New Year 2026 Funny Shayari: नया साल आते ही मोबाइल की स्क्रीन पर मैसेजों की बाढ़ आ जाती है। कहीं फनी शायरियां, कहीं हल्की-फुल्की शुभकामनाएं, तो कहीं हंसते-मुस्कुराते GIF। सोशल मीडिया पर एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देना अब ट्रेंड है, साथ ही दूर बैठे दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों के साथ जश्न मनाने का एक मौका है। शुभकामनाओं के साथ नए साल पर फनी शायरियां और हंसी- ठिठोली वाले संदेश इसलिए भी भेजे जाते हैं क्योंकि इंसान साल की शुरुआत बोझ के साथ नहीं, मुस्कान के साथ करना चाहता है।
New Year 2026 Funny Shayari: 'ए दोस्त! तू है कंजूस', नए साल की ये फनी शायरियां पढ़कर आ जाएगी हंसी
New Year 2026 Funny Shayari: नए साल पर दोस्तों और करीबियों को मजेदार शायरियां भेजकर सिर्फ शुभकामनाएं न दें, बल्कि उनके चेहरे पर मुस्कान भी ले आएं। यहां नए साल 2026 की फनी शायरियां दी जा रही हैं, जिन्हें पढ़कर हंसी रोकना मुश्किल हो सकता है।
---------------------
नए साल में दोस्ती वही पुरानी चाहिए,
बस उधार कम हो और पार्टी ज़्यादा चाहिए।
हैप्पी न्यू ईयर
----------------------------
--------------
नया साल है, दोस्त वही,
ग्रुप में गुड मॉर्निंग अब भी नहीं।
मीम्स वही, हंसी वही,
बस उम्र बढ़ी है, समझ अब भी नहीं।
हैप्पी न्यू ईयर
--------------------
-------------
1 जनवरी 2026 की सुबह यही दुआ है,
तुम नाराज कम रहो,
और मैं हर बार सही रहूं।
चाहे गलती मेरी ही क्यों न हो।
हैप्पी न्यू ईयर
---------------------
--------
नए साल की सुबह आई,
डायरी में लिस्ट बनाई।
सुबह उठना, योग करना,
जंक फूड से दूरी बनाना।
शाम हुई, ऑर्डर आया,
डायरी बोली, मुझे क्यों फंसाया?
हैप्पी न्यू ईयर
--------------