सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   How to Make Bandhanwar from Real Flowers for Diwali Decoration Ideas Photos Images

How to Make Toran: इस दिवाली मां लक्ष्मी का स्वागत करें असली फूलों के तोरण से, घर पर आसान विधि से करें तैयार

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Mon, 20 Oct 2025 09:24 AM IST
विज्ञापन
सार

How to Make Bandhanwar from Real Flowers: आज देशभर में दिवाली मनाई जा रही है। ऐसे में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर पर ही फूलों का तोरण तैयार करें। 

How to Make Bandhanwar from Real Flowers for Diwali Decoration Ideas Photos Images
इस दिवाली मां लक्ष्मी का स्वागत करें असली फूलों के तोरण से - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

How to Make Bandhanwar from Real Flowers: आज देशभर में दिवाली की रौनक हर गली, हर घर में दिखाई दे रही है। दीपों का ये पर्व केवल रोशनी और मिठास का त्योहार नहीं, बल्कि घर की सफाई, सजावट और सकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करने का प्रतीक भी है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसका घर दिवाली पर सबसे सुंदर और पारंपरिक लगे। इसी के तहत असली फूलों से बंदनवार (तोरण) बनाना एक बेहद खूबसूरत परंपरा है।
Trending Videos


मान्यता है कि जिस घर में तोरण लगा होता है, वहां मां लक्ष्मी अवश्य ही पधारती हैं। हालांकि बाजार में कई तरह से सुंदर-सुंदर तोरण मिलते हैं, लेकिन बाजार में मिलने वाले कृत्रिम तोरण की तुलना में ताज़े फूलों से बनी बंदनवार अधिक शुभ और सुगंधित होती है। तो इस दिवाली, क्यों न आप अपने घर में मां लक्ष्मी का स्वागत प्राकृतिक सुगंध और रंगों से करें? आइए जानें फूलों से बंदनवार बनाने का सबसे आसान तरीका।
विज्ञापन
विज्ञापन


असली फूलों से बंदनवार बनाने का सामान
  •  गेंदे, गुलाब, मोगरा या बेला के ताज़े फूल
  • नारियल की पतली वाली रस्सी या मजबूत सूत
  • सुई, धागा
  •  पत्तियां (आम या अशोक)
  •  कैंची

विधि

तोरण बनाने के लिए सबसे पहले तो फूलों के डंठल काटें और हल्का पानी छिड़ककर ताज़ा बनाए रखें। ध्यान रखें कि ये फूल एकदम ताजे और साफ होने चाहिए। अब मजबूत धागे में सुई पिरोएं। अब अपने दरवाज़े की चौड़ाई नापें और उसी हिसाब से बंदनवार बनाएं। तोरण बनाने के लिए एक-एक फूल सुई में डालकर क्रम से पिरोते जाएं। बीच-बीच में पत्तियां भी जोड़ सकते हैं। आप चाहें तो फूलों को रंगों के अनुसार पैटर्न में पिरो सकते हैं (जैसे – पीला-सफेद-पीला)।

फूलों को पिरोते हुए पहले तो एक सीधी लाइन बनाएं और फिर छोटी छोटी कई सारी लाइन्स बनाएं। छोटी वाली लाइनों को सीधी वाली बड़ी लाइन के बीच में थोड़े-थोड़े अंतराल पर बांध दें। तैयार बंदनवार को दरवाजे पर कील या हुक से बांधें। अगर इसको लंबे समय तक तरोताजा रखना चाहते हैं तो फूलों को थोड़े गुलाबजल में भिगोकर रखने से वे ज़्यादा देर तक ताज़ा रहते हैं।

Also Read: Diwali 2025: 'मेरे-तुम्हारे, सबके लिए हैप्पी दिवाली..' प्रियजनों को इन संदेशों के साथ दें दिवाली की शुभकामनाएं
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed