{"_id":"691aaa4b38518926ca06e4aa","slug":"designer-sherwani-in-low-price-popular-markets-groom-shopping-tips-sasta-bazar-2025-11-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Designer Sherwani Markets: खुशखबरी! इन बाजारों में मिल रही 50 हजार वाली डिजाइनर शेरवानी सिर्फ 5000 में","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
Designer Sherwani Markets: खुशखबरी! इन बाजारों में मिल रही 50 हजार वाली डिजाइनर शेरवानी सिर्फ 5000 में
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Mon, 17 Nov 2025 01:29 PM IST
सार
Groom Shopping Tips: अगर आप सही से मोलभाव कर पाएं, बाजार को अच्छे से एक्सप्लोर करने के लिए थोड़ा वक्त दें और डिजाइन की समझ ररखते हैं तो आप भी सिर्फ 5 से 6 हजार में वह शेरवानी ले सकते हैं जो बड़े स्टोर्स में 50 हजार रुपये में मिलती है।
विज्ञापन
1 of 6
इन बाजारों में मिलती है सबसे सस्ती शेरवानी
- फोटो : Adobe
Link Copied
Groom Shopping Tips: शादी का मौसम आते ही दूल्हों को एक ही बात सताने लगती हैं कि डिज़ाइनर शेरवानी चाहिए, पर बजट भी न बिगड़े। असलियत यह है कि 40 से 50 हजार वाली शेरवानी भी सही जगह से खरीदें तो 5 से 7 हजार में मिल सकती है। फर्क सिर्फ इतना है कि आपको पता हो कि किस बाजार में क्वालिटी, डिजाइन और फिटिंग तीनों मिलेंगे, वह भी न्यूनतम बजट में।
आजकल बड़े ब्रांड अपनी शेरवानियों के नाम पर मनचाहा दाम वसूलते हैं, जबकि उन्हीं डिज़ाइनों की कॉपी, रेप्लिका या ओवरस्टॉक पीसेज दिल्ली, जयपुर और लखनऊ जैसे शहरों के कुछ चुनिंदा बाजारों में बहुत कम कीमत पर मिल जाते हैं। खास बात है कि ये बाजार सिर्फ कॉपी नहीं बेचते, बल्कि कारीगरों के हाथ की असल जरी, रेशम, मिररवर्क, कश्मीरी बूटे और मलमल लाइनिंग वाली शेरवानियां भी उपलब्ध कराते हैं।
इन बाजारों में दूल्हों को यहां न सिर्फ कम कीमत मिलती है, बल्कि अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइजेशन, अल्टर और एक्स्ट्रा एम्ब्रॉयडरी भी करवा सकते हैं। अगर आप सही से मोलभाव कर पाएं, बाजार को अच्छे से एक्सप्लोर करने के लिए थोड़ा वक्त दें और डिजाइन की समझ ररखते हैं तो आप भी सिर्फ 5 से 6 हजार में वह शेरवानी ले सकते हैं जो बड़े स्टोर्स में 50 हजार रुपये में मिलती है। ये रहे भारत के ऐसे टॉप बाजार जहां 50 हजार वाली शेरवानी सिर्फ 5 से 7 हजार में मिल जाएंगी।
Trending Videos
2 of 6
इन बाजारों में मिलती है सबसे सस्ती शेरवानी
- फोटो : Adobe
दिल्ली का चांदनी चौक
चांदनी चौक भारत का सबसे बड़ा वेडिंग फैशन हब है। यहां ओवरस्टॉक ब्रांडेड शेरवानियां, डिज़ाइनर रेप्लिका और कस्टम हैंडवर्क वाली शेरवानी का बड़ा कलेक्शन आसानी से मिल जाता है। सभी तरह की शेरवानी आपको 4000 रुपये से 10000 रुपये की रेंज में मिल सकती हैं। चांदनी चौक का चावड़ी बाजार, कच्छा बाग़ और किनारी बाजार शेरवानी की खरीदारी के खास स्पॉट हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
इन बाजारों में मिलती है सबसे सस्ती शेरवानी
- फोटो : Instagram
दिल्ली का करोल बाग और अजमल खां रोड
राजधानी दिल्ली की कई बाजारें कपड़ों की खरीदारी के लिए बेस्ट हैं। यहां करोल बाल और अजमल खां रोड पर कई स्टोर्स बुटीक और बड़े ब्रांड्स की क्लासिक काॅपी 5 हजार से 15 हजार में देते हैं। शेरवानी कलेक्शन में आपको बनारसी ब्रोकेड, सिल्क एम्ब्रॉयडरी, जरी बूटे सबकुछ बेहद कम कीमत पर मिल जाते हैं।
4 of 6
इन बाजारों में मिलती है सबसे सस्ती शेरवानी
- फोटो : Adobe
जयपुर का चौड़ी चौपड़ और बाड़ी चौपड़
जयपुरी कारीगरी और राजस्थानी जरी वर्क की वजह से यहां राजपूती स्टाइल शेरवानी, वेलवेट शेरवानी और रॉयल एम्ब्रॉयडरी वाली शेरवानी 5 से 8 हजार में आसानी से मिल जाती है। जयपुर के बाजारों में मिलने वाली शेरवानी स्थानीय कारीगरों के हाथ की फिनिशिंग गुणवत्ता को और बढ़ा देती है।
विज्ञापन
5 of 6
इन बाजारों में मिलती है सबसे सस्ती शेरवानी
- फोटो : Adobe
लखनऊ का अमीनाबाद बाजार
लखनऊ की चिकनकारी और रेशमी शेरवानियों की पूरी दुनिया दीवानी है। यहां 50 हजार की दिखने वाली चिकनकारी शेरवानी 4000 से 7 हजार में मिल सकती है। दूल्हों के लिए हैंड-वर्क एम्ब्रॉयडरी का स्वर्ग माना जाता है।
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।