Pre Wedding Photoshoot In UP: शादियों का सीजन आ गया है। दिसंबर और जनवरी में बहुत सारे कपल शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इन दिनों शादी से पहले प्री-वेडिंग सूट का चलन है। ऐसे में अगर आपने अभी तक प्री वेडिंग फोटोशूट नहीं कराया है तो आपके पास वक्त काफी कम है। हालांकि शादी के तैयारियों के चलते बजट टाइट है और वक्त कम होने के कारण आप बहुत अधिक ट्रैवलिंग भी नहीं कर सकते हैं तो अपने ही शहर में ऐसी जगहों का चयन करें जो फोटोशूट के लिए परफेक्ट बन जाएं।
अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आपको प्री वेडिंग शूट के लिए जयपुर, जैसलमेर या मनाली व मुन्नार जाने की जरूरत नहीं है। यूपी में ही कई ऐसी जगहें हैं जो परफेक्ट प्री वेडिंग शूट डेस्टिनेशन है। इन जगहों पर न तो आपको शूट के लिए अधिक खर्च करना होगा और ना ही अधिक वक्त सफर और अन्य कारणों से व्यय होगा। आइए जानते हैं यूपी वाले कम पैसो और समय में कहां प्री-वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं।
Pre-Wedding Photoshoot In UP: कम बजट में प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए कहां जाएं? यूपी वालों के लिए काम की खबर
Pre-Wedding Photoshoot In UP: यूपी में ही कई ऐसी जगहें हैं जो परफेक्ट प्री वेडिंग शूट डेस्टिनेशन है। इन जगहों पर न तो आपको शूट के लिए अधिक खर्च करना होगा और ना ही अधिक वक्त सफर और अन्य कारणों से व्यय होगा। आइए जानते हैं यूपी वाले कम पैसों और समय में कहां प्री-वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं।
लखनऊ में प्री वेडिंग फोटोशूट लोकेशन
लखनऊ में कई सस्ते या मध्यम-कीमत वाले लोकेशन्स हैं जहां आप प्री-वेडिंग शूट कर सकते हैं जैसे, रेजिडेंसी, बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, रूमी गेट, लोहिया पार्क, आंबेडकर पार्क या हजरत महल पार्क।
- ब्रिटिश रेजिडेंसी महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित एक पुरानी इमारत कम शुल्क पर शानदार हेरिटेज बैकग्राउंड देती है।
- बड़ा इमामबाड़ा की विशाल कॉलोनन और गढ़ी वास्तुकला रोमांटिक और भव्य तस्वीरों के लिए परफेक्ट है।
- छोटा इमामबाड़ा को उजली झाड़-झंखारदार इंटीरियर, झूमर और चारागाह एक रोमांटिक और ड्रीमी लोकेशन बनाते हैं।
- लोहिया पार्क और बेगम हज़रत महल पार्क लखनऊ के हरे-भरे पब्लिक गार्डन हैं, जहां पार्क-शूट कम खर्च में किया जा सकता है।
इन सारी लोकेशन पर आमतौर पर एंट्री फीस बहुत ज्यादा नहीं होती है। 10 रुपये टिकट से लेकर 50 रुपये की एंट्री टिकट में आप इन जगहों पर प्रवेश कर सकते हैं। इसलिए ये बजट-शूट के लिए बहुत उपयुक्त हैं।
वाराणसी में पवित्र और रोमांटिक शॉट्स
बनारस एक ऐसा शहर है जहां आपके प्री-वेडिंग शूट में स्पिरिचुअलिटी और ऐतिहासिकता का खूबसूरत मिक्स मिलेगा। यहां के घाट से लेकर पुरानी गलियों और रामनगर किला से लेकर सारनाथ व बीएचयू कैंपस तक में कराया गया फोटोशूट रोमांस के साथ ऐतिहासिकता को जोड़ देगा।
- अस्सी घाट, दशाशमेध घाट गंगा किनारे सूर्योदय या शाम की रोशनी शानदार पिक्चर-मोमेंट देते हैं।
- रामनगर किला ऐतिहासिक और कलात्मक बैकग्राउंट देगा, जो शाही और रॉयल वाइब के लिए परफेक्ट है।
- सारनाथ शांतिपूर्ण और हरियाली से भरपूर ऐसी जगह है जो क्लासिक और शांत फोटोग्राफी के लिए बहुत अच्छी है।
- BHU कैंपस के कालोनियल-आर्किटेक्चर वाले बिल्डिंग्स और पेड़-झाड़ बहुत खूबसूरत फ्रेम दे सकते हैं।
- बनारस की पुरानी गलियां स्ट्रीट-शूट या कैन्डिड स्टाइल के लिए परफेक्ट हैं। यहां का नजारा एकदम लोकल और असली एहसास देने वाला है।
यहां के लोकल फोटोग्राफर्स बजट पैकेज देते हैं। आप पैकेज बुक कराकर फोटोशूट करा सकते हैं।
प्रयागराज के कूल स्पॉट्स
प्रयागराज भी प्री-वेडिंग शूट के लिए बहुत उपयुक्त है। यहां प्राकृतिक और धार्मिक बैकग्राउंड का सुंदर मिश्रण मिलता है। प्रयागराज के त्रिवेणा संगम, आनंद भवन, कंपनी गार्डन, यमुना ब्रिज और घाट पर फोटोशूट कराने जा सकते हैं।
- त्रिवेणी संगम गंगा, यमुना और सरस्वती का मिलन पवित्रता और ड्रामेटिक वाइब देता है।
- आनंद भवन का हरा-भरा, ऐतिहासिक और शांत वातावरण क्लासिक हेरिटेज तस्वीरों के लिए शानदार है।
- कंपनी गार्डन फूलों और पेड़ों से भरा है। यह एक प्राकृतिक और सुखद माहौल बनाता है।
- यमुना ब्रिज पर नदी और पुल का कॉम्बिनेशन ड्रामेटिक पोज़ और खूबसूरत फ्रेम दे सकता है।
- प्रयाग के घाट खासकर सुबह-सुबह, बहुत शांत और फोटोफ्रेंडली होते हैं।
इनमें से कई जगहों पर फोटोशूट के लिए कोई एंट्री फीस नहीं है तो कुछ जगहों पर नाममात्र की एंट्री फीस खर्च करनी पड़ सकती है।
आगरा
आगरा में तो देश ही नहीं विदेश से लोग पहुंचते हैं और शानदार फोटोशूट कराते हैं। दरअसल, आगरा प्रेम की नगरी है। यहां स्थित सातवां अजूबा यानी ताजमहल विश्व में प्रेम के प्रतीक के तौर पर मशहूर है। कपल ताज के पास यमुना नदी के तट पर फोटोशूट करा सकते हैं, जिसमें पीछे ताज का बैकग्राउंड नजर आएगा। नदी पर बोटिंग करते प्री वेडिंग फोटोशूट रोमांस को दोगुना रोमांटिक बना देगा। इसके अलावा आगरा के पुराने किले में भी फोटोशूट करा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको परमिशन लेनी हो सकती है।
नोट: इमारतों या ऐतिहासिक साइट्स पर शूट से पहले अनुमति और फीस की जाँच करें, ताकि अचानक कोई अतिरिक्त चार्ज न लगे।