सब्सक्राइब करें

Influenza Death: फ्लू ने ले ली 11 साल के बच्चे की जान, क्या मामूली सर्दी-जुकाम से भी हो सकती है मौत?

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Mon, 29 Dec 2025 07:32 PM IST
सार

  •  मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि 11 साल के बच्चे की की फ्लू संक्रमण से मौत हो गई है। एक हफ्ते पहले उसे इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था। 
  • तो क्या सामान्य सर्दी-जुकाम वाली ये बीमारी जानलेवा होती जा रही है?

विज्ञापन
11-year old boy died  due to severe flu complications know how influenza causes death
फ्लू संक्रमण के कारण बच्चे की मौत - फोटो : Adobe stock photos

मौसम बदलते ही सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार जैसी समस्याओं का आप भी शिकार जरूर हुए होंगे। आमतौर पर इसके लिए वायरल संक्रमण को जिम्मेदार माना जाता है, जो इंफ्लूएंजा वायरस के कारण फैलता है। इंफ्लूएंजा या फ्लू एक संक्रामक श्वसन रोग है, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ये संक्रमण काफी तेजी से बढ़ता है। अधिकतर मामलों में इंफ्लूएंजा 5 से 7 दिनों में बिना दवा के भी ठीक हो जाता है, हालांकि कुछ लोगों को दवाओं की जरूरत हो सकती है। कमजोर इम्युनिटी वाले लोग, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और पहले से क्रॉनिक बीमारियों के शिकार लोगों में ये समस्या लंबे समय तक बनी रह सकती है।



पर क्या सामान्य सर्दी-जुकाम वाली ये बीमारी जानलेवा भी हो सकती है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि 11 साल के बच्चे की फ्लू संक्रमण से मौत हो गई है। मामला अमेरिका के अलबामा शहर का है जहां फ्लू संक्रमण के शिकार बच्चे को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं होने लगीं जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि हाल के वर्षों में फ्लू वायरस में कुछ ऐसे म्यूटेशन नोटिस किए गए हैं जो इसकी गंभीरता काफी बढ़ाने वाले माने जाते हैं।

Trending Videos
11-year old boy died  due to severe flu complications know how influenza causes death
फ्लू के मामलों को लेकर अलर्ट - फोटो : Freepik.com

11 वर्षीय बच्चे की फ्लू संक्रमण से मौत

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 साल के जेस वॉटकिंस को एक हफ्ते पहले इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था। उसे फ्लू संक्रमण हुआ था, जिसके बाद उसे दौरे पड़ने लगे और एक समय तो उनकी सांसें भी रुकने लगी थीं। समय के साथ जेस की हालत और बिगड़ती गई। परिवार का कहना है कि उसके दिमाग में सूजन थी जो कम नहीं हो रही थी, जिससे ब्रेन तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रहा था। इन जटिलताओं के कारण जेस की मौत हो गई।

परिवार वालों का कहना है कि उसे पहले से कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। वह प्रीमेच्योर (समय से पहले पैदा हुआ बच्चा) जरूर था, लेकिन इसके अलावा उसे अन्य कोई दिक्कत नहीं थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
11-year old boy died  due to severe flu complications know how influenza causes death
फ्लू की समस्या के बारे में जानिए - फोटो : Freepik.com

फ्लू के मामलों में वृद्धि

हाल के महीनों पर नजर डालें तो पता चलता है कि अमेरिका-ब्रिटेन सहित कई देशों में फ्लू के मामलों में आश्चर्यजनक रूप से वृद्धि हुई है। अमर उजाला में प्रकाशित ईयर एंडर 2025 रिपोर्ट में हमने बताया कि साल 2025 में जिन बीमारियों ने सबसे ज्यादा परेशान किया, इंफ्लूएंजा का संक्रमण भी उनमें से एक था।

जापान और मलेशिया जैसे देशों में भी इस साल फ्ल का व्यापक प्रकोप देखा गया था। जापान में फ्लू संक्रमण के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए यहां सरकार ने 'महामारी' तक घोषित कर दिया था।

11-year old boy died  due to severe flu complications know how influenza causes death
फ्लू के नए वैरिएंट्स को लेकर चिंता - फोटो : Freepik.com

भारत में भी देखा गया था असर

फ्लू के कारण बढ़ती दिक्कतों के बारे मे स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा था, पिछले कुछ समय से फ्लू वायरस के व्यवहार और प्रकृति में कई प्रकार का परिवर्तन नोटिस किया जा रहा है जो इस तीव्र प्रकोप का प्रमुख कारण है।

भारत में भी म्यूटेटेड फ्लू का प्रकोप देखा गया है। राजधानी दिल्ली-एनसीआर में अगस्त-सितंबर में H3N2 वायरस के संक्रमण का प्रकोप देखा गया था। ये वायरस कितनी तेजी से बढ़ा इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि सर्वेक्षण में पाया गया कि दिल्ली-एनसीआर के लगभग 70% घरों में  एक या उससे अधिक लोग फ्लू/वायरल बुखार के लक्षणों का अनुभव कर रहे थे।



-------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed