{"_id":"69186572fd67d160280769a4","slug":"delhi-pollution-2025-clean-air-hill-stations-in-uttarakhand-aqi-under-100-trip-plan-2025-11-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Clean Air Places: उत्तराखंड के इन हिल स्टेशनों पर AQI है 100 से कम, जहां सेहत भी संभले और सफर भी बने यादगार","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
Clean Air Places: उत्तराखंड के इन हिल स्टेशनों पर AQI है 100 से कम, जहां सेहत भी संभले और सफर भी बने यादगार
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Sat, 15 Nov 2025 06:00 PM IST
सार
Delhi Pollution 2025: जानिए उत्तराखंड के वे खूबसूरत हिल स्टेशन जहां AQI 100 से कम रहता है और हवा प्राकृतिक रूप से शुद्ध होती है। यात्रा और स्वास्थ्य दोनों के लिए बेस्ट।
विज्ञापन
1 of 6
उत्तराखंड के हिल स्टेशन
- फोटो : Adobe
Link Copied
Clean Air Hill Stations In Uttarakhand: पहाड़ का सफर हमेशा दिल को सुकून देता है, लेकिन आज के दौर में सिर्फ खूबसूरती ही काफी नहीं। हवा की गुणवत्ता भी उतनी ही ज़रूरी है। जब मैदानी इलाकों का AQI 200 से 400 के बीच झूल रहा है, तब उत्तराखंड के कुछ शहर 100 से नीचे के AQI के साथ प्राकृतिक ऑक्सीजन बैंक की तरह खड़े हुए हैं। इस लेख में उत्तराखंड की उन जगहों या हिल स्टेशनों के बारे में बताया जा रहा है, जहां की वायु गुणवत्ता 100 से कम है। दिल्ली की दमघोंटू हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में दिल्ली वाले और सुकून की सांस लेने की इच्छा रखने वाले उत्तरांड के इन हिल स्टेशन की सैर पर आ सकता है। यहां आपको ताजी हवा और सुकून दोनों मिलेगा।
शुद्ध हवा मानसिक तनाव कम करती है। शुद्ध वायु गुणवत्ता वाली जगहों पर सांस लेने से दिल और फेफड़ों पर दबाव नहीं पड़ता है और ऐसे स्थानों पर बच्चे व बुजुर्ग बेफिक्र घूम सकते हैं। ये जगहें लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य में योगदान देती हैं। खास बात है कि यहां बताई जा रही जगहें प्रदूषण से राहत, एलर्जी और अस्थमा वाले यात्रियों के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प हैं।
Trending Videos
2 of 6
कौसानी
- फोटो : instagram
कौसानी
कौसानी को मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है। यहां की हवा में देवदार, चीड़ और बुरांश की महक घुली रहती है। यह जगह उन यात्रियों के लिए परफेक्ट है जो शांति चाहते हैं और सांस संबंधी समस्याओं से बचना चाहते हैं। यहां का AQI अक्सर 40 से 70 रहता है। यहां की ताजी हवा के बीच आप सनसेट पॉइंट, अनासक्ति आश्रम और रुद्रधारी वाटरफॉल घूमने जा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
मुनस्यारी
- फोटो : instagram
मुनस्यारी
हिमालय की छांव में बसे मुनस्यारी में कुछ दिन बिता सकते हैं। यह हिल स्टेशन कम भीड़, ज्यादा शांति और बिल्कुल प्रदूषण मुक्त होने के लिए जाना जाता है। यहां की वायु गुणवत्ता सूचकांक 30 से 60 के बीच है। मुनस्यारी वो जगह है जहां प्राकृतिक हवा आपकी फेफड़ों को असल में आराम देती है। यहां आए तो खलिया टॉप ट्रेक, बिर्थी फॉल्स और पंचाचूली पीक्स व्यू पर जरूर जाएं।
4 of 6
औली
- फोटो : instagram
औली
औली स्कीइंग के लिए मशहूर है। यहां की साफ हवा आपको यही बस जाने के लिए प्रेरित करती है। औली का AQI 20 से 50 रहता है। औली की हवा दुनिया के कई विदेशी स्की डेस्टिनेशन से भी बेहतर गुणवत्ता वाली मानी जाती है। यहां की बर्फ और हवा, दोनों शरीर और मन को डिटॉक्स करती हैं। यहां स्कीइंग, रोपवे राइड और गुरसो बुग्याल का आनंद उठा सकते हैं।
विज्ञापन
5 of 6
तुंगनाथ मंदिर
- फोटो : Instagram
चोपटा
चोपटा को मिनी स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया भी कहा जाता है। यहां की ताजी हवा में सांस लेकर आपको महसूस होगा कि आप जन्नत में आ गए हैं। चोपटा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 30 से 80 के बीच रहता है। यहां के घने जंगल और कम कमर्शियलाइजेशन हवा को बेहद शुद्ध बनाए रखते हैं। चोपटा दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर और ट्रेकिंग के लिए लोकप्रिय है। यहां आप तुंगनाथ ट्रेक, चंद्रशिला ट्रेक और बुग्याल वॉक का लुत्फ उठा सकते हैं।
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।