{"_id":"68f5b152036797c2780c17b7","slug":"diwali-2025-rangoli-ideas-five-easy-rangoli-designs-to-make-in-just-10-minutes-2025-10-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Five Easy Rangoli Designs: ऐसी फूलों की रंगोली जो घर लाएगी सुख-समृद्धि और शुभ ऊर्जा, 10 मिनट में करें तैयार","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"लाइफ स्टाइल","slug":"lifestyle"}}
Five Easy Rangoli Designs: ऐसी फूलों की रंगोली जो घर लाएगी सुख-समृद्धि और शुभ ऊर्जा, 10 मिनट में करें तैयार
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 20 Oct 2025 10:00 AM IST
सार
Five Easy Rangoli Designs to Make in Just 10 Minutes: दिवाली के कामों में अगर आपको रंगोली बनाने का समय नहीं मिल पा रहा है तो परेशान न हो, हम आपको पांच ऐसी रंगोली की डिजाइन दिखाएंगे, जिन्हें दस मिनट मं बनाया जा सकता है।
विज्ञापन
1 of 6
पांच ऐसी रंगोली, जो 10 मिनट में बन जाएंगी
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
Five Easy Rangoli Designs to Make in Just 10 Minutes: आज देशभर में दिवाली पूरे हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। हर घर में दीप, सजावट, मिठाइयां से मेहमानों का स्वागत हो रहा है। ऐसे में एक चीज जो इस पर्व को और भी खास बनाती है, वो है रंगोली। लेकिन अगर आप घर की सफाई, पकवान बनाने और पूजा की तैयारियों में व्यस्त हैं और रंगोली के लिए समय नहीं निकाल पा रहे, तो घबराइए नहीं।
हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसी रंगोली डिजाइंस, जिन्हें आप सिर्फ 10 मिनट में बना सकते हैं। ये डिजाइंस न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि बनाने में बेहद आसान भी हैं। इनसे आपका घर और भी आकर्षक दिखेगा और माता लक्ष्मी का स्वागत पारंपरिक तरीके से होगा।
खास बात तो ये है कि रंगोली की ये डिजाइन असली फूलों से बनी हैं। ऐसे मे आप तैयार होने के बाद भी इसे बना सकते हैं। इससे आपके कपड़े भी खराब नहीं होंगे। तो आइए जानें वो 5 आसान रंगोली डिज़ाइंस जो आपकी दिवाली की रौनक को दोगुना कर देंगी।
Trending Videos
2 of 6
पहली डिजाइन
- फोटो : instagram
पहली डिजाइन
सबसे पहले नजर डालते हैं इस पहली डिजाइन पर तो इस डिजाइन में आपको लाल, पीले और नारंगी रंग के फूलों की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ-साथ आम के पेड़ की ताजी हरी पत्तियों को भी लेकर रंगोली बनाना शुरू करें। इस डिजाइन के बीचों बीच एक बड़ा सा दीपक स्टैंड रखें। जब इसमें दीपक जलेगा तो आपकी रंगोली कमाल की लगेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
दूसरी डिजाइन
- फोटो : instagram
दूसरी डिजाइन
इस फूल की डिजाइन पहली वाली से एकदम अलग है। ऐसी डिजाइन में आपको लाल गुलाब पर फोकस करना है। इसके किनारे-किनारे पीले गेंदे के फूलों से बॉर्डर बनाएं। इस डिजाइन में जो पत्तियों का आकार बना है, उसमें बीच में दीपक रखें। चाहें तो इलेक्ट्रिक दीपक रख सकते हैं।
4 of 6
तीसरी डिजाइन
- फोटो : instagram
तीसरी डिजाइन
ये डिजाइन बेहद आसान है। इसमें आपको गेंदे के फूलों से स्वास्तिक बनाना है। इसके लिए बस गेंदे के फूलों से स्वास्तिक बनाएं और उसके बीच में गुलाब के फूल भर लें। स्वास्तिक में चारों तरफ जो बिंदी होती है, इसमें आप दीपक जलाकर रख सकते हैं। दीपक नहीं है तो अलग रंग का फूल रख दें।
विज्ञापन
5 of 6
चौथी डिजाइन
- फोटो : instagram
चौथी डिजाइन
दरवाजे के किनारे पर बनाने के लिए अगर आसान डिजाइन की तलाश है तो ये एक अच्छा विकल्प है। इस डिजाइन में फूलों की पत्तियों का इस्तेमाल करना है। किनारे एक पट्टी बनाकर फिर बीच में ऐसी गोलाकार डिजाइन फूलों की मदद से बनाएं। फिर इसके चारों तरफ दीपक जलाकर रखें।
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।