सब्सक्राइब करें

Honeymoon Destinations: 2026 के टॉप 5 हनीमून डेस्टिनेशन, जिन्हें कपल सबसे ज्यादा बुक कर रहे हैं!

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 28 Nov 2025 11:29 AM IST
सार

Honeymoon Destinations 2026: यहां आपके लिए टाॅप ट्रेंडिंग हनीमून डेस्टिनेशन 2026 की पूरी लिस्ट दी गई है, कीमतों के साथ ताकि प्लानिंग आसान हो जाए।

विज्ञापन
Top Trending Honeymoon Destinations to Visit in 2026 with loved ones
कपल्स की पसंदीदा जगहें - फोटो : Amar Ujala

Honeymoon Destinations 2026: शादी के बाद हनीमून हर कपल के लिए सबसे खास और यादगार समय होता है। यही वजह है कि सही डेस्टिनेशन चुनना बेहद जरूरी है। हनीमून के लिए अधिकतर कपल्स ऐसी जगह का चयन करना चाहते हैं, जहां रोमांस, खूबसूरत नज़ारे, निजी पल और शानदार अनुभव सबकुछ एक साथ मिले।



इन कपल्स की इस वेडिंग सीजन में शादी हो रही है, उन्हें अभी से अपने लिए हनीमून डेस्टिनेशन का चुनाव कर लेना चाहिए। साथ ही 2026 के ट्रेडिंग हनीमून डेस्टिनेशन की बुकिंग करा लेनी चाहिए। इस लेख में आपको कपल्स के लिए दुनियाभर के बेस्ट हनीमून स्थलों के बारे में बताया जा रहा है, जो 2026 में सबसे ज्यादा पसंद किए जा सकते हैं।

साथ ही ये भी जाव लें कि किस स्थल पर कपल्स को कितना खर्च करना पड़ सकता है, कौन सा हनीमून डेस्टिनेशन पैकेज कितना बजट फ्रेंडली होगा। यहां आपके लिए Top Trending Honeymoon Destinations 2026 की पूरी लिस्ट दी गई है, कीमतों के साथ ताकि प्लानिंग आसान हो जाए।

Trending Videos
Top Trending Honeymoon Destinations to Visit in 2026 with loved ones
श्रीलंका - फोटो : AdobeStock

श्रीलंका

शांत बीचेस और खूबसूरत प्राकृतिक नजारों के बीच कपल्स रोमांटिक वक्त बिताना चाहते हैं तो श्रीलंका की यात्रा कर सकते हैं। श्रीलंका उन कपल्स के लिए परफ़ेक्ट है जो एक ही ट्रिप में बीच, जंगल, हिल स्टेशन और संस्कृति का मिश्रण चाहते हैं। यहां आप आकर्षण बेंटोटा और मिरिसा के रोमांटिक बीच, कैंडी की झीलें और मंदिर, एला के मनमोहक पर्वत और सफारी का अनुभव उठा सकते हैे। श्रीलंका हनीमून पैकेज पर लगभग 160000 प्रति कपल खर्च हो सकता है। साफ सुथरे बीच, बजट-फ्रेंडली होटल्स, आसान उड़ानें और वीजा ऑन अराइवल की सुविधा के साथ श्रीलंका हनीमून के लिए परफेक्ट कॉम्बो देता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Top Trending Honeymoon Destinations to Visit in 2026 with loved ones
मलेशिया - फोटो : Instagram

मलेशिया

मलेशिया में एडवेंचर और लग्ज़री का परफेक्ट मिश्रण मिलता है। मलेशिया हर साल कपल्स का फेवरेट विकल्प रहा है और 2026 में यह फिर ट्रेंड में है। मलेशिया में हनीमून पर जाना चाहते हैं तो पैकेज की कीमत लगभग 130000 रुपये प्रति कपल हो सकती है। मलेशिया में कुआलालंपुर की नाइटलाइफ को एन्जाॅय करने का मौका मिलता है। साथ ही आप पेट्रोनास टावर्स, लैंगकॉवी के रोमांटिक बीच, जेंटिंग हाइलैंड्स की कूल वादियं घूमने जा सकते हैं। यहां शाॅपिंग, खानपान और वॉटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। यह सबसे बजट-फ्रेंडली इंटरनेशनल हनीमून डेस्टिनेशन्स में से एक है।

Top Trending Honeymoon Destinations to Visit in 2026 with loved ones
वियतनाम - फोटो : instagram

वियतनाम

वियतनाम नेचर लवर्स का स्वर्ग है।साल 2026 में वियतनाम एशिया का सबसे तेजी से उभरता हुई हनीमून डेस्टिनेशन बन सकता है। एशिया के सबसे सुंदर और पाॅकेट फ्रेंडली रोमांटिक डेस्टिनेशन में शामिल होना चाहते हैं तो वियतनाम का चयन कर सकते हैं। वियतनाम हनीमून डेस्टिनेशन का खर्च लगभग 170000 रुपये प्रति कपल हो सकता है। यहां आने वाले कपल्स हा लॉन्ग बे में कैंडल-लाइट क्रूज पर जा सकते हैं। दा नांग और होई एन की रोमांटिक सड़कों पर घूमने जा सकते हैं। निन्ह बिन्ह की झील और पहाड़ों के शानदार दृश्य देख सकते हैं और प्रीमियम कॉफ़ी कल्चर को करीब से जान सकते हैं।

विज्ञापन
Top Trending Honeymoon Destinations to Visit in 2026 with loved ones
IRCTC Bali Tour Package - फोटो : Istock

बाली

बाली इंडोनेशिया का रोमांटिक पैराडाइज है। यह हनीमून पर जाने वाले कपल्स का हमेशा सा फेवरेट रहा है। यहां कल्चर, रोमांस और लग्जरी का परफेक्ट मिश्रण मिलता है। बाली को अपने हनीमून के लिए चुन रहे हैं तो यहां उबुद के निजी पूल विला में ठहरें। कुटा और सेमिनायक नाइटलाइफ़ का लुत्फ उठाएं। बाली के झरनों के पास रोमांस को बढ़ाएं। बीच पर सूर्यास्त का नजारा देखें और यहीं समुद्र तट पर रोमांटिक डिनर डेट का लुत्फ उठाएं। बाली जाने की योजना बना रहे हैं तो 170000 प्रति कपल पैकेज पर खर्च हो सकता है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed