Diwali Wishes Reply In Hindi: हर त्योहार की तरह दिवाली पर भी रिश्तेदारों, दोस्तों और सहकर्मियों से ढेरों शुभकामनाएं मिलती हैं। आमतौर पर लोग इनका जवाब “थैंक यू” या “सेम टू यू” जैसे पुराने और बोरिंग जवाबों से देते हैं, लेकिन अब वक्त है कुछ नया और दिल से कहने का। जब कोई आपको “हैप्पी दिवाली” कहता है, तो उसका जवाब भी उतना ही खास होना चाहिए।
{"_id":"68f5fb01c5d3be71e80af3fc","slug":"diwali-special-reply-for-wishes-happy-diwali-thank-you-message-in-hindi-with-images-2025-10-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Diwali Wishes Reply: दिवाली पर मिली शुभकामनाओं का दें दिल से जवाब, बस \"थैंक यू\" कहने का टाइम गया","category":{"title":"Relationship","title_hn":"रिलेशनशिप","slug":"relationship"}}
Diwali Wishes Reply: दिवाली पर मिली शुभकामनाओं का दें दिल से जवाब, बस "थैंक यू" कहने का टाइम गया
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 20 Oct 2025 04:54 PM IST
सार
Diwali Wishes Reply In Hindi: बोरिंग सा थैंक यू या सेम टू यू नहीं, इस बार अपनों को खास अंदाज में दिवाली बधाई का थैंक्यू बोलें। यहां उसके लिए कुछ संदेश दिए जा रहे हैं।
विज्ञापन

Diwali Wishes Reply
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos

दिवाली 2025
- फोटो : AI
1. आपका प्यार और दुआएं मिलीं, अब दिवाली और भी रौशन हो गई। धन्यवाद।
2. आपको भी ढेरों शुभकामनाएं, ये रोशनी आपके जीवन में नई उम्मीदें लाए।
3. आपका मैसेज पढ़कर दिल खुश हो गया। आपको भी एक शानदार दिवाली की बधाई।
2. आपको भी ढेरों शुभकामनाएं, ये रोशनी आपके जीवन में नई उम्मीदें लाए।
3. आपका मैसेज पढ़कर दिल खुश हो गया। आपको भी एक शानदार दिवाली की बधाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

दिवाली 2025
- फोटो : pexel
4. रिश्तों की मिठास बनाए रखने के लिए शुक्रिया, आपको भी मंगलमयी दिवाली।
5. दुआ है ये दिवाली आपके सपनों को रौशनी दे, धन्यवाद और शुभकामनाएं।
6. आपके शब्दों में जो मिठास है, वही इस त्योहार की असली खुशी है।
5. दुआ है ये दिवाली आपके सपनों को रौशनी दे, धन्यवाद और शुभकामनाएं।
6. आपके शब्दों में जो मिठास है, वही इस त्योहार की असली खुशी है।

दिवाली 2025
- फोटो : Adobe
7. शब्द कम हैं शुक्रिया कहने को, आपको भी ढेर सारा प्यार और रौशनी।
8. आपके जैसे अपनों के बिना त्योहार अधूरा लगता, दिल से शुक्रिया।
9. सिर्फ दिवाली ही नहीं, हर दिन आपके जीवन में उजाला हो – यही कामना है।
8. आपके जैसे अपनों के बिना त्योहार अधूरा लगता, दिल से शुक्रिया।
9. सिर्फ दिवाली ही नहीं, हर दिन आपके जीवन में उजाला हो – यही कामना है।
विज्ञापन

दिवाली 2025
- फोटो : Adobe
10. दिवाली का असली मतलब है अपनों का साथ, आपका मैसेज वही एहसास दिलाता है।
11. शुभकामनाओं का उजाला हमेशा बना रहे, आपको भी ढेरों प्रेम और प्रकाश।
12. रौशनी की तरह आपका प्यार भी जीवन में चमकता रहे – यही दुआ है।
11. शुभकामनाओं का उजाला हमेशा बना रहे, आपको भी ढेरों प्रेम और प्रकाश।
12. रौशनी की तरह आपका प्यार भी जीवन में चमकता रहे – यही दुआ है।