सब्सक्राइब करें

Social Media Captions For Diwali Photo: दिवाली पूजन की फोटो पोस्ट करनी है? ये रहे 20 बेस्ट सोशल मीडिया कैप्शन

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Mon, 20 Oct 2025 03:17 PM IST
सार

Diwali 2025 Puja Photos with Perfect Social Media Captions: दिवाली पूजा की तस्वीरों को साझा करने के लिए अगर आप कैप्शन की तलाश कर रहे हैं, तो यहां आपकी तलाश पूरी होगी। यहां इस लेख में हम आपको बेस्ट से बेस्ट कैप्शन देने जा रहे हैं।

विज्ञापन
Diwali 2025 Puja Photos with Perfect Social Media Captions to Share Check Ideas
दिवाली पूजन की फोटो पोस्ट करनी है? ये रहे 20 बेस्ट सोशल मीडिया कैप्शन - फोटो : अमर उजाला

Diwali 2025 Puja Photos with Perfect Social Media Captions: दिवाली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि रौशनी, भक्ति और परिवार के साथ बिताए गए पलों का सेलिब्रेट करने का भी एक मौका है। इस दिन हर घर में मां लक्ष्मी का पूजन विधिवत किया जाता है, दीप जलाए जाते हैं। ऐसे में पूरा परिवार खूब अच्छे से तैयार होता है। इसलिए लोग इन खास पलों को कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।



सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते समय सबसे बड़ी दिक्कत होती है कि उसके साथ कैप्शन क्या लिखें। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपके लिए लाए हैं खास दिवाली पूजा फोटो कैप्शन, जो आपकी तस्वीरों को सिर्फ एक तस्वीर नहीं, बल्कि यादगार एहसास बना देंगे। चाहे इंस्टाग्राम हो, व्हाट्सएप स्टेटस या फेसबुक पोस्ट, ये कैप्शन हर जगह आपकी दिवाली पोस्ट को सबसे अलग बना देंगे।

 

Trending Videos
Diwali 2025 Puja Photos with Perfect Social Media Captions to Share Check Ideas
दिवाली 2025 - फोटो : instagram
1. दीपों की रौशनी और मां लक्ष्मी की कृपा से जगमगाया हमारा आशियाना।

2. जहां भक्ति है, वहीं सच्ची दिवाली है।

3. इस बार घर की लक्ष्मी ने खुद पूजा की थाली सजाई।

4. रौशनी भी झुकी, जब मां लक्ष्मी का नाम लिया।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Diwali 2025 Puja Photos with Perfect Social Media Captions to Share Check Ideas
दिवाली 2025 - फोटो : instagram
5. दीप जले, मन खिले और घर में बसी मां लक्ष्मी की कृपा।

6. मिठाइयों से मीठा, इस साल का दिवाली पूजन।

7. ना आतिशबाज़ी, ना शोर... बस शांति और श्रद्धा से सजी हमारी दिवाली।

8. जब मां लक्ष्मी खुद घर पधारें, तो तस्वीरें कैसे न लें!
 
Diwali 2025 Puja Photos with Perfect Social Media Captions to Share Check Ideas
दिवाली 2025 - फोटो : Adobe stock

9. इस दिवाली घर के साथ-साथ दिल को सजाया है।

10. घर-आंगन महका है, जब दीपों की रौशनी से पूजा स्थल दमका है।

11. तस्वीर में नहीं... भावनाओं में बसी है इस दिवाली की रौनक।

12. पूजा की थाली, दीपों की माला और मन की श्रद्धा – यही है हमारी दिवाली।

 
विज्ञापन
Diwali 2025 Puja Photos with Perfect Social Media Captions to Share Check Ideas
दिवाली 2025 - फोटो : Adobe stock
13. हाथों में थाली, दिल में भक्ति, और कैमरे में ये खूबसूरत पल।

14. परिवार संग मनाई गई दिवाली सबसे शुभ और सुंदर होती है।

15. जब अपने साथ हों और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी – तो दिवाली पूरी होती है।

16. दीपावली का असली जादू तस्वीरों में नहीं, उन पलों में होता है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed