सब्सक्राइब करें

New Year 2026 Funny Shayari: 'ए दोस्त! तू है कंजूस', नए साल की ये फनी शायरियां पढ़कर आ जाएगी हंसी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 30 Dec 2025 01:40 PM IST
सार

New Year 2026 Funny Shayari: नए साल पर दोस्तों और करीबियों को मजेदार शायरियां भेजकर सिर्फ शुभकामनाएं न दें, बल्कि उनके चेहरे पर मुस्कान भी ले आएं। यहां नए साल 2026 की फनी शायरियां दी जा रही हैं, जिन्हें पढ़कर हंसी रोकना मुश्किल हो सकता है।

विज्ञापन
New Year 2026 Funny Shayari Download Laughter Viral Lines Naye Saal par Shayari
नए साल 2026 की फनी शायरियां - फोटो : Amar ujala

New Year 2026 Funny Shayari: नया साल आते ही मोबाइल की स्क्रीन पर मैसेजों की बाढ़ आ जाती है। कहीं फनी शायरियां, कहीं हल्की-फुल्की शुभकामनाएं, तो कहीं हंसते-मुस्कुराते GIF। सोशल मीडिया पर एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देना अब ट्रेंड है, साथ ही दूर बैठे दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों के साथ जश्न मनाने का एक मौका है। शुभकामनाओं के साथ नए साल पर फनी शायरियां और हंसी- ठिठोली वाले संदेश इसलिए भी भेजे जाते हैं क्योंकि इंसान साल की शुरुआत बोझ के साथ नहीं, मुस्कान के साथ करना चाहता है।



जब आप अपने दोस्त या करीबी को नए साल पर फनी मैसेज भेजते हैं तो कुछ पल के लिए ही सही, बीते साल की थकान, नाकामियां और परेशानियां पीछे छूट जाती हैं और चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है। एक मजेदार शायरी पढ़ते ही मन हल्का होता है और दिमाग में यह संदेश जाता है कि जीवन इतना भी गंभीर नहीं है। डिजिटल दौर में जहां बातचीत कम और स्क्रॉलिंग ज्यादा हो गई है, ऐसे मैसेज रिश्तों को दोबारा जोड़ने का काम करते हैं। जिन लोगों से पूरे साल बात नहीं हो पाती, उनसे भी एक हल्का-सा मैसेज दूरी मिटा देता है।

यहां नए साल 2026 के लिए फनी शायरियां दी जा रही हैं, जो आप यहां से काॅपी पेस्ट या डाउनलोड करके अपने दोस्त, प्रियजन को भेज सकते हैं, उन्हें उन्हें एहसास दिला सकते हैं कि आप उन्हें याद कर रहे हैं। यहां नए साल के मजेदार और दिल से निकले शब्द वाली शायरियां दी जा रही हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने करीबियों को हंसने पर मजबूर कर सकते हैं।

Trending Videos
New Year 2026 Funny Shayari Download Laughter Viral Lines Naye Saal par Shayari
नए साल 2026 की फनी शायरियां - फोटो : Amar Ujala

---------------------

नए साल में दोस्ती वही पुरानी चाहिए,
बस उधार कम हो और पार्टी ज़्यादा चाहिए।


हैप्पी न्यू ईयर

----------------------------

विज्ञापन
विज्ञापन
New Year 2026 Funny Shayari Download Laughter Viral Lines Naye Saal par Shayari
नए साल 2026 की फनी शायरियां - फोटो : Amar Ujala

 

--------------

नया साल है, दोस्त वही,
ग्रुप में गुड मॉर्निंग अब भी नहीं।
मीम्स वही, हंसी वही,
बस उम्र बढ़ी है, समझ अब भी नहीं।


हैप्पी न्यू ईयर

--------------------

New Year 2026 Funny Shayari Download Laughter Viral Lines Naye Saal par Shayari
नए साल 2026 की फनी शायरियां - फोटो : Amar Ujala

 

-------------

1 जनवरी 2026 की सुबह यही दुआ है,
तुम नाराज कम रहो,
और मैं हर बार सही रहूं।
चाहे गलती मेरी ही क्यों न हो।


हैप्पी न्यू ईयर

---------------------

विज्ञापन
New Year 2026 Funny Shayari Download Laughter Viral Lines Naye Saal par Shayari
नए साल 2026 की फनी शायरियां - फोटो : Amar Ujala

--------

नए साल की सुबह आई,
डायरी में लिस्ट बनाई।
सुबह उठना, योग करना,
जंक फूड से दूरी बनाना।
शाम हुई, ऑर्डर आया,
डायरी बोली, मुझे क्यों फंसाया?


हैप्पी न्यू ईयर

--------------

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed