Diwali 2025 Puja Photos with Perfect Social Media Captions: दिवाली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि रौशनी, भक्ति और परिवार के साथ बिताए गए पलों का सेलिब्रेट करने का भी एक मौका है। इस दिन हर घर में मां लक्ष्मी का पूजन विधिवत किया जाता है, दीप जलाए जाते हैं। ऐसे में पूरा परिवार खूब अच्छे से तैयार होता है। इसलिए लोग इन खास पलों को कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।
{"_id":"68f5c77fa73d4118fc00a9f5","slug":"diwali-2025-puja-photos-with-perfect-social-media-captions-to-share-check-ideas-2025-10-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Social Media Captions For Diwali Photo: दिवाली पूजन की फोटो पोस्ट करनी है? ये रहे 20 बेस्ट सोशल मीडिया कैप्शन","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"लाइफ स्टाइल","slug":"lifestyle"}}
Social Media Captions For Diwali Photo: दिवाली पूजन की फोटो पोस्ट करनी है? ये रहे 20 बेस्ट सोशल मीडिया कैप्शन
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 20 Oct 2025 03:17 PM IST
सार
Diwali 2025 Puja Photos with Perfect Social Media Captions: दिवाली पूजा की तस्वीरों को साझा करने के लिए अगर आप कैप्शन की तलाश कर रहे हैं, तो यहां आपकी तलाश पूरी होगी। यहां इस लेख में हम आपको बेस्ट से बेस्ट कैप्शन देने जा रहे हैं।
विज्ञापन

दिवाली पूजन की फोटो पोस्ट करनी है? ये रहे 20 बेस्ट सोशल मीडिया कैप्शन
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos

दिवाली 2025
- फोटो : instagram
1. दीपों की रौशनी और मां लक्ष्मी की कृपा से जगमगाया हमारा आशियाना।
2. जहां भक्ति है, वहीं सच्ची दिवाली है।
3. इस बार घर की लक्ष्मी ने खुद पूजा की थाली सजाई।
4. रौशनी भी झुकी, जब मां लक्ष्मी का नाम लिया।
2. जहां भक्ति है, वहीं सच्ची दिवाली है।
3. इस बार घर की लक्ष्मी ने खुद पूजा की थाली सजाई।
4. रौशनी भी झुकी, जब मां लक्ष्मी का नाम लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

दिवाली 2025
- फोटो : instagram
5. दीप जले, मन खिले और घर में बसी मां लक्ष्मी की कृपा।
6. मिठाइयों से मीठा, इस साल का दिवाली पूजन।
7. ना आतिशबाज़ी, ना शोर... बस शांति और श्रद्धा से सजी हमारी दिवाली।
8. जब मां लक्ष्मी खुद घर पधारें, तो तस्वीरें कैसे न लें!
6. मिठाइयों से मीठा, इस साल का दिवाली पूजन।
7. ना आतिशबाज़ी, ना शोर... बस शांति और श्रद्धा से सजी हमारी दिवाली।
8. जब मां लक्ष्मी खुद घर पधारें, तो तस्वीरें कैसे न लें!

दिवाली 2025
- फोटो : Adobe stock
9. इस दिवाली घर के साथ-साथ दिल को सजाया है।
10. घर-आंगन महका है, जब दीपों की रौशनी से पूजा स्थल दमका है।
11. तस्वीर में नहीं... भावनाओं में बसी है इस दिवाली की रौनक।
12. पूजा की थाली, दीपों की माला और मन की श्रद्धा – यही है हमारी दिवाली।
विज्ञापन

दिवाली 2025
- फोटो : Adobe stock
13. हाथों में थाली, दिल में भक्ति, और कैमरे में ये खूबसूरत पल।
14. परिवार संग मनाई गई दिवाली सबसे शुभ और सुंदर होती है।
15. जब अपने साथ हों और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी – तो दिवाली पूरी होती है।
16. दीपावली का असली जादू तस्वीरों में नहीं, उन पलों में होता है।
14. परिवार संग मनाई गई दिवाली सबसे शुभ और सुंदर होती है।
15. जब अपने साथ हों और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी – तो दिवाली पूरी होती है।
16. दीपावली का असली जादू तस्वीरों में नहीं, उन पलों में होता है।