Cheapest Winter Clothes Markets in Delhi: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए बाजारों का रुख करते हैं। लेकिन अक्सर ब्रांडेड स्टोर में कीमत इतनी ज्यादा होती हैं कि बजट बिगड़ जाता है। हर बार सीजन आते ही सर्दियों के नए कपड़ों की डिमांड बढ़ जाती है लेकिन ब्रांडेड और स्टाइल विंटर वियर के लिए बहुत अधिक व्यय करना पड़ जाता है। हालांकि अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं।
Winter Clothes Markets: ब्रांडेड जैकेट 300 में,दिल्ली की इन बाजारों में मिलते हैं सबसे सस्ते सर्दियों के कपड़े
Cheapest Winter Clothes Markets in Delhi: इस बार सर्दियों की खरीदारी दिल्ली की इन सबसे सस्ती सर्दियों के कपड़ों की बाजारों से करें, ताकि पूरे सीजन के लिए आपका वार्डरोब सेट हो जाए।
सरोजिनी नगर मार्केट
सबसे सस्ती बाजार का जिक्र हो तो सबसे पहले दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट का नाम आता है। यह बाजार फैशन प्रेमियों का हॉटस्पॉट है। सरोजनी नगर मार्केट में सस्ते दामों में ट्रेंडी कपड़ों का बेसुमार कलेक्शन मिल जाता है। सर्दियों के कपड़ों की खरीदारी के लिए सरोजनी नगर मार्केट जाएंगे तो आसानी से 150 से 250 रुपये में स्वेटर, 250 रुपये से 400 रुपये में हुडी और 300 से 600 रुपये में फर्स्ट काॅपी या एक्सपोर्ट ओवरस्टाॅक जैकेट मिल जाएगी। थोड़ा मोलभाव सीखकर जाएं, क्योंकि कुछ दुकानों परदाम आधे भी हो जाते हैं।
जनपथ मार्केट
स्टाइल और क्वालिटी दोनों चाहिए तो दिल्ली के जनपथ बाजार जाएं। जनपथ में आपको हैंड-मेड और बोहो स्टाइल विंटर वियर भी अच्छा खासा सस्ते में मिलता है। यहां वूलन कार्दिगन 200 से 300 रुपये में, शॉल व स्टॉल 100 से 250 रुपये में और वूलन कैप और ग्लव्स 50 से 100 रुपये मिल जाते हैं। यहां की क्वालिटी सरोजिनी मार्केट से थोड़ी बेहतर मानी जाती है।
करोल बाग
बजट में ब्रांडेड फील चाहिए तो करोल बाग जाएं। करोल बाग में कई हॉन्गकॉन्ग लेन और गली बाजार हैं जहां सर्दियों के कपड़े बेहद कम कीमत पर उपलब्ध हैं। यहां से आप पफर जैकेट 400 से 700 रुपये में, पुरुष और महिलाओं के स्वेटर 200 से 350 रुपये में, हुडी 200 से 300 रुपये में बिकते हैं। यहाँ कई दुकानें एक्सपोर्ट सरप्लस और ओवरस्टॉक प्रोडक्ट्स बेचती हैं।
लाजपत नगर मार्केट
दिल्ली का लाजपत नगर बाजार लड़कियों का फेवरेट विंटर स्पॉट है। लाजपत नगर में विंटर कलेक्शन बेहद स्टाइलिश माना जाता है। यहां से आप फैंसी स्वेटर या क्रॉप वूलन टॉप्स 250 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं। 100 से 150 रुपये में आपको शाॅल और दुपट्टे मिल जाएंगे। ओवरसाइज हुडी ट्रेंड में है जिसे आप 250 से 400 रुपये में आसानी से खरीद सकते हैं।स्टूडेंट्स यहां से बहुत खरीदारी करते हैं