सब्सक्राइब करें

Type-5 Diabetes: गरीबी और कुपोषण भी बन सकता डायबिटीज का कारण? जानिए क्या है ये नई टाइप-5 डायबिटीज

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Tue, 30 Dec 2025 02:22 PM IST
सार

  • टाइप-5 डायबिटीज को लेकर दुनियाभर में शायद ही कभी चर्चा होती हो, फिर भी विशेषज्ञों का मानना है कि यह 25 मिलियन (2.5 करोड़) लोगों को प्रभावित करती है।
  • इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन (आईडीएफ) ने वर्ल्ड डायबिटीज कांग्रेस 2025 में टाइप-5 डायबिटीज को आधिकारिक तौर पर मान्यता दे दी है।

विज्ञापन
International Diabetes Federation officially recognized  Type 5 Diabetes know its  Symptoms Causes Prevention
नए प्रकार का डायबिटीज टाइप-5 - फोटो : Amarujala.com

लाइफस्टाइल और खान-पान में गड़बड़ी ने जिन बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ा दिया है, डायबिटीज उनमें से एक है। भारत में तो ये बीमारी और भी विकराल रूप लेती जा रही है। हाल के वर्षों में जिस गति के साथ भारत में डायबिटीज के रोगी बढ़े हैं, इसे देखते हुए भारत को 'डायबिटीज कैपिटल' तक कहा जाने लगा है। तमाम मेडिकल रिपोर्ट्स और आर्टिकल्स के माध्यम से अब तक आप ये तो स्पष्ट तरीके से समझ ही चुके होंगे कि ये बीमारी उम्रदराज लोगों के साथ  अब बच्चों और युवाओं को भी चपेट में ले रही है। गड़बड़ जीवनशैली, जंक फूड के अधिक  सेवन, शारीरिक गतिविधियों की कमी और बढ़ती स्ट्रेस की समस्या को इसका प्रमुख कारण माना जाता है।



जब भी डायबिटीज का जिक्र होता है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में टाइप-2 डायबिटीज का ख्याल आता है। इसे लाइफस्टाइल डायबिटीज भी कहा जाता है। हालांकि इसके अलावा भी डायबिटीज की तरह की होती है जैसे टाइप 1 डायबिटीज, गर्भकालीन डायबिटीज और टाइप 1.5 डायबिटीज जिसे लाडा के नाम से भी जानते हैं।

अब डायबिटीज के इन चार प्रकारों के बाद अब एक नए टाइप के डायबिटीज को लेकर भी खूब चर्चा है, जिसे टाइप-5 डायबिटीज कहा जा रहा है। क्या आप इसके बारे में जानते हैं?

Trending Videos
International Diabetes Federation officially recognized  Type 5 Diabetes know its  Symptoms Causes Prevention
युवाओं में डायबिटीज के मामले - फोटो : Freepik.com

टाइप-5 डायबिटीज को मिली आधिकारिक मान्यता

दुनियाभर के तमाम विशेषज्ञ लंबे समय से डायबिटीज के इस सबसे कम चर्चित और उपेक्षित प्रकार- टाइप-5 डायबिटीज को औपचारिक रूप से मान्यता देने का आग्रह कर रहे थे। इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन (आईडीएफ) ने बैंकॉक, थाईलैंड आयोजित वर्ल्ड डायबिटीज कांग्रेस 2025 में टाइप-5 डायबिटीज को आधिकारिक तौर पर मान्यता दे दी है।

टाइप-5 डायबिटीज को लेकर दुनियाभर में शायद ही कभी चर्चा होती हो, फिर भी विशेषज्ञों का मानना है कि यह 25 मिलियन (2.5 करोड़) लोगों को प्रभावित करती है। खासकर कम और मध्यम आय वाले देशों में जहां मेडिकल केयर तक पहुंच सीमित है, वहां इसके मामले अधिक हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
International Diabetes Federation officially recognized  Type 5 Diabetes know its  Symptoms Causes Prevention
नए प्रकार की डायबिटीज - फोटो : Adobe Stock

1955 में हुई पहचान पर बहुत कम होती है इसकी चर्चा

इंग्लैंड स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर में डायबिटीज के शोधकर्ता क्रेग बील कहते हैं, किसी व्यक्ति को किस खास तरह की डायबिटीज है, यह समझना सही इलाज देने के लिए बहुत जरूरी है।

वर्षों से, अल्बर्ट आइंस्टीन कॉलेज ऑफ मेडिसिन की एंडोक्रिनोलॉजिस्ट मेरेडिथ हॉकिन्स टाइप-5 डायबिटीज को दुनियाभर में पहचान दिलाने की मांग कर रही थीं। हॉकिन्स कहती हैं, कुपोषण से जुड़ी डायबिटीज, टीबी से ज्यादा आम है लेकिन आधिकारिक नाम न होने की वजह से मरीजों का पता लगाने या असरदार इलाज ढूंढने की कोशिशों में रुकावट आ रही थी।

टाइप-5 डायबिटीज पर पहली बार साल 1955 में जमैका में चर्चा हुई थी, फिर कई वर्षों तक इसे भुला दिया गया। 1980 के दशक में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा इसे स्वीकार किए जाने के बाद भी, इसके डायग्नोसिस पर विवाद हुआ। लगभग सात दशकों से, वैज्ञानिक इस बात पर बहस कर रहे थे कि क्या टाइप 5 डायबिटीज सच में है। साल 1999 में, सबूतों की कमी के कारण डब्ल्यूएचओ ने इस क्लासिफिकेशन को वापस ले लिया। 

International Diabetes Federation officially recognized  Type 5 Diabetes know its  Symptoms Causes Prevention
डायबिटीज टाइप-5 के जोखिम - फोटो : Freepik.com

टाइप 5 डायबिटीज होने का कारण क्या है?

विशेषज्ञों की टीम का कहना है कि टाइप 5 डायबिटीज पोषक तत्वों की कमी के कारण होती है। पहले इसे कुपोषण से जुड़ी डायबिटीज मेलिटस (MRDM) के नाम से भी जाना जाता था, इस तरह की डायबिटीज को अक्सर, निदान के दौरान दूसरे टाइप की डायबिटीज समझ लिया जाता है।

ये नई बीमारी मुख्य रूप से उन किशोरों और युवाओं में देखी जा रही है जिनका वजन कम होता है या जिन्होंने बचपन में पर्याप्त पोषक तत्वों वाला आहार नहीं मिला होता है क्योंकि कुपोषण उनकी इंसुलिन स्रावित करने की क्षमता को प्रभावित करता है।

विज्ञापन
International Diabetes Federation officially recognized  Type 5 Diabetes know its  Symptoms Causes Prevention
टाइप-5 डायबिटीज की जानकारी - फोटो : Freepik

टाइप-5 डायबिटीज के लक्षण और बचाव

डॉक्टरों का कहना है कि टाइप 5 अपने आप में एक अलग स्थिति है। इस प्रकार के लोग अन्य प्रकार के डायबिटीज वालों के विपरीत इंसुलिन का उत्पादन कर सकते हैं और इसके प्रति प्रतिरोधी भी नहीं होते, लेकिन उनका अग्न्याशय अविकसित होता है और पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाता। गर्भ में कुपोषण या जिन लोगों के बचपन में लगातार कुपोषण की समस्या रही है उनमें इसका जोखिम अधिक देखा जाता है। 

टाइप 5 डायबिटीज के लक्षण भी दूसरे टाइप की डायबिटीज जैसे ही होते हैं जिसमें ज्यादा प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना, थकान, वजन कम होना, धुंधला दिखना, घाव देर से भरना शामिल है। लेकिन इसके साथ कुपोषण के लक्षण जैसे पतलापन, विकास में रुकावट, एनीमिया और बार-बार संक्रमण का भी खतरा हो सकता है।

विशेषज्ञों का सुझाव है कि टाइप 5 मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए, रोगियों को अपने आहार में प्रोटीन और जटिल कार्बोहाइड्रेट जैसे दालें, फलियां और अनाज, अधिक मात्रा में शामिल करने चाहिए। 



-------------
स्रोत
Type 5 diabetes

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed