Karwa Chauth 2024: उपवास खोलने के बाद महिलाएं न करें ये काम, वरना बिगड़ जाएगी सेहत
व्रत को खोलते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि इससे आपकी सेहत पर बुरा असर ना पड़े और आप बीमार पड़ने से बच सकें। चलिए जानते हैं कि आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
विस्तार
रूबी शुक्ला
Karva Chauth 2024 : आज देश भर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में इस व्रत का बहुत महत्व होता है। सुहागिन महिलाएं इस पर्व पर पति की लंबी उम्र की कामना से व्रत करती हैं। पूरा दिन निर्जला व्रत रखती हैं और फिर शाम के समय पूरी विधि-विधान से पूजा करती हैं। महिलाएं तब तक ये व्रत नहीं खोलतीं जब तक चांद के दर्शन न हो जाएं। चांद के निकलने के बाद ही महिलाएं अर्घ्य देकर, पहले चांद और फिर पति का चेहरा देखकर ये व्रत खोलती हैं।
करवा चौथ व्रत शुरू करने से पहले कहीं-कहीं सरगी खाने का रिवाज है, वो भी सुबह 4 बजे से पहले। लेकिन, कहीं-कहीं सरगी नहीं खाई जाती। ऐसे में इस व्रत शुरू करने से पहले भी महिलाएं ना तो कुछ खाती हैं और यहां तक की पानी भी नहीं पीती हैं। पूरा दिन भूखे-प्यासे रहने के बाद जब महिलाएं व्रत खोलती हैं तो दिन भर की भूख-प्यास के चलते अक्सर खाने-पीने में कुछ गड़बड़ कर बैठती हैं। ऐसे में व्रत को पूरा करने के बाद व्रत को खोलते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि इससे आपकी सेहत पर बुरा असर ना पड़े और आप बीमार पड़ने से बच सकें। चलिए जानते हैं कि आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
व्रत खोलते समय इन बातों का रखें ध्यान