New Year Party: डीजे, लाइव सिंगर या सूफी नाइट? 31 दिसंबर को दिल्ली की इन जगहों पर करें काउंटडाउन
New Year Party in Delhi NCR: अगर आप दिल्ली में हैं तो नए साल पर पार्टी और काॅन्सर्ट में शामिल हो सकते हैं। यहां कुछ ऐसी जगहें हैं जहां न्यू ईयर पार्टी के लिए एंट्री फ्री है।
विस्तार
New Year Party in Delhi NCR : 31 दिसंबर की रात जब घड़ी में 12 बजने वाले होते हैं तो नए साल के स्वागत का काउंट डाउन शुरू हो जाता है। साल के स्वागत में लोग पार्टी करते हैं, नाचते गाते हैं और लजीज व्यंजनों का स्वाद लेते हैं। हर साल 31 दिसंबर की रात शहर में कई बड़े इवेंट का आयोजन होता है। कहीं लाइव काॅन्सर्ट तो कहीं डीजे नाइट पर लोग थिरकते नजर आते हैं। इस साल भी 31 दिसंबर 2025 को दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर भव्य नए ईयर पार्टी का आयोजन हो रहा है। इस दौरान कहीं रूफटाॅप पर शैंपेन खुलेंगी तो कहीं, टेक्नो बीट्स पर लोग थिरकेंगे, कहीं सूफी तो कहीं कव्वाली में डूबा सुकून महसूस किया जा सकेगा। अगर आप New Year 2026 को यादगार बनाना चाहते हैं, तो इस लेख में जानिए कि नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में कहां-कहां और कौन सी पार्टी का आयोजन हो रहा है।
फ्री एंट्री न्यू ईयर पार्टी
अगर आप ये सोच रहे हैं कि नए साल की पार्टी या इवेंट में शामिल होने के लिए आपकी जेब पर बोझ पड़ेगा तो आप गलत है। कई ऐसी जगहें हैं, जहां नए साल की पार्टी में शामिल होने के लिए कोई एंट्री फीस नहीं है। आइए जानते हैं दिल्ली एनसीआर की उन जगहों के बारे में जहां नए साल की पार्टी में मुफ्त में जा सकते हैं।
- दिल्ली के कनॉट प्लेस में 31 दिसंबर को नए साल का काउंट डाउन होगा। यहां फ्री स्ट्रीट सेलिब्रेशन और क्राउड व्हाइब पार्टी का लुत्फ इनर और आउटर सर्किल में उठा सकते हैं। कनाॅट प्लेस पर आयोजित हो रही न्यू ईयर पार्टा में एंट्री फ्री है।
- 31 दिसंबर 2025 की रात इंडिया गेट लॉन में India Gate New Year Evening पार्टी का आयोजन हो रहा है। यहां खूबसूरत लाइट्स के बीच वाॅक, पिकनिक मूड, विंटर वाइब का आनंद उठाने के लिए पहुंच सकते हैं। एंट्री एकदम मुफ्त है।
- गुरुग्राम के डीएलएफ साइबर हब में ओपन एरिया पार्टी का आयोजन हो रहा है। यहां म्यूजिक, पार्टी वाइब और फुल एनर्जी दिखेंगी। एन्ट्री फ्री है, हालांकि कैफे जाते हैं तो खर्च करना पड़ सकता है।
सेलेब्स स्पेशल नए साल की पार्टी
दिल्ली एनसीआर में कुछ ऐसे स्थान भी हैं जहां, आपको एंट्री के लिए कुछ पैसा खर्च करना पड़ सकता है लेकिन यहां का पार्टी फुल पैसा वसूल होगी। इन जगहों पर सेलेब्स, सिंगर और मशहूर डीजे की ताल पर आप थिरकेंगे। न्यू ईयर की पार्टी आप अपने पसंदीदा स्टार के साथ मना सकेंगे। दिल्ली एनसीआर के कुछ जगहों पर सेलेब्रिटीज परफोर्मेंस होने वाली है। आइए जानते हैं दिल्ली एनसीआर के सेलेब्स इवेंट, काॅन्सर्ट और डीजे नाइट के बारे में।
- दिल्ली में 31 दिसंबर को जस्सी गिल और बब्बल राय का लाइफ इवेंट शामिल है। ये दोनों पंजाबी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय नाम है।
- पंजाबी और हिंदी संगीत से जुड़ा एक बड़ा नाम जसबीर जस्सी का लाइव काॅन्सर्ट 31 दिसंबर को दिल्ली में हो रहा है। वह एक प्रसिद्ध भारतीय गायक, गीतकार और कलाकार हैं। उनके दिल ले गई कुड़ी गुजरात की, लौंग दा लश्कारा जैसे गानों पर लोग पार्टी में थिरकते हैं।
- मशहूर भारतीय गायिका और अभिनेत्री सुनंदा शर्मा की परफार्मेंस भी 31 दिसंबर की रात देख सकते हैं और उनके मशहूर गानों 'जानी तेरा ना', 'मम्मी नू पसंद' और 'तेरे नाल नचना' पर डांस मूव दिखा सकते हैं।
- नोएडा में हैं तो सूफी नाइट विज मजहर, बाॅलीवुड नाइट विद डीजे राहुल और गुरुग्राम में नूरान सिस्टर्स और जससी बी का इवेंट भी हो रहा है, जहां आप पास या टिकट के जरिए पहुंच सकते हैं।