Tips To Plan A Low-Cost Sai Baba Darshan: शिरडी भारत के सबसे लोकप्रिय धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। कई लोग मानते हैं कि यहां का सफर महंगा पड़ता होगा, लेकिन सही प्लानिंग के साथ आप बहुत कम खर्च में आराम से शिरडी के दर्शन कर सकते हैं।
{"_id":"69194eba4f0b8736b60410e3","slug":"shirdi-trip-on-budget-follow-these-tips-to-plan-a-low-cost-sai-baba-darshan-2025-11-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shirdi Trip In Budget: साईं बाबा दर्शन के लिए जा रहे हैं? ये बजट प्लान आपकी यात्रा बना देगा आसान","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
Shirdi Trip In Budget: साईं बाबा दर्शन के लिए जा रहे हैं? ये बजट प्लान आपकी यात्रा बना देगा आसान
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 16 Nov 2025 10:54 AM IST
सार
Tips To Plan A Low-Cost Sai Baba Darshan: अगर आप सिरडी साई बाबा के दर्शन को जाना चाहते हैं लेकिन जेब टाइट है ? तो परेशान न हों, यहां हम आपको कम बजट में पूरा प्लान बताएंगे।
विज्ञापन
शिरडी साईं बाबा
- फोटो : Instagram
Trending Videos
कैसे करें यात्रा
- फोटो : अमर उजाला
कैसे करें यात्रा
अगर आप शिरडी जाने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले फ्लाइट को छोड़कर सस्ता विकल्प चुनिए। इसके लिए सबसे सस्ता और आरामदायक विकल्प है ट्रेन का। मनमाड या फिर सीधा शिरडी के लिए अधिकांश शहरों से सीधे या कनेक्टिंग ट्रेनें मिल जाती हैं। इसके साथ-साथ यहां जाने के लिए स्लीपर/नॉन-एसी बसें कम खर्च में उपलब्ध होती हैं। अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं तो नासिक या मनमाड़ से शिरडी तक बहुत कम किराए में मिल जाती हैं।
अगर आप शिरडी जाने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले फ्लाइट को छोड़कर सस्ता विकल्प चुनिए। इसके लिए सबसे सस्ता और आरामदायक विकल्प है ट्रेन का। मनमाड या फिर सीधा शिरडी के लिए अधिकांश शहरों से सीधे या कनेक्टिंग ट्रेनें मिल जाती हैं। इसके साथ-साथ यहां जाने के लिए स्लीपर/नॉन-एसी बसें कम खर्च में उपलब्ध होती हैं। अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं तो नासिक या मनमाड़ से शिरडी तक बहुत कम किराए में मिल जाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहां रुकना चाहिए ?
- फोटो : Adobe Stock
कहां रुकना चाहिए ?
वैसे तो शिरडी में कई बड़े होटल हैं, जहां का किराया 5000 रुपये प्रतिदिन से भी ज्यादा है। लेकिन बजट टाइट है तो इसके लिए शिरडी में कई धर्मशालाएं, बजट-लॉज और भक्त निवास बहुत कम पैसों में उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं, अगर आप पहले से प्लान कर लेंगे तो मंदिर ट्रस्ट की रूम बुकिंग भी किफायती होती है। बस, इसकी बुकिंग आपको काफी पहले करानी पड़ेगी।
वैसे तो शिरडी में कई बड़े होटल हैं, जहां का किराया 5000 रुपये प्रतिदिन से भी ज्यादा है। लेकिन बजट टाइट है तो इसके लिए शिरडी में कई धर्मशालाएं, बजट-लॉज और भक्त निवास बहुत कम पैसों में उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं, अगर आप पहले से प्लान कर लेंगे तो मंदिर ट्रस्ट की रूम बुकिंग भी किफायती होती है। बस, इसकी बुकिंग आपको काफी पहले करानी पड़ेगी।
कहां खाएं
- फोटो : Adobe stock
कहां खाएं
अब जान लेते हैं कि आपको शिरडी में भोजन कहां करना चाहिए। आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि शिरडी में सस्ते और साफ-सुथरे लंगर, दक्षिण भारतीय भोजनालय और थाली सिस्टम आसानी से मिल जाते हैं। जहां एक तरफ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से आयोजित लंगर में आपको फ्री में भोजन मिल जाएगा, तो वहीं अगर आप लंगर में नहीं खाना चाहते तो मंदिर के आस-पास कम दाम में भरपेट खाना भी आपको मिल जाएगा।
अब जान लेते हैं कि आपको शिरडी में भोजन कहां करना चाहिए। आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि शिरडी में सस्ते और साफ-सुथरे लंगर, दक्षिण भारतीय भोजनालय और थाली सिस्टम आसानी से मिल जाते हैं। जहां एक तरफ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से आयोजित लंगर में आपको फ्री में भोजन मिल जाएगा, तो वहीं अगर आप लंगर में नहीं खाना चाहते तो मंदिर के आस-पास कम दाम में भरपेट खाना भी आपको मिल जाएगा।
विज्ञापन
कैसे करें दर्शन?
- फोटो : instagram
कैसे करें दर्शन?
अब आखिर में जान लें कि यदि आप भीड़भाड़ से बचकर दर्शन करना चाहते हैं तो क्या करें। इसके लिए आपको सुबह 4–5 बजे काकड़ आरती के समय जाना बेहतर है। ऑनलाइन दर्शन पास पहले से बुक करने पर समय बचेगा और खर्च भी कम होगा। सुबह के दर्शन सबसे अच्छे माने जाते हैं।
अब आखिर में जान लें कि यदि आप भीड़भाड़ से बचकर दर्शन करना चाहते हैं तो क्या करें। इसके लिए आपको सुबह 4–5 बजे काकड़ आरती के समय जाना बेहतर है। ऑनलाइन दर्शन पास पहले से बुक करने पर समय बचेगा और खर्च भी कम होगा। सुबह के दर्शन सबसे अच्छे माने जाते हैं।