सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Relationship ›   December Wedding Checklist Shaadi Complete Preparation Checklist You Must Follow

Wedding Checklist: बेटी की शादी दिसंबर में है तो अभी से करें ये तैयारियां, ताकि आखिरी वक्त में न हो हड़बड़ी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 29 Oct 2025 01:10 PM IST
सार

Wedding Checklist: दिसंबर में बेटी की शादी की तैयारी कर रहे हैं? जानिए जरूरी वेडिंग चेकलिस्ट, बजट, कपड़े, कैटरिंग और सजावट से जुड़े उपयोगी टिप्स।

विज्ञापन
December Wedding Checklist Shaadi Complete Preparation Checklist You Must Follow
शादी के लिए तैयारियों की लिस्ट - फोटो : Adobe
loader
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Wedding Checklist: बेटी की शादी हर माता-पिता के जीवन का सबसे बड़ा सपना होती है। वो दिन जब आंखें नम होती हैं, लेकिन दिल गर्व से भरा होता है। हर साल दिसंबर में शादी के मुहुर्त निकलते हैं और लाखों कपल  इस ठंडे मौसम में शाद के बंधन में बंध जाते हैं। अगर आपके बेटी या बेटे की शादी की तारीख दिसंबर में निकली है तो तैयारियों के लिए अब बहुत कम वक्त बचा है। मगर इस रौनक के बीच तैयारियों की लंबी लिस्ट अक्सर सिरदर्द बन जाती है। इसलिए अगर आपकी बेटी की शादी इस दिसंबर में है, तो अब समय है स्मार्ट प्लानिंग का। एक सुव्यवस्थित वेडिंग चेकलिस्ट आपकी तैयारी को आसान और तनावमुक्त बना सकती है। एक परफेक्ट वेडिंग वही होती है जहां तैयारियां सुव्यवस्थित हों और हर सदस्य खुशदिल हो। यह चेकलिस्ट आपकी दिसंबर वेडिंग को यादगार, खूबसूरत और तनाव-मुक्त बना देगी।

Trending Videos


तारीख़ और वेन्यू फाइनल करें

सबसे पहले शादी की तिथि और स्थान तय करें। शादी की तारीख और स्थान दो-तीन महीने पहले ही तय कर लेना चाहिए। दिसंबर शादी का सीजन होता है, ऐसे में बैंक्वेट हॉल, वेडिंग लॉन या रिजॉर्ट्स पहले से बुक हो जाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
  • वेन्यू विजिट कर लें।
  • गेस्ट कैपेसिटी देखें।
  • पार्किंग और डेकोर स्पेस का ध्यान रखें।


ब्राइडल शॉपिंग और ज्वेलरी सेलेक्शन

  • बेटी की शादी की सबसे बड़ी तैयारी होती है ब्राइडल लुक
  • शादी, मेहंदी और रिसेप्शन के कपड़े पहले से सिलेक्ट कर लें।
  • ज्वेलरी, फुटवियर और एक्सेसरीज़ को कपड़ों के अनुसार मैच करें।
  • एक ट्रायल सेशन ज़रूर लें ताकि ड्रेस में कोई कमी न रह जाए।


कैटरिंग और मेन्यू फाइनल करें

दिसंबर की शादी में खाना सबसे बड़ा आकर्षण होता है।

  • मौसम के अनुसार गर्म और स्वादिष्ट मेन्यू चुनें।
  • मिठाइयों और स्नैक्स का टेस्ट पहले से ट्रायल कर लें।
  • वेज और नॉनवेज दोनों सेक्शन को बैलेंस करें।


डेकोरेशन और थीम प्लानिंग 

दिसंबर में ओपन वेडिंग नाइट्स बेहद खूबसूरत लगती हैं।

  • थीम कलर तय करें। जैसे गोल्डन रेड, रॉयल ब्लू, या पेस्टल पिंक
  • फ्लोरल, लाइटिंग और स्टेज डेकोर की डिटेल फाइनल करें।
  • सर्द मौसम के लिए हीटर या ब्लोअर का इंतजाम रखें।


गेस्ट लिस्ट और इनविटेशन कार्ड

  • गेस्ट लिस्ट को फाइनल करें।
  • शादी के कार्ड या ई-इनविटेशन डिजाइन करें।
  • खास रिश्तेदारों को फोन कॉल से निमंत्रण देना न भूलें।


मेकअप आर्टिस्ट और फोटोग्राफर बुकिंग 

दिसंबर में प्रोफेशनल आर्टिस्ट्स की डिमांड ज्यादा होती है।

  • ट्रायल मेकअप सेशन कराएं।
  • फोटोग्राफर से शूट लोकेशन और एल्बम टाइप तय करें।


दहेज और गृहस्थी सामान की सूची तैयार करें 

बेटी के लिए जरूरी वस्त्र, किचन आइटम, फर्नीचर और अन्य गृहस्थी के सामान की सूची बनाएं।

  • लिस्ट के अनुसार पैकिंग शुरू करें।
  • सभी सामान का रिकॉर्ड नोटबुक में रखें।


गिफ्ट पैकिंग और रिटर्न गिफ्ट 

  • मेहमानों के लिए रिटर्न गिफ्ट तैयार रखें।
  • गिफ्ट पैकिंग कलरफुल और थीमैटिक रखें।
  • शादी वाले दिन गिफ्ट काउंटर का प्रबंधन तय करें।


बजट मैनेजमेंट और फाइनल पेमेंट्स (1 हफ्ते पहले)

  • सभी वेन्डर्स की एडवांस और फाइनल पेमेंट की डिटेल रखें।
  • कैश, UPI या बैंक ट्रांसफर की व्यवस्था पहले से तय कर लें।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed