दियों वाला मौसम कपल्स के लिए परफेक्ट है। धुंध में ढकी पगडंडियां, शांत गलियां और ब्रिटिश-एरा आर्किटेक्चर इसे टाइमलेस रोमांटिक डेस्टिनेशन बनाते हैं। यहां कपल सनसेट पॉइंट, मंकी पॉइंट और हेरिटेज मार्केट जा सकते हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed